All 12 Months Name In Hindi and English – सभी महीने का नाम

Rate this post

All 12 Months Name In Hindi and English मैं जानना हर एक इंसान को जरूरी है। शिक्षक से लेकर छात्र तक और जीवित हर व्यक्ति को साल के 12 Months Name In Hindi जरूर याद होना चाहिए। साथ ही उन महीनों में कितने दिन होते हैं? इसकी भी जानकारी हर एक आदमी को होना चाहिए। कई छोटे बच्चों के परीक्षाओं में भी यह सभी सवाल पूछे जाते हैं। और बचपन से ही हमें इन Months Name In Hindi को रटाया जाता है।

ताकि हम कभी भी इसे ना भूल पाए। हालांकि ना सिर्फ छोटे बच्चों के परीक्षा में यह सभी सवाल पूछे जाते हैं। बल्कि मैट्रिक और इंटर जैसे परीक्षाओं में भी महीनों के ऊपर कई मैथमेटिक्स के सवाल भी बनाने होते हैं। इसीलिए हमें हमेशा इन 12 Months Name In Hindi को याद रखना चाहिए।

Months Name in Hindi

हम सभी जानते हैं कि समय से बड़ा कोई बलवान नहीं है। इसीलिए हमेशा हम लोगों को दिन सप्ताह महीना और साल कि हमेशा जानकारी रखनी चाहिए। यह सभी चीजों से कभी कभी मौखिक सवाल भी पूछ दिए जाते हैं। इसीलिए हमें हमेशा इन सभी के लिए प्रिपेयर होना चाहिए।

आज हम आपको इस लेख में साल के उन 12 Months Name In Hindi  and English दोनों में यहां बताया जाएगा। इसके साथ ही आपको यहां पर हिंदू कैलेंडर के मुताबिक Months Name In Hindi भी आपको बताया जाएगा। इसके साथ ही कौन से महीने में कितने दिन होते हैं? ऐसे ऐसे सवालों के जवाब भी आपको इस लेख में मिलेगा।

यहां आपको कई सारे ऐसे सवाल जवाब देखने को मिलेंगे जो Months Name In Hindi से संबंधित होंगे। जो वह भी लोग हमसे यह सभी सवाल मौखिक रूप से पूछ सकते हैं। क्योंकि यह सभी सवाल एक तरह का सामान्य ज्ञान का सवाल कहलाता है। इन सभी सवालों को जानने से पहले हम अपने उन 12 Months Name In Hindi के बारे में जानते हैं।

12 Months Name In Hindi & English

Month Name In EnglishMonths Name In Hindi
Januaryजनवरी
Februaryफरवरी
Marchमार्च
Aprilअप्रैल
Mayमई
Juneजून
Julyजुलाई
Augustअगस्त
Septemberसितम्बर
Octoberअक्टूबर
Novemberनवम्बर
Decemberदिसम्बर

12 Hindu Months Name In Hindi according to Hindu Calender

S.No.Months Name In Hindi Months Name by Hindu Calendar
1stजनवरीचैत्र
2ndफरवरीवैशाख
3rdमार्चज्येष्ठ
4thअप्रैलआषाढ़
5thमईआषाढ़
6thजूनभाद्रपद
7thजुलाईआश्विन
8thअगस्तकार्तिक
9thसितम्बरमार्गशीर्ष
10thअक्टूबरपौष
11thनवम्बरमाघ
12thदिसम्बरफाल्गुन
एक बार इधर भी देख लो
➢ All 50+ Vegetables Name in Hindi & English – A to Z सब्जियों के नाम
➢ Facebook पर आसानी से Like कैसे बढ़ाएं?
➢ Instagram पर तुरंत Follower कैसे बढ़ाएं?
➢ 2023 Full Active Girls Whatsapp Group Link For Join
➢ Twitter पर Follower बढ़ाने का सबसे बेहतरीन तरीका|

Months Name In Hindi और उसके दिन की संख्या

Month Name In HindiNo. of Days in a Month
जनवरी31
फ़रवरी28/29
मार्च31
अप्रैल30
मई31
जून30
जुलाई31
अगस्त31
सितम्बर30
अक्टूबर31
नवम्बर30
दिसम्बर31

Hindu Calender Months Name In English

Months Name in EnglishHindu Months Name
मार्च– अप्रैलचैत्र
अप्रैल– मईवैशाख
मई– जूनज्येष्ठ
जून– जुलाईआषाढ़
जुलाई– अगस्तआषाढ़
अगस्त– सितम्बरभाद्रपद
सितम्बर– अक्टूबरआश्विन
अक्टूबर– नवम्बरकार्तिक
अक्टूबर– नवम्बरमार्गशीर्ष
अक्टूबर– नवम्बरपौष
दिसम्बर– जनवरीमाघ
जनवरी– फ़रवरीफाल्गुन

No. of Days in Month को याद करने का Shortcut तरीका।

No. of Days in Month remembering Shortcut tricks

Hindu Calendar के मुताबिक महीने का नाम और मानने वाले त्योहार

Months Name in hindi by Hindu Calendarतोहार
चैत्रगणेश संकट चतुर्थी, गुढी पड़वा, श्री राम नवमी, हनुमान जयंती
वैशाखगणेश चतुर्थी, परशुराम जयंती, बुद्ध पूर्णिमा
ज्येष्ठविंध्यवासनी पूजा, गंगा दशहरा, शिव राज्याभिषेक दिवस, वट पूर्णिमा
आषाढ़दक्षिणायन ,वर्षा ऋतू , आषाढ़ अमावस्या, खारग्रास सूर्यग्रहण,आषाढ़ी एकादशी, गुरु पूर्णिमा
आषाढ़नागपंचमी, श्रवण पूर्णिमा, रक्षाबंधन, हरियाली तीज
भाद्रपदजन्माष्टमी, गोपालाष्टमी, हरतालिका तृतीया, गौरी व्रत, अनंत चतुर्दशी, श्राद का आरम्भ
आश्विनआश्विन अमावस्या श्राद का समापन, घटस्थापना,दशहरा ,आश्विन पूर्णिमा ,बाल्मीकि जयंती,शरद पूर्णिमा
कार्तिकधनदर्योदशी ,नरक चतुर्दशी ,लक्ष्मी पूजा दीपावली, भाई दूज, गुरु नानक जयंती ,तुलसी विवाह
मार्गशीर्षश्रीदत्त जयंती
पौषलोहड़ी, मकर संक्रांति
माघमौनी अमावस्या, वसंत ऋतू प्रारम्भ
फाल्गुनमहाशिवरात्रि, होली, धुलेंडी

Season Time Duration of Months Name in Hindi

Season Name in HindiMonths Name in Hindi
वसंत ऋतुमार्च– अप्रैल
ग्रीष्म ऋतुमई– जून
वर्षा ऋतुजुलाई– अगस्त
शरद ऋतुसितम्बर– अक्टूबर- बिच नवम्बर
हेंमत ऋतुनवम्बर-दिसम्बर
शीत ऋतुजनवरी– फ़रवरी

अक्सर पूछा जाने वाला महीनों से सम्बंधित सवाले – और उसके जवाब

1 साल में कितने महीने होते हैं?

एक साल में कुल 12 महीने होते हैं।

एक लीप ईयर में कितने महीने होते हैं ?

एक लीप ईयर में भी कुल 12 महीने ही होते हैं। उसके साथ ही 1 दिन भी होता है। मतलब की एक लीप ईयर में 12 महीने 1 दिन होता है।

1 महीने में कितने सप्ताह होते हैं?

एक महीने में 4 सप्ताह होते है।

1 साल में कितने सप्ताह होते हैं?

1 साल में 52 सप्ताह होते हैं।

1 महीने में कितने घंटे होते हैं?

चुकी जैसा कि हम जानते हैं 1 दिन में 24 घंटे होते हैं। हिसाब से अगर हमें किसी महीने का घंटा निकालना है आपको 24 से उस महीने का दिन गुना कर देना है। जितना निष्कर्ष निकलकर आएगा। उस महीने का उतना घंटा होगा। अगर हम उदाहरण के तौर पर कैलकुलेशन करे. जनवरी का महीने का कुल घंटा 24×31 = 744 घंटे होंगे।

ऐसा कौन सा महीना है जिसमें 28 दिन होते हैं?

फरवरी एक ऐसा महीना है जो 28 दिन का होता है। और हर 4 साल बाद फरवरी में 29 दिन होता है।

1 साल में 31 दिन और 30 दिन वाले कितने महीने होते हैं?

1 साल में 31 दिन वाला 7 महीने होते हैं। वे हैं -जनवरी, मार्च, मई, जुलाई, अगस्त, अक्टूबर, और दिसंबर। और बाकी के महीने 30 दिन के होते हैं। फरवरी को छोड़कर। यानी कि 1 साल में 30 दिन वाला 4 महीने होते हैं। वे हैं- अप्रैल, जून, सितम्बर, और नवंबर , और फरवरी एक ऐसा महीना है। जो 28 या 29 दिन का होता है।

निष्कर्ष

अब तक हमने यहां पर आपको उन सभी 12 Months Name In Hindi से संबंधित हमने सारी जानकारी यहां शेयर करने का प्रयास किया है। इस लेख में आपको महीने और साल से संबंधित कई सारे महत्वपूर्ण सवाल और उसके जवाब भी आपको देखने को मिलेंगे। यह सभी सवाल जवाब आपको कहीं भी कभी भी कोई भी लोग पूछ सकता है।

यह सभी सवाल जवाब को पढ़ने से एक तरह से आपका सामान्य ज्ञान को बढ़ाता है। यह सभी सवाल हर किसी को याद होना चाहिए। यहां पर हमने 12 Months Name In Hindi and English Chart भी आपको प्रोवाइड किया है। ताकि आपको बार-बार इंटरनेट पर इससे संबंधित ढूंढना ना पड़े।

तो मुझे उम्मीद है कि अब यह लेख पढ़ने के बाद आपको कहीं और इन 12 Months Name In Hindi को पढ़ने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। अगर आपको यह पोस्ट पसंद आया हो। तो कृपया कर इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करें । ताकि वे लोग भी अपने बच्चों को आसानी से 12 Months Name In Hindi and English में सिखा सकें ।

Leave a Comment