Advice Duniya यहाँ आप Technology, Blogging,Earn money online,General Knowledge,Socialmedia Tips,Education से संबंधित लेख पढ़ सकते हैं।

  • Home
  • Blog
  • Technology
  • Social media Tips
  • Full Form

250+ Thought of the Day In Hindi - सुविचार हिंदी में

By: Gopal SinghCategory: MotivationalDate: December 10, 2022

Rate this post

Thought of the Day In Hindi - हम सभी को हर दिन मोटिवेशन की जरूरत पड़ती है। क्योंकि आज के समय में आम इंसान को जीने के लिए कोई ना कोई मोटिवेशन चाहिए ही होता है। क्योंकि आज का युग में अगर आपके पास मोटिवेशन नहीं होंगे। तो सक्सेसफुल होने में आपकी रूचि कम हो जाएगी। इसीलिए हमें हर दिन एक Thought of the Day In Hindi पढ़ने चाहिए। ताकि हमें हर दिन यह पता चलता रहे कि हमें अपने जीवन में सक्सेस की तरफ किस प्रकार बढ़ना है। क्योंकि जितने भी सुविचार या थॉट इन हिंदी को बतलाते हैं। वह सभी लोग पहले से ही सक्सेस होकर बैठे हुए होते हैं। इसीलिए लोग उनके विचारों को पढ़ना पसंद करते हैं। ताकि आम लोगों को पता चले की अमीर लोग किस प्रकार सक्सेस को हासिल करते हैं। इसीलिए आज हम यहां पर आपके लिए महान लोगों के कहे गए Thought of the Day In Hindi की पूरी लिस्ट लेकर आपके लिए हाजिर हुए हैं।

कोई भी इंसान बचपन से ही सक्सेसफुल नहीं होता है। वह कड़ी परिश्रम करने के बाद ही सक्सेस की ऊंचाइयों को प्राप्त करता है। और बाद में वह अपने विचारों को दूसरों के साथ शेयर करता है। जिसको हम उनके Thought of the Day बोल सकते हैं। वह इसीलिए अपने विचारों को दूसरों के सामने प्रकट करते हैं। ताकि आम लोग भी समझ पाए कि सक्सेस पाने के लिए किन रास्तों का उपयोग किया जाता है और आम लोग अपने जीवन में कभी ना हारे इसीलिए वह अपने विचारों को लोगों के साथ साझा करते हैं।

Thought of the day in hindi

ऐसे ही आज हम यहाँ पर Motivational Thought of the Day In Hindi, Life Thought of the Day In Hindi, educational Thought of the Day In Hindi, Today Thought of the Day In Hindi, Best Thought of the Day In Hindi से लेकर Thought of the Day मीनिंग इन हिंदी तक हर चीज आपको आज ही लेख में पता चलने वाला है। तो बिना किसी देरी के चलिए हम अपने Thought of the Day In Hindi यानी महत्वपूर्ण सुविचार की तरफ बढ़ते हैं।

यह भी ज़रूर पढ़े-

250+ Best Paheli In Hindi With Answers - मज़ेदार हिंदी में पहेलियाँ

Table of Contents

  • Best Thought of the Day In Hindi
  • Thought of the Day मीनिंग इन हिंदी
  • Motivation Thought of the Day In Hindi
  • Education Thought of the Day In Hindi
  • Some Best Photos of Thought of the Day In Hindi
  • Life Thought of the Day In Hindi
  • Today's Thought of the Day In Hindi
  • Faq on Thought of the Day In Hindi
  • इन Thought of the Day In Hindi को पढ़ने के बाद क्या करें?
  • क्या हम इन सभी विचारों को पढ़कर सच में अपने जीवन में सक्सेस पा सकते हैं?
  • यह सभी विचार कौन बनाता है?
  • अंतिम शब्द

Best Thought of the Day In Hindi

आप में वो सब कुछ है जो आप को आप बनाती है, तो खुद पर भरोसा करें और आगे बढ़ते रहें II

यदि आप किसी को छोटा देख रहें हो !
तो आप उसे दूर से देख रहें हो या फिर गुरुर से देख रहें हो !!

आत्मविश्वास सरीखा दूसरा मित्र नहीं, अर्थात आत्मविश्वास ही भावी उन्नति का मूल आधार है

जो आपको चाहिए वही आपको बताएगा कि आपको कोई नहीं चाहिए।"

सुकून का पहला जरिया मां होती है
और अंतिम जरिया हमसफ़र होता है..!

 हर सफलता की शुरुआत “मैं कर सकता हूँ” से होती है।

 वक़्त सबको मिलता है जिंदगी बदलने के लिये। पर जिंदगी दोबारा नहीं मिलती वक़्त बदलने के लिये।

जिसने जान लिया की मैं बुद्धिमान नहीं हूँ, उसके बुद्धिमान बनने की आशा की जा सकती है।

सफलता अक्सर उन्हीं लोगों के क़दम चूमती है !
     जिनमें लोगों का दिल जितने का हुनर हो !!

एक मिनट में जिंदगी नहीं बदलती। पर एक मिनट सोच कर लिया हुआ फैसला, पूरी जिंदगी बदल देता है।

किसी के मरने के बाद मिलने वाला कोई भी धन ईमानदारी से ज्यादा मूल्यवान नहीं है

दौलत तो विरासत में भी मिल सकती है। लेकिन पहचान अपने दम पर बनानी पड़ती है।

जो काम जितनी ही महेनत, लगन और श्रद्धा से किया जाएगा, उतना ही श्रेष्ठ होगा

दुनिया में किसी के लिए भी अपने आप को ना झुकाएं।"

जो तुरंत किये जाने वाले कार्य को देर से करता है !
     वह बेवकूफ कहलाता है !!

ढूंढना है तो परवाह करने वाले को ढूंढिए !
     इस्तेमाल करने वाले तो खुद ही आपको ढूंढ़ लेंगे !!

आलोचनाओं से डरने वाले कभी भी सफल नहीं बन सकते।"]

भय से ही दुःख आते हैं, भय से ही मृत्यु होती है और भय से ही बुराइयाँ उत्पन्न होती हैं।

जिंदगी के पांच स्टेशन
जिनसे होकर जिंदगी गुजरती है..
जन्म बचपन जवानी बुढ़ापा और मृत्यु..!!

स मनुष्य की ताकत का कोई मुकाबला नहीं कर सकता। जिसके पास सब्र की ताकत है।

अच्छी बात हो या बुरी बात
बहुत दिनों तक छुपती नहीं..!!

किसी चीज का जूनून ही आपको उस काम में महारत हासिल कराती है।

Thought of the Day मीनिंग इन हिंदी

Google Translate के मुताबिक Thought of the Day का वैसे तो मतलब होता है आजचा सुविचार लेकिन जब लाइफ में Thought of the Day In Hindi का मतलब होता है कि वैसे शब्द या वैसे विचार जो आपके जीवन से नकारात्मक विचारों को दूर करके पॉजिटिव एनर्जी आपके जीवन में लाता है। जिससे आपके सक्सेस होने की चांसेस को बढ़ाता है। Thought of the Day पढ़ने के बाद आपको असल में पता चलता है कि जल्दी सक्सेस हासिल कैसे कर सकते हैं। और अपने जीवन में किस प्रकार से अपने जीवन को और भी बेहतर बना सकते हैं।

Motivation Thought of the Day In Hindi

किसी के काम करने का Action ही आपके अंदर Motivation लाता है I
जित और हार आपकी सोच पर निर्भर करती हैं,
मान लो तो हार होगी और ठान लो तो जित होगी.
दयालु बनो कमजोर नहीं, ज्ञानी बनो अहंकारी नहीं।
आप सफलता तब तक नहीं प्राप्त कर सकते जबतक
आप में असफल होने का साहस न हो…!!
जितने वाले कुछ अलग चीज़े नहीं करते !
बस वो चीज़ो को अलग तरीके से करते हैं !!
कोशिश करने वालों के लिए कुछ भी असंभव नहीं है।
जहाँ तक तुम देख सकते हो जाओ; जब आप वहां पहुंचेंगे,तो आप आगे देख पाएंगे।
खुद को इतना कमजोर मत होने दो,
की तुम्हे किसी के एहसान की जरुरत हो.
जो किसी के Fan है उनका कभी कोई Fan नहीं बनता I"
"शायद ये चेहरा मेरा नहीं है लेकिन कुछ चेहरे देखकर मुझे मेरा चेहरा बदलने का मन करता है I"
Success की सबसे खास बात है की, वो मेहनत करने वालों पर फ़िदा हो जाती है I
बस हिम्मत रखो जीवन की शुरुआत कहीं से भी की जा सकती है।
बड़ी मंजिल के राहगीर छोटे दिल नहीं रखते..!
जिंदगी में आप कितनी बार हारे
ये कोई मायने नहीं रखता,
क्यूंकि आप जीतने के लिए पैदा हुए हैं!
कभी कभी किसी की जुनून को देख कर अपने आप में भी जुनून आ जाता है I
लोग चाहते हैं कि आप बेहतर करें, लेकिन वो
कभी नहीं चाहते कि आप उनसे बेहतर करें…!!
हर वक़्त जीतने का जज्बा होना चाहिए, क्यूंकि किस्मत बदले न बदले पर समय ज़रूर बदलता है।
कोई भी महान व्यक्ति अवसरों की कमी
के बारे में शिकायत नहीं करता…!!
जब रास्तों पर चलते चलते मंजिल का ख्याल ना आये तो आप सही रास्ते पर है I"
अगर आप Failure को Attention नहीं देंगे तो आपको कभी भी Success नहीं मिलेगी I

Education Thought of the Day In Hindi

शिक्षा से ज्यादा मूल्यवान कोई चीज नही होता है इसे केवल परिश्रम के द्वारा ही पाया जा सकता हैं.


शिक्षा की जड़ें कड़वी होती हैं, मगर फल मीठा होता है।"


शिक्षा भविष्य के लिए पासपोर्ट है, 

लेकिन उन लोगों के लिए जो आज इसकी तैयारी करते हैं !!


भूतकाल से सीखते हुए वर्तमान में जीएं और भविष्य की आशा करना ही शिक्षा है


सीखने के लियी जूनून पैदा कीजिये, 

अगर आप ऐसा करते हैं तो आपको जीवन में आगे बढ़ने से कोई नहीं रोक सकता है !!


एक बेहतरीन किताब 100 अच्छे दोस्त के बराबर है, लेकिन एक सर्वश्रेष्ठ दोस्त पुस्तकालय के बराबर है।


एक शिक्षित व्यक्ति वो है जिसने जान लिया है कि सूचना लगभग हमेशा ही अधूरी, अक्सर गलत, भटकाने वाली,"


शिक्षा सबसे शक्तिशाली हथियार है, 

जिसे आप दुनियां को बदलने के लिए उपयोग कर सकते हो !!


शिक्षा केवल जीवन की तैयारी नहीं है, 

बल्कि शिक्षा ख़ुद ही एक जीवन है !!


दुनिया की प्रगति शिक्षा पर लगभग पूरी तरह निर्भर करती है।


सीखने के लियी जूनून पैदा कीजिये, 

अगर आप ऐसा करते हैं तो आपको जीवन में आगे बढ़ने से कोई नहीं रोक सकता है !!


शिक्षा में बड़ी ताकत होती हैं आपके जीवन के सारे दुखो को ख़त्म करने का सामर्थ्य होता हैं.


एक हज़ार मील सफलता की यात्रा की शुरुआत भी एक कदम से ही होती है।“


फलता की सामग्री में शिक्षा मुख्य तत्व हैं.


“आज पढ़ने वाला कल का लीडर होगा।”


कर्तव्यों का बोध कराती,
अधिकारों का ज्ञान…
शिक्षा से ही मिल सकता हैं,
सर्वोपरि सम्मान…!!


ज्ञान ही शक्ति हैं, जानकारी स्वतंत्रता है, 

प्रत्येक परिवार और समाज में शिक्षा प्रगति का आधार है !!


शिक्षा अपने आप को या अपने आत्मविश्वास को खोए बिना लगभग कुछ भी सुनने की क्षमता है।.


शिक्षा जीवन में सफलता की कुंजी है,
और शिक्षक अपने छात्रों के जीवन पर
स्थायी प्रभाव डालते हैं
जिससे वह अपने जीवन में सफल होते हैं…!!


कड़ी मेहनत के लिए कोई विकल्प नहीं है।“ –

Some Best Photos of Thought of the Day In Hindi

thought of the day in hindi for students
thought of the day meaning in hindi
thought of the day in hindi and english

Life Thought of the Day In Hindi

सुकून का पहला जरिया मां होती है
और अंतिम जरिया हमसफ़र होता है..!!
आप में वो सब कुछ है जो आप को आप बनाती है, तो खुद पर भरोसा करें और आगे बढ़ते रहें II 
गलती ही एकमात्र तरीका है जिससे पता चलता है की आप मेहनती है।"
लड़ाई जितनी कठिन होती है, जीत उतनी ही प्रभावशाली होती है।
आलोचनाओं से डरने वाले कभी भी सफल नहीं बन सकते।"
. अगर आपको लोगों के दिलो पर राज करना है !
     तो चेहरे पर मुस्कुराहट और ज़बान में मिठास का
     होना बहुत ज़रूरी है !!
सपने देखने हैं तो नींद जरूरी है
सपने सच करने हैं
तो नींद से जागना जरूरी है..!!
बदन है मिट्टी का और सांसे सारी उधार है
गुरुर करूं तो किस बात का
हम सभी जिंदगी के किराएदार हैं..!!
 गुरुर के नशे में डूबा हुआ इंसान !
     शराब के नशे भी ज़्यादा देर में होश में आता है !!
ब ने एक अनूठा हीरा बनाया है हम सभी को, लेकिन जो तरासने की प्रक्रिया से गुजरता है खाली वही चमकता है।

Today's Thought of the Day In Hindi

अपना व्यक्तित्व ऐसा बनाओ कि पाने
वाले को तुम्हारी कदर हो
और खोने वाले को अफसोस..!!


जिंदगी और भरोसा दोनों एक समान है
एक बार चला गया तो
वापस नहीं आता..!!


जिसमें बुध्दि नहीं हाई, उसको बिना सींग का पशु समझना चाहिए।


वक़्त सबको मिलता है ज़िन्दगी बदलने के लिए !
लेकिन ज़िन्दगी दुबारा नहीं मिलती वक़्त बदलने के लिए !!


"सच्चे इंसान गलती कर सकते है पर किसी के साथ गलत नहीं कर सकते।


वफाऐ खून में होती हैं साहब
वरना इंसान तो सब मिट्टी के होते हैं..!!


लफ्ज़ ही होते हैं इंसान का आईना, शक्ल का क्या !
     वो तो उम्र और हालात के साथ अक्सर बदल जाती
     है !!


जिसमें बुध्दि नहीं है उसको शास्त्र से क्या लाभ? जैसे नेत्रहीन मनुष्य के लिए दर्पण बेकार है।


हार मानने से कई बेहतर है, लड़ना और मर जाना।"


इंसान को घमंड अपने स्वभाव पर
करना चाहिए अच्छे समय पर नहीं !


थोड़ा पढ़ना, अधिक सोचना; कम बोलना, अधिक सुनना-यह बुद्धिमान बनने के उपाय हैं।


हम क्या हैं वो सिर्फ हम ही जानते हैं !
लोग सिर्फ हमारे बारे में अंदाज़ा लगा सकतें हैं !!

Faq on Thought of the Day In Hindi

इन Thought of the Day In Hindi को पढ़ने के बाद क्या करें?

यह सही शु विचारों को सिर्फ पढ़ने से आपके जीवन में कुछ बदलाव नहीं होंगे। जब तक आप इन विचारों को पढ़ने के साथ-साथ आप इसे अपने जीवन में फॉलो नहीं करेंगे। तब तक यह सभी विचार आपके लिए सिर्फ शब्दों के समान होंगे। जब आपको अपने जीवन में आगे बढ़ना है। तब आपको इन विचारों को पढ़ने के साथ-साथ इन्हें अपने जीवन में उतारना भी होगा।

क्या हम इन सभी विचारों को पढ़कर सच में अपने जीवन में सक्सेस पा सकते हैं?

जी हां, अगर आप इन विचारों को अपने जीवन में पूरी तरह से फॉलो करते हैं। तो आपके सक्सेस के बीच की दूरियां बहुत कम हो जाएगी। क्योंकि यह सभी विचार वही लोग शेयर करते हैं। जो अपने जीवन में पहले से ही सक्सेस की ऊंचाइयों को छुए हुए रहते हैं।

यह सभी विचार कौन बनाता है?

जो लोग जीवन में काफी बुद्धिमान कोमा या फिर काफी सक्सेसफुल लोग हो जाते हैं। वैसे लोग अपने विचारों को जब लोगों के साथ शेयर करते हैं । तब वह एक प्रकार का Thought of the Day बन जाता है।

अंतिम शब्द

मेरा मानना है कि हर एक स्टूडेंट को हर दिन एक पॉजिटिव सुविचार यानी Thought of the Day In Hindi पढ़ना चाहिए। ताकि उन्हें लाइफ में सक्सेस की तरफ कैसे भरना है? इसकी जानकारी उन्हें विचारों के द्वारा पता चलता रहे। क्योंकि यह सभी विचार आपको किसी किताब में नहीं मिलने वाले हैं। जो आपको बता सके कि लाइफ में कैसे सक्सेस पाना है। यह सभी चीजें आपको यही इंटरनेट पर ही मिलेंगे।

इसीलिए अभी ही इस पेज को बुकमार्क जरूर कर लें। ताकि आप हर दिन यहां से एक Thought of the Day In Hindi पढ़ सकें। और साथ ही उस विचार को अपने जीवन में पालन कर सकें। क्योंकि सिर्फ विचारों को पढ़ने से कुछ नहीं होता है। जब तक आप उसे पालन ना करें। मुझे उम्मीद है कि यह पोस्ट आप सभी को पसंद आएगा। कृपया कर इस पोस्ट को सोशल मीडिया पर शेयर करना बिल्कुल ना भूलें। ताकि आपके शेयर के माध्यम से यह पोस्ट और भी दूसरे लोगों तक पहुंच सके।

शेयर करें
  • Facebook
  • Twitter
  • Pin It
  • Email
  • LinkedIn
  • WhatsApp
« Previous Full Gayatri mantra in Hindi Lyrics & Pdf Download - सम्पूर्ण गायत्री मंत्र
Next » 150+ Best & Cool Facebook Vip Bio - (2022 Trending Fb bio)

Author : Gopal Singh

नमस्कार,मैं Gopal Singh इस ब्लॉग का Founder आप सभी का Adviceduniya पर स्वागत करता हूँ। मैं एक Indian ब्लॉगर हूँ। और यहाँ पर आपके लिए टेक्नोलॉजी,ब्लॉगिंग,ऑनलाइन पैसा कमाना,हैकिंग और वो सभी प्रकार के आर्टिकल हिंदी में शेयर करता हूँ। जो आज के डिजिटल लोगों का जानना बहुत ज़रूरी है।

Reader Interactions

Comment(0)

Comment करें

अपनी प्रतिक्रिया दें। Cancel reply

Related Article

  • successful insan kaise bane
    अपने जीवन में Successful इंसान कैसे बने? 5+ Awesome Tips

Primary Sidebar

close button

Recent Posts

  • 300+ Sundar Ladkiyon Ki Photo | गांव की सुंदर लड़की की फ़ोटो
  • 3100+ Attitude 🔥 & Famous 😎 Instagram Bio For Boys {2023 Top Trending Insta Bio Collection}
  • 12th के बाद क्या करें? 2023 में 12वी के बाद क्या करना चाहिए? Experienced Advice
  • All You Should Know About Buying a Cricket Helmet
  • Overview of the Mostbet app in Bangladesh
  • 2023 में कोई भी New Released Movies Download कैसे करे? Top Trending Method
  • 2023 Fastest WordPress Hosting List to Get Better Google Ranking
  • सिर्फ 5 मिनट में फ्री Online Pan Card कैसे बनाये? (Instant Pan Card)
  • 2 मिनट में किसी भी Sim का Call details कैसे निकाले?😱 (2023 Top Secret Tricks)
  • 1700+ Famous Whatsapp Bio For Girls & Boys 😱{2023 Top Collections}

Categories

  • Advice
  • Banking
  • Blogging
  • Computer Tips
  • Earn money
  • Education
  • Facebook Tips
  • Facebook Tricks
  • Full Form
  • Game
  • General knowledge
  • Hacking Tips
  • Health tips
  • In Hindi
  • Instagram Tricks
  • Insurance
  • Jio Phone Tricks
  • kaise banaye
  • Loan
  • Magic Tips
  • Mobile Tips
  • Motivational
  • Movies Site
  • Names
  • Network
  • Online Earning
  • Social media Tips
  • Technology
  • Tips&Tricks
  • Twitter Tips&Tricks
  • Uncategorized
  • Whatsapp Status
  • Whatsapp tricks
  • Wordpress
  • Youtube

Footer

About AdviceDuniya

Adviceduniya.com एक ऐसा हिंदी ब्लॉग है, जहाँ पर आपको हिंदी में Phone Reviews, App Reviews, Software Reviews,से जुडी जानकारियां आपको Detail में मिलती हैं.

Contact Us

हमसे बात करने के लिए हमारे निचे दिए हुए E-Mail पर अपना मैसेज भेजे - [email protected]

हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें

DMCA.com Protection Status Copyright © 2020–2023 About Us Contact UsPrivacy policySitemapGo On Top