Best Business idea in hindi - यह एक ऐसा टॉपिक है, जिसके ऊपर हर इंसान अपनी लाइफ में एक न एक बार जरूर सोचता है,क्योंकि हम सबको पता है कि हमे ज़िन्दगी जीने के लिए पैसो की जरूरत पड़ती है, और पैसे कमाने के लिए हमको कोई ना कोई काम करना पड़ता है। कुछ लोग मेहनत मजदूरी करते है, तो कुछ लोग business करके पैसे कमाते है। आज हम Small Business idea in Hindi के विषय पर बात करने वाले है , जिससे कि आप कम से कम पैसो में अपना व्यवसाय सुरु कर सकते है।
भारत मे ग्रामीण इलाकों में लोग कर्षि पर निर्भर रहते है,ओर कर्षि कर के साथ साथ दूध का business करके अच्छा खासा पैसा कमा रहे है। लेकिन अगर हम शहरी इलाकों या बड़े बड़े महानगरों की बात करे तो उनमें ज़्यादातर लोग 8 से 10 हज़ार रुपये की नोकरी करते है।
लेकिन बढ़ती हुई मंहगाई में 10 हज़ार को नोकरी कब तक करेगे, इससे अच्छा होगा ही हम कोई खुद अपना ऐसे new business idea पर काम करना सुरु कर देना चाहिए , जिससे कि भविष्य में हमे ज़्यादा लाभ प्राप्त हो सके। इसके लिए आप सही business idea in hindi के ऊपर रिसर्च करके काम सुरु कर सकते हो।
आज की पोस्ट में हम आपको 30 ऐसे business idea के बारे में बताने वाले है जो सिर्फ 10 हज़ार से लेकर 1 लाख रुपये में सुरु हो जाते है। इसमें new business idea in hindi ओर online business idea in hindi के दोनों विषय पर जनकारिं प्राप्त कर सकते है।
2023 में Middle class के लिए Top Business Ideas
हमे किसी भी व्यवसाय (Business in hindi) को सुरु करने से पहले business को अच्छे से समझना जरूरी होता है। क्योंकि एक business को सुरु करने से उसके अर्थ,(business meaning in hindi बिज़नेस की परिभाषा आदि के बारे में पूरी जानकारी होना जरूरी है।
बिज़नेस को हिंदी भाषा मे व्यवसाय कहते है, व्यवसाय का मतलब किसी भी प्रकार कार्य करने के लिए लोगो का समूह बनाकर कार्य करना होता है। इसमें पैसे लगाने वाले व्यक्ति उधमी कहलाता है। व्यवसाय करने वाला व्यक्ति लोगो का समूह बनाकर उनसे कार्य करवाता है और उससे होने वाली बचत ओर नुकशान का खुद जिमेदार होते है।
2023 में शुरू करने के लिए Best Business idea in Hindi - जिससे ज़्यादा मुनाफा प्राप्त कर सकते हो।
इसमे online business idea ओर new business idea दोनों के बारे में बताया जा रहा है। क्योंकि भारत डिजिटल हो रहा हैं, तो ऐसे में online business करने के तरीके भी बढ़ रहे है। ऑनलाइन business के लिए आप Invoice बनाने के लिए Zintego का उपयोग कर सकते हैं।
1. Mobile Shop Business (मोबाइल दुकान)
आज स्कूल में पढ़ने वाले बच्चे के पास भी मोबाइल फ़ोन आसानी से मिल जाता है, क्योंकि भारत भी अब technology के मामले में अन्य देशों से आगे आ गया है। ऐसे में mobile phone ki dukan खोलना एक अच्छा सौदा हो सकता है। हालांकि आपको इस business को करने के लिए 4 से 5 लाख रुपये की जरूरत पड़ेगी।
अगर आपके पास इतने पैसे है तो आप इस बिज़नेस को सुरु कर सकते है। सरकार की एक रिपोर्ट के अनुसार साल 2023 में 25 करोड मोबाइल सेल होने का अनुमान लगाया गया है। ऐसे में अगर आप mobile budiness idea पर सही तरीके से काम करोगे।
तो रोजाना 5 हज़ार से 10 हज़ार रुपये तक आसानी से कमा सकते हो। इस business पर लोग कम ध्यान दे पाते है, क्योंकि यह New business idea in hindi की श्रेणी में आता है।
इसके साथ ही आप mobile फ़ोन रिपेयर करने का काम भी सुरु कर सकते है, हर रोज हज़ारो लोगो के mobile फ़ोन की touch ओर display टूट जाती है। जिसको बदलवाने के लिए 3 से 4 हज़ार रुपये का खर्चा आता है।
मोबाइल फ़ोन की रिपेयर करने में ज़्यादा समय भी नही लगता है। यह business idea in hindi का सबसे अच्छा idea साबित हो सकता है और आप अपना व्यवसाय सुरु कर सकते हो।
2. किराने की दुकान कैसे खोले? (General Store Business idea in Hindi)
किराने की दुकान हर जगह देखी जा सकती है। हमे खाने के लिए , नहाने के लिए, ओर हमारी दैनिक जीवन के काम मे आने वाली सभी वस्तुओं की जरूरत पड़ती है।
ऐसे में किराने की दुकान खोलने एक अच्छा business हो सकता है। किराने की दुकान को जनरल स्टोर के नाम से भी जाना जाता है। इस business को महिलाएं और पुरुष दोनों ही कर सकते है, क्योंकि इसमें ज़्यादा मेहनत का काम नही होता है ।
आपको गावो में किराने की दुकान बहूत ज़्यादा देखने को मिलती है ,क्योंकि ग्रामीण छेत्र में लोगो के लिए पैसे कमाने का सबसे आसान तरीका होता है , क्योंकि यह Small business idea की श्रेणी में आता है।
इस बिज़नेस को स्टार्ट करने के लिए कम से कम 50 हज़ार रुपये होना जरूरी होता है। ओर यह आराम से बैठे रहकर बिज़नेस करने का सबसे बढ़िया तरीका हो सकता है।
मोटर साईकल रिपेयर बिज़नेस - Bike Repair Business Idea in hindi
इस व्यवसाय को करने के लिए आपके पास पैसे नही हुनर की जरूरत होती है। अगर आपको साईकल , बाइक आदि सुधारने का शोख है , तो आप इस business idea के ऊपर काम कर सकते है। भारत मे गावो ओर शहरों के सभी लोगो के पाश मोटर साईकल देखने को मिलती है। ऐसे में हर रोज हज़ारो लाखो मोटर साईकल खराब होती रहती है।
इस बिज़नेस को आप 30 हज़ार से 40 हज़ार रुपये की कम कीमत से सुरु कर सकते, क्योंकि यह Small business ideas in hindi की श्रेणी में ही आता है,जिसको कम रुपयों से स्टार्ट कर सकते है।
इस व्यवसाय को आप ग्रामीण ओर शहरी किसी भी इलाके में कर सकते है। इसमें आपको bike की service, bike के इंजन को सुधारने, बाइक को धोने का काम आने चाहिए । इस व्यवसाय की मदद से आप हर महीने 30 हज़ार से लेकर 60 हज़ार रुपये तक कि आमदनी कर सकते है ओर business idea in hindi की खोज को खत्म कर सकते है।
सब्जी की दूकान Vegetable Shop business in hindi -
अगर आपका बजट बिल्कुल कम है या फिर आप छोटा व्यवसाय (small business idea) करने की सोच रहे हो, तो सब्जी की दुकान खोलने काफी फायदेमंद हो सकता है। हमे सोने से पहले ओर उठने के बाद हर रोज खाने की जरूरत पड़ती है, ओर सब्जी खाने का एक महत्वपूर्ण आहार है, जिससे हमारे शरीर को विटामिन प्राप्त होता है। यह business idea in hindi का सबसे अच्छा व्यवसाय का विषय है । इसको आप सिर्फ 5000 रुपये से कम में सुरु कर सकते है।
सब्जी की दुकान खोलने के लिए आपके पास चार पहियों वाला ठेला होना जरूरी है। मंडियों से सस्ती सब्जियां खरीदने के बाद आपको गाव ओर शहरों में भीड़ भाड़ वाली जगहों पर ठेला लगाना है, जिससे कि हमारी सब्जी ज़्यादा से ज़्यादा बिक सके ,ओर हम अच्छा मुनाफा कमा सके।
3. Morning breakfast business idea in hindi (सुबह के नाश्ते की दुकान कैसे कमाये?)
आप इस business idea पर सर्फ 5000 रुपये से काम सुरु कर सकते है। और इससे महीने में 30 हज़ार रुपये तक आसानी से कमाया जा सकता है। आज बदलती ज़िन्दगी में हर व्यक्ति को सुबह नाश्ते की जरूरत होती है। office में काम करने वाले व्यक्ति दोपहर में खाना खाते है, इसलिए इन्हें सुबह नाश्ते की जरूरत होती है।
यह लोग ज़्यादातर घर के बाहर ही नास्ता करते है, इसलिए आपको भीड़ भाड़ वाले इलाके में नास्ते की दुकान ओपन करनी चाहिए और अपने business idea in hindi के सपने को पूरा करके खुद का बिज़नेस कर सकते है।
अगर आपका बजट कम है, तो आप सुरु में पोहे के नास्ते की दुकान, कचोरी समोसे की दुकान, पेटीज, आदि का व्यवसाय कर सकते है। इस व्यवसाय को ठेले के माध्यम से भी किया जा सकता है , क्योंकि ज़्यादातर लोग पोहे के ठेले ही लगाते है। इससे आपका महीने भर में 30 हज़ार से भी ज़्यादा रुपये कमा सकते है।
4. Computer Institute business Idea in hindi के बारे में जानकारी -
अगर आप स्टूडेंट हो तो आप इस business idea के बारे में अच्छे से जानते होंगे। सरकारी नोकरियो ओर प्राइवेट नोकरियो दोनों में काम करने के लिए computer course करना जरूरी बन गया है। ऐसे में आज लाखो करोड़ो स्टूडेंट रेलवे,एसएससी,बैंक आदि की एग्जाम देते है, तो उनसे कंप्यूटर कोर्स का सर्टिफिकेट मांगा जाता है। अब ऐसे में हम computer inditute का business करके अच्छे खासे पैसे कमा सकते है।
पहले यह व्यवसाय शहरों में ज़्यादा चलता था ,क्योंकि ग्रामीण लोग कर्षि का व्यवसाय करते थे। आज के वक़्त गावो में भी computer संस्थान खोलकर अच्छे पैसे कमाए जा सकते है। इस व्यवसाय को करने के लिए आपके पास कम से कम एक लाख रुपये का होना जरूरी है।
आप किसी स्कूल या कॉलेज के पास भी कंप्यूटर संस्थान खोल सकते है ,क्योंकि इन जगहों पर ज़्यादा स्टूडेंट के एडमिशन लेने के चांस बने हुए रहते है। यह business idea in hindi का अच्छा विकल्प हो सकता है।
5. चाय की दुकान - (Tea Shop Best Business idea in hindi)
अगर हम सबसे अच्छे small business idea in hindi के बारे में बात करे , तो चाय की दुकान को सबसे ज़्यादा महत्व दिया जाता है। आप महज पाच हज़ार रुपये की सुरुआत करके चाय बनाने के बिज़नेस को सुरु कर सकते है। इस व्यवसाय से आप हर महीने 20 से 30 हज़ार रुपये की कमाई कर सकते हो।
आप किसी अस्पताल, कोचिंग क्लासेज, स्कूल, कॉलेज, सरकारी कार्योलयों के पास चाय की दुकान खोल सकते हो,क्योंकि यहां पर आपकी चाय के ज़्यादा बिकने की सम्भावना बनी हुई रहती है। अगर आप भी business in hindi के बारे में तलास कर रहे है, तो यह कम रुपयों में सुरु होने वाला सबसे अच्छा business ideaमाना जाता है।
यह भी ज़रूर पढ़े- |
---|
➢ 55+ Best Paisa kamane Wala App (कमाये लाखो रुपया हर महीने) |
➢ मोबाइल से Online paise kaise kamaye? 17+ famous Method |
घर बैठे कमाने के लिए Online Business idea in Hindi
कुछ लोगो को अपने आसपास के एरिया में काम करना पसंद होताहै,क्योंकि भागदौड़ भरी ज़िंदगी मे इंसान परेशान हो जाता है, और वह अपने आसपास के एरिया में काम ढूंढने की कोसिस करते है। कुछ लोग गूगल पर online business idea in hindi लिखकर सर्च करते रहते है। अगर आप भी उनमें से एक हो तो यहां पर आप सभी online business idea के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हो।
1. Blogging
क्या आप घर बैठकर ऑनलाइन पैसे कमाना चाहते हो, तो यह आपके लिय सबसे अच्छा विकल्प है । इसमें आपको एक ब्लॉग ओर वेबसाइट बनाना होता है। वेबसाइट बनाने के बाद गूगल एडसेंस के एड्स वेबसाइट पर लगाकर आसानी से पैसे कमाए जा सकते है। अगर आपको वेबसाइट बनाना नही आता है, तो आप हमारी पोस्ट blog kaise banaye पढ़कर आसानी से सिख सकते हो।
2. Youtube video making
आप youtube पर वीडियो बनाने का बिज़नेस करके भी अच्छा पैसा कमा सकते हो। इस business को बिना किसी investment के द्वारा सुरु किया जा सकता है। youtube video बनाकर पैसे कमाने के लिए आपको अपने चैनल पर 4000 घंटे का वाच टाइम ओर 1000 सब्सक्राइबर को पूरा करना होता है। जब आपका चैनल मोनेटाइज हो जाता है , तो आप घर बैठे इस व्यवसाय को कर सकते है।
3. Ebook selling
अगर आप स्टूडेंट है या फिर आप ब्लॉगिंग करते है , तो आपने कभी न कभी E-book खरीदी होगी। अगर आपको लिखने का शोख है, तो आप घर बैठे इस business को कर सकते है। इसमे आपको किसी भी विषय पर अच्छी-अच्छी E-book लिखकर उन्हें ऑनलाइन बेचना होता है।
आप अपने youtube channel या फिर blog की मदद से ebook को सेल कर सकते हो और पैसे कमा सकते है। अभी के समय मे E-बुक लिखने के काम को new business idea in hindi के अंतर्गत माना जाता है।
2023 में कम पैसे में शुरू करने के लिए Small Business idea in Hindi
पोस्ट में आपको सभी अच्छे Business idea in hindi के बारे में बताया गया है। लेकिन अगर आपका बजट बहूत कम है तो निराश होने की कोई बात नही है, यहां पर हम आपको एक टेबल के माध्यम से 10 से 20 हज़ार रुपये में सुरु होने वाले बिज़नेस के बारे में बताया जा रहा है। आप हमारे द्वारा बराए गए किसी भी business idea पर 10 हज़ार से 20 हज़ार रुपये में काम सुरु कर सकते है और अच्छे पैसे कमा सकते है।
Event Management business |
(सोशल मीडिया सर्विस) Social Media Service |
Health Club business idea in hindi |
Stationery Shop Business idea in hindi |
Electronic product Repair Shop |
Freelancer business |
Popcorn making Business idea |
साबुन का बिज़नस-Soap Making Business |
पापड़ का व्यवसाय -Papad Making Business |
Masala Business idea in hindi – |
Home Tiffin Service business – टिफ़िन बनाने का व्यवसाय |
पौधों का बिज़नेस - Nursery Business idea |
जूते-चप्पल की बनाने की दुकान का व्यवसाय |
कागज के लिफाफे का व्यापार |
मोमबत्ती बनाना का व्यवसाय -Candle Making Business idea in hindi |
निष्कर्ष
इस पोस्ट में हमने आपको व्यवसाय (Business idea in hindi) के विषय के बारे में बताया है। किसी भी व्यवसाय को करने के लिए व्यवसाय के मॉडल, परिभाषा ( business in hindi) को समझना बहूत जरूरी है, तभी आप इससे ज़्यादा लाभ प्राप्त कर सकते है।
अगर आप भी अपना खुद का बिज़नेस करना चाहते हो और व्यवसाय करने से संबंधित कोई सवाल है , तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते है। हम आपकी सहायता करने की पूरी कोसिस करेंगे।
Comment(0)