1K Meaning & 1M Meaning in Hindi With Full Details In Easy Way

5/5 - (1 vote)

क्या आप भी Confuse हो जा रहे हैं। की 1k Meaning का मतलब क्या होता है। या फिर 1M Meaning in hindi मतलब नही पता। अक्सर Social Media इस्तेमाल करने वाले मेरे दोस्तों को ज्यादा Confusion हो जाता है। बहुत लोगो को 1K Means और 1M means के बारे में पता होगा। लेकिन बहुत से लोग जो नए-नए सोशलमेडिया Use करना शुरू किए हैं।

उन लोगो को थोड़ा Confusion हो जाता होगा। अगर आप यह लेख पढ़ रहें हैं। तो कहीं न कहीं आपको भी इसके बारे में पता नही होगा। और अगर आपको जानना है तो यहाँ इसके बारे में काफी बातें आपको बताऊंगा।

1K meaning in hindi

यहाँ हम आपको बताने वाले हैं कि 1k Meaning का मतलब क्या होता है? 1M का Meaning क्या होता है? क्यो सभी Socialmedia पर इस तरह के Number इस्तेमाल किये जाते हैं? 1K और 1M को Number में Convert कैसे करें? इसके साथ ही और भी काफी सारी जनकारी आपके साथ शेयर करूँगा।

1k Meaning in Hindi क्या होता है? 1k Means

आप मे से कभी ये गौर किया है Facebook, Instagram, और Youtube जैसे Socialmedia में हमेशा नंबर 1k, 2k में दिखता है। आपने कभी सोचा है ऐसा क्यों होता है? और आखिर में उस 1k Meaning क्या होता है। उसका मतलब क्या है।

Facebook, Youtube या कोई भी socialmedia में जब 900 से ज्यादा Likes या Comment या फिर Views,Follower ये सब बढ़ने लगते हैं। तो आपका K में और जब दस लाख से ज्यादा हो तो M में Show होना शुरू हो जाता है।

वैसे तो K का मतलब अलग अलग प्लेटफॉर्म में अलग अलग होता है। जैसे की Chemistry में K का मतलब दूसरा होता है। आज कल Facebook Chatting के समय भी बहुत से लोग K का उपयोग करते हैं। Physics में K का मतलब अलग होता है। Hindi में K का मतलब अलग होता है।

1k meaning in hindi

लेकिन जिसके बारे में आप K का मतलब जानना चाहते हैं। उसका मतलब भी कुछ और है। 

Socialmedia पर K का मतलब है-

  • K Means Thousand = हजार
  • 1K = 1 Thousand = 1000 = एक हजार

 अगर Facebook फ़ोटो पर 1k Likes दिखा रहा है इसका मतलब है कि उस Photo पर लगभग 1 हजार से ज्यादा Likes आ गये हैं।

  • 1k Means 1×1000 = 1000
  • 20K means = 20×1000 = 20000
  • 1000K = 1000×1000 = 1000000 = 1M
K Means in hindi

इस तरह से Socialmedia पर Counting किया जाता है। 

लेकिन अगर आपको Facebook या Youtube जैसे प्लेटफॉर्म पर अगर 1k दिखा रहा है। तो इसका मतलब ये नही की 1000 ही होगा। 1000 से ज्यादा भी हो सकता है।

यह सब हमेशा approx में दिखाते हैं। जैसे कि 1000 से ज्यादा और 1400 से कम हुए तो 1k दिखायेगा। अगर 1600 Views हुए तो 1.5K दिखायेगा। इसप्रकार यह data दिखाता है।

  • अगर 1K की Value 1000 है। तो फिर 2k Means = 2×1000= 2000 अगर हिंदी में बोला जाए तो दो हजार होगा।
  • ठीक उसी तरह अगर 1K की Value 1000 है। तो फिर 10k Means = 10×1000= 10,000 अगर हिंदी में बोला जाए तो दस हजार होगा।
  • Chemistry में K का मतलब Potassium होता है।
  • Physics में K का मतलब Kelvin होता है।
  • Math में K का मतलब Kilo (किलो) होता है।

1M Meaning क्या है? 1M Means in Hindi

जैसा कि मैंने ऊपर में बताया कि 1000K को हमलोग 1M बोल सकते हैं। 1M – 1Millions का short form है।

यह भी ज़रूर पढें:-

1 Million कितना होता है?

Computer में Whatsapp download कैसे करें?

अपने फ़ोन से Hindi को English में Translate कैसे करे?

Whatsapp में dark mode enable कैसे करे? Saving Mode Features

घर बैठे कोई भी online form कैसे भरे?

Iphone से android में data transfer कैसे करे?

Computer/laptop में kali linux कैसे install करे? Step by Step

यह शब्द आपने बहुत बार सुना होगा क्योंकि जब भी ब्रहमांड के सितारों की बात की जाती है। तो हमेशा वहाँ पर Millions का ही प्रयोग किया जाता है।

1M Meaning

अगर कही पर भी जैसे कि Facebook Video पर 1M Views दिखा रहा है मतलब की अबतक 10 लाख लोगों ने उस Video को देखा है। अगर Youtube Video पर 1M दिख रहा है। मतलब की 1 Millions से ज्यादा लोग अभी तक उस Video को देख चुके हैं।

  • M = Millions = लाख
  • 1M Means 10 Lakh

इतने बड़े बड़े अंको का गुना ज्यादा तर Calculator से ही किया जाता है। क्योंकि इनकी Number की Amount बहुत ज्यादा होता है। वैसे M का मतलब एक और चीज़ होता है और वो है Meter, जिसको हमलोग कपड़ा खरीदने के समय इस्तेमाल करते हैं।

लेकिन जब बात हो रही हो हो Socialmedia की तो वहाँ 1M Means 10 लाख ही समझा जाता है।

  • 1M = 1×1000000 = 1 Million
  • 10M = 10×1000000 = 10 Million
  • 1000M[(1k)M] = 1B = 1 Billion

जब कोई भी अंक 1अरब से पार(Cross) करने लगता है तो उसके बाद उसे Millions छोड़ कर Billions नाम दिया जाता है। जैसे कि मैंने ऊपर में 1000M वाला Example दिया।

Socialmedia में 1k और 1M में Number Show  क्यों करता है?

आप मे से बहुत से लोग Confuse होंगे कि आखिर सोशलमेडिया जैसे की facebook,Instagram और ज्यादा तर Youtube हमेशा Views, Like, Comment जैसे चीज़ों को 1K और 1M या फिर 1B में क्यों दिखाता है?

  • क्योकि अगर किसी का फोटो पर या video पर मान लेते है 20 हजार Views गया। तो आप सोच सकते हैं। कि 20 हजार को अगर Number में लिखेगा तो वह कितना ज्यादा Space लेगा। अगर उसी के जगह किसी Youtube Video पर 1M+ Views जाता है।(हालांकि यह Normal है) तो आप अंदाजा लगा सकते हैं। कितना ज्यादा Space वह ले लेगा। लेकिन Youtube में Adject Views Number देखने का System दिया गया है। वही आप उसके Likes को number में नही देख सकते हैं। वह या तो K में होगा या फिर M में।
  • आजकल लोग बहुत Fast हो गए हैं। सभी को जल्दी रहती है। ठीक इसीलिए Youtube या कोई भी Socialmedia Plateform शायद यही सोचकर ऐसा System किया होगा। ताकि लोग एक झटके में ही देख के समझ जाएं। और उन्हें उतना सारा 0 गिनने में समय न लगे।

1K Means और 1M Meaning को Number में कैसे बदले?

जैसा कि मैंने ऊपर में आपको बोला कि बड़े बड़े Digits वाले Number को लोग Calculator के द्वारा ही Calculate करते हैं। क्योंकि अगर हाथ से या Copy-Pen के द्वारा यह लिखित रूप से इसका Calculation किया गया तो इसमें काफी ज्यादा समय लग जायेगा।

इसलिए लोग चाहते है कि ज्यादा से ज्यादा समय बचत हो। लेकिन आजकल लोग Calculator का इस्तेमाल ज्यादा तर लोग नही करते हैं। क्योंकि जितने Function आज एक calculator में दिया जाता है।

वे सभी आज एक mobile में Features डाल दिया गया है। लेकिन इसके अलावा भी लोग Calculator कम और ऐसे कामो के लिए Converter ज्यादा इस्तेमाल करते हैं। क्योंकि Converter में आपको सिर्फ वो Number Type करना होता है। जिसको आपको Convert करना रहता है। और वो System जिसमे आपको Convert करना है।

Internet पर कई सारे Tools मौजूद है जिससे आप Million को Billion में Convert कर सकते हैं। Million को K की Value में जान सकते हैं। और Billion को Million या K में Convert कर सकते हैं।

ये हैं कुछ Online Tools जो आपको Convert करने में मदद करेगा।

FAQ on 1k Meaning in Hindi

ऊपर जितना भी आपको बताया गया आपके सवाल का जवाब है। लेकिन इसके अलावा भी लोग इसके Related Question Google पर Search कर रहें हैं। जो मैं इस FAQ के द्वारा Answer देने वाला हूँ।

K means
1k Meaning in Hindi

उम्मीद है 1k meaning का जवाब आपको अच्छे से मिल गया होगा। और अगर आपके भी इसके अलावा सवाल है तो FAQ के माध्यम से आपका भी जवाव मिल जाये।

1K Meaning in Hindi

इसका मतलब है 1000 अगर हिंदी में बोल जाए तो एक हजार होगा।

1K Meaning in Money

जैसा कि अगर आप गौर किये होंगे तो मैंने ऊपर में ही बोल दिया था कि k मतलब 1000 होता है। चाहे वह Socialmedia में हो या फिर पैसे में। 1k Means in Money मतलब एक हजार रुपया।

1K Meaning in Instagram

अब जैसा कि हम-आप सभी जानते है Instagram भी एक Socialmedia Plateform ही है। तो इसपर भी 1k meaning 1000 ही होगा।

1K Full Form

वैसे K का कोई Full form नही होता है। लेकिन कोई लोग K For Kelvin जानते हैं। तो कोई लोग K मतलब Thousand जानते हैं। तो कोई लोग K Stand For Potassium जानते हैं।

1K Meaning in Tamil

अब आप 1k Meaning को Hindi में पढ़े या English में या फिर Tamil में इन सभी मे 1K का मतलब 1000 ही होता है।

10K Means

जैसा कि मैंने बताया कि 1k Means 1000 तो फिर 10K Means 10,000 होगा।

1B Means

मैंने 1B के बारे में पहले ही बात कर चुके हैं। 1000Millions मतलब 1Billion होता है। मतलब की 1 अरब।

Conclusion

अब शायद आपको 1k Means की पूरी जानकारी हो गयी होगी। साथ ही 1M Means और 1B Means का मतलब भी पता चल गया होगा। उसके अलावा मैंने इससे संबंधित पूरी जानकारी देने का प्रयास किया है। ताकि आपको ज्यादा परेशान होने की ज़रूरत न पड़े।

मुझे उम्मीद है आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा। और आपको 1K Meaning की पूरी जानकारी हो गया होगा। अगर आर्टिकल अच्छा लगा हो तो अपने दोस्तों के साथ Facebook, Whatsapp पर शेयर जरूर करें। ताकि हमें मोटिवेशन मिले और इसी तरह अच्छे-अच्छे लेख आपके लिए लाते रहे।

2 thoughts on “1K Meaning & 1M Meaning in Hindi With Full Details In Easy Way”

Leave a Comment