Advice Duniya यहाँ आप Technology, Blogging,Earn money online,General Knowledge,Socialmedia Tips,Education से संबंधित लेख पढ़ सकते हैं।

  • Home
  • Blog
  • Technology
  • Social media Tips
  • Full Form

घर बैठे Online Car या Bike का insurance कैसे करे?

By: Gopal SinghCategory: InsuranceDate: April 3, 2022

3/5 - (2 votes)

Online Car या bike insurance kaise kare?-हमारे देश मे हर लोग गाड़ियां खरीद रहे है।या हो सकता है आप भी कोर car/bike खरीदे होंगे।और ऐसे में आपको car/bike का insurance करवाना होगा तो आप इस पोस्ट की माध्यम से आप घर बैठे online अपने गाडी का insurance कर सकतेहै बिल्कुल आसानी से।

gadi ka insurance kaise kare
Bike का insurance कैसे करे

तो नमस्कार,दोस्तो आप सभी का बहुत-बहुत स्वगात है हमारे "Adviceduniya" के इस महत्वपूर्ण आर्टिकल में।आज इस आर्टिकल के माध्यम से जानेंगे।घर बैठे Car/bike का insurance kaise kare? बिल्कुल ही सरल तरीके से आसान भाषा मे।

बहुत से लोग गाड़ी जैसे कि कार/बाइक इत्यादि ये सब खरीद लेते है लेकिन कोई कोई लोग insurance नही करवाते।जिससे उन्हें उनका नुकसान बाद में भुगतना पड़ता है।लेकिन आजकल जो लोग नए गाड़ी ले रहे है उन में से बहुत लोग insurance ले लेते है।

बहुत से लोग ये सोचते है कि insurance होता क्या है?ये गाड़ी के लिए क्यो लेते है।तो मैं 2 शब्दो मे उनको समझा देता हूं।

Table of Contents

  • Insurance क्या होता है? Insurnace in Hindi
  • Car या Bike का insurance कैसे करे?
  • Online Bike का insurance करने का तरीका।
  • Now Follow These Steps:-
  • घर बैठे ही Car का insurance कैसे करे?
  • Car insurance करने वाली Website
  • Now Follows These Steps:-
  • frequantly Ask Queation
  • व्हाट इस थर्ड पार्टी इन्शुरन्स
  • मोटरसाइकल का बिमा कितना रुपया का होता है
  • Conclusion

Insurance क्या होता है? Insurnace in Hindi

जब भी हम कोई कार या बाइक खरीदते है या कोई भी गाड़ी खरीदते है।और हम सभी जानते है की इन सब चीज़ों का price बहुत ज्यादा होता है।और बहुत सी insurance कंपनी होती है।जो लोगो को यह फीचर्स provide करती है।कि आप उनके यह से अपने गाड़ी के लिए insurance करवाये।उसके बाद आपका गाड़ी को कुछ भी होता है ।

कहने का मतलब है आपका गाड़ी चोरी हो जाती है या accident हो जा है या गाड़ी खराब हो जाता है।

तो ऐसे में वह insurance कंपनी आपको अपने गाड़ी के पैसा वापस कर देता है।यही फायदा होते है अपने गाड़ी का insurance करवाने का।इसके बारे में हम अगले article में विस्तार से जानेंगे।पहले इसके बारे में जान लेते है कि घर बैठे Car/bike का insurance कैसे करे?

Car या Bike का insurance कैसे करे?

आजकल के इस दौड़ भरी दुनिया मे हर कोई चाहता है कि वह कम समय मे ज्यादा काम कर ले।इसलिए मैं यह article लेकर आपके लिए आया हु।ताकि आप घर बैठे ऑनलाइन अपने गाड़ी का insurance कर सकते है।इससे आपको कोई कंपनी में जाने की ज़रूरत नही है।इससे आपका समय भी बचेगा और पैसे भी।

ऊपर पढ़कर तो आप इतना तो समझ ही गैर होंगे कि अपने गाड़ी के लिए insurance करवाना कितना ज्यादा जरूरी है।ये ठीक उसी प्रकार है भोजन के बिना आपका शरीर।

अब हमलोग जानते है insurance करवाने के बारे में।

Online Bike का insurance करने का तरीका।

अगर आप अपने बाइक का insurance करवाना चाहते है।तो मैं इस steps में आपको आपके बाइक insurance करवाने के बारे में बताऊंगा।

आप बस नीचे दिए गए बाइक insurance कैसे करे के स्टेप्स को फॉलो करें।तो आप आसानी से अपने बाइक का insurance कर पाएंगे।

Now Follow These Steps:-

1. सबसे पहले Digital Seva Portal की वेबसाइट पर जाये और वहाँ पर Login करे।

2. और फिर Insurance Option पर click करे।

3. इसके बाद Motor Third Party के Option पर click करे।

【दोस्तो third party insurance और first party insurance क्या होता है इसके बारे हम अगले article में जगेंगे।क्योंकि ये आर्टिकल काफी लंबा हो जाएगा】

4. Motor Third party पर क्लिक करने के बाद आपके सामने जो सबसे अच्छी Motor Insurance Companies है उसकी List आपके सामने आ जाएगी।उसके बाद अपनी Bike के Insurance के लिए Company Select करे।

5. उसके बाद आपके सामने अब एक नया Page Open होगा। उसमें Login With Digital Seva Connect के Option पर click करे।

6. उसके बाद एक और Page Open होगा। उसमें Motor Third Party /Tp Policy Option पर click करे। अब आपके सामने एक Bike Insurance Form आएगा। उसे ठीक प्रकार से भरे।

[Form में सभी details अच्छे से भरे और सही-सही भरे और फिर भरने के बाद 2-3 बार check कर ले कि कही कोई गलती तो नही है फॉर्म में]

  1. Enter Vehicle Number-->सबसे पहले Registration Box में अपनी गाड़ी का नंबर लिखे।
  2. Vehicle Details-->गाड़ी का नंबर लिखते ही आपके सामने आपकी गाड़ी से जुड़ी सारी जानकारी आ जाएगी। तथा उसक साथ ही नीचे में आपको दिखाई देगा की बीमा के लिए आपको कितने रुपये लगेंगे।
  3. Proceed For Payment-->अब Last में Proceed For Payment पर click करे। और Payment करने के लिए Pay पर click करे।
  4. Enter CSC ID Password-->इसके बाद एक और नया Page Open होगा। जिसमें आपकी CSC ID का Password Enter करे। और Validate Option पर click करे।
  5. Insurance Payment-->अब आपके सामने Online Payment करने का Option होगा। जिसमें से आप अपनी पसंद के wallet से Payment कर सकते है।

Payment करने के बाद ही आपकी Bike का Insurance हो जाएगा। और आपके सामने आपके Screen पर Insurance Policy Number Show हो जाएँगे। जिसको आप Save कर ले या फिर कही पर लिख कर रख ले। या फिर आप Print निकाल सकते है।

इसप्रकार आप अपने bike का insurance घर बैठे ऑनलाइन कर सकते है।बहुत ही आसानी से।मुझे उम्मीद है इस steps को फॉलो करने में आपको कोई मुश्किल नही होगी।

अब हमलोग बात कर लेते है car insurance के बारे में।

घर बैठे ही Car का insurance कैसे करे?

अगर आपके पास bike नही car है और आप car का online insurance करवाना चाहते है तो नीचे दिए गए steps को फॉलो करें।जिससे आप आसानी से अपने कार का insurance कैसे करे इसके बारे में जान पाएंगे और आसानी से अपने car का ऑनलाइन insurance कर पाएंगे।

Car insurance करने वाली Website

कार का insurance के लिए आपको ऑनलाइन बहुत सारे कंपनी की वेबसाइट मिल जाएगी।मैं कुछ वेबसाइट का नाम नीचे बात दूंगा।आप उनमें से किसी भी वेबसाइट पर जाकर अपने कार का insurance करवा सकते है।

  • Icici Lombard Car Insurance
  • Hdfc Ergo 2 Wheeler Insurance
  • Bajaj Allianz Bike Insurance
  • Tata Aig Two Wheeler Insurance
  • Bharti Axa 2 Wheeler Insurance

ये कुछ insurance कंपनी वेबसाइट है जिसपर से आप अपने कार का insurance करवा सकते है।

आप कोई भी वेबसाइट पर जाए और उसके बाद इन स्टेप्स को फॉलो करें अपने कार का insurance करवाने के लिए।

Now Follows These Steps:-

1. सबसे पहले ऊपर दिए गए सभी Website में से किसी एक Website पर जाये।

2. आपको वहां पर कुछ Option दिखाई देंगे। जैसे Renew Existing और Buy New Policy कुछ इस तरह के Option दिखेंगे।

या कुछ अलग भी हो सकते है। इसके बाद आपको अपने car की Policy Renew करना है या New Policy Buy करना है। आप अपने हिसाब से option Select करे।

3. उसके बाद अपनी गाड़ी की Details Enter करे।

4. फिर आपको कितने साल के लिए बीमा करना है वो Time Select करे।

5. अब सारी जानकारी को एक बार अच्छे से Check करे उसके बाद Online Payment करे(आप अपने हिसाब से wallet चूसे करके पाय कर सजते है)।

इसके बाद आपको बीमा Policy मिल जाएगी। आप यह अपने पास Print करके रख सकते है।आप अपने insurance नंबर को कभी मत खोइयेगा।

दोस्तो,आप इस प्रकार अपने car का ऑनलाइन insurance करवा सकते है बिल्कुल ही आसानी से।और वो भी घर बैठे ।आपको कही जाने की ज़रूरत नही पड़ेगी।

मुजे उम्मीद है बिना कोई दिक्कत के आप ऑनलाइन कार insurance कर सकते है।

frequantly Ask Queation

व्हाट इस थर्ड पार्टी इन्शुरन्स

थर्ड पार्टी इन्शुरन्स वह होता है जिसमे आप ऑफिसियल कंपनी को छोडकर कीसी और कंपनी से आप इन्सुरांस लेते है

मोटरसाइकल का बिमा कितना रुपया का होता है

किसी किसी बाइक में 2000
से शुरू होता है लें किसी किसी में कंपनी आपको खुद बता देगा

Conclusion

घर बैठे Car या bike का insurance kaise kare-मुजे उम्मीद है यह article आपके लिए हेलफूल रहा होगा।क्योंकि इस आर्टिकल में मैन car और bike दोनों को insurance कैसे करे इसके बारे में पूरी details में आपको बताया हु।

अगर आपको अपने Car/bike का insurance करने में कोई भी प्रॉब्लम होगा तो आप नीचे कमेंट कर सकते है।

और अगर आपको आर्टिकल घर बैठे Car/bike का insurance kaise kare?यह अच्छा लगा हो और आपको लगता है कि ऑनलाइन गाड़ी का insurance करने के लिए लोगो को जानना चाहिए तो आप अपने उन लोगो को शेयर कर सकते है।जो ऑनलाइन अपने गाड़ी का insurance करना चाहते है।

टैग: Bike insurance kaise kare car insurance kaise kare insrurance kaise kare insrurance कैसे करे insurance kaise kare कार या बाइक insurance कैसे करे गाड़ी का insurance कैसे करे

शेयर करें
  • Facebook
  • Twitter
  • Pin It
  • Email
  • LinkedIn
  • WhatsApp
« Previous मोबाइल से घर बैठे Online पैसा कैसे कमाये? 2022 में
Next » STD Full Form क्या है? STD और ISD की पूरी जानकारी

Author : Gopal Singh

नमस्कार,मैं Gopal Singh इस ब्लॉग का Founder आप सभी का Adviceduniya पर स्वागत करता हूँ। मैं एक Indian ब्लॉगर हूँ। और यहाँ पर आपके लिए टेक्नोलॉजी,ब्लॉगिंग,ऑनलाइन पैसा कमाना,हैकिंग और वो सभी प्रकार के आर्टिकल हिंदी में शेयर करता हूँ। जो आज के डिजिटल लोगों का जानना बहुत ज़रूरी है।

Reader Interactions

Comment(2)

Comment करें

Comments

  1. SAGGI

    YOO

    जवाब दें
  2. Parbriz JEEP RENEGADE Closed Off Road Vehicule 2018

    Marvelous, what a blog it is! This website gives useful data to us, keep it up.

    जवाब दें

अपनी प्रतिक्रिया दें। Cancel reply

Primary Sidebar

close button

Recent Posts

  • 3100+ Attitude 😱Instagram Bio For Boys {2023 Top Trending Insta Bio Collection}
  • 300+ Best Sundar Ladkiyon Ki Photo - India Top Beautiful Girls Photo
  • Movies Ki Duniya 2023 Live Link | MovieKiDuniya Website - Hollywood, Bollywood, 300MB Movies
  • Chand par kon kon gaya hai | चांद पर कौन कौन गया है
  • 12th के बाद क्या करें? 2023 में 12वी के बाद क्या करना चाहिए? Experienced Advice
  • All You Should Know About Buying a Cricket Helmet
  • Overview of the Mostbet app in Bangladesh
  • 2023 में कोई भी New Released Movies Download कैसे करे? Top Trending Method
  • 2023 Fastest WordPress Hosting List to Get Better Google Ranking
  • सिर्फ 5 मिनट में फ्री Online Pan Card कैसे बनाये? (Instant Pan Card)

Categories

  • Advice
  • Banking
  • Blogging
  • Computer Tips
  • Earn money
  • Education
  • Facebook Tips
  • Facebook Tricks
  • Full Form
  • Game
  • General knowledge
  • Hacking Tips
  • Health tips
  • In Hindi
  • Instagram Tricks
  • Insurance
  • Jio Phone Tricks
  • kaise banaye
  • Loan
  • Magic Tips
  • Mobile Tips
  • Motivational
  • Movies Site
  • Names
  • Network
  • Online Earning
  • Social media Tips
  • Technology
  • Tips&Tricks
  • Twitter Tips&Tricks
  • Uncategorized
  • Whatsapp Status
  • Whatsapp tricks
  • Wordpress
  • Youtube

Footer

About AdviceDuniya

Adviceduniya.com एक ऐसा हिंदी ब्लॉग है, जहाँ पर आपको हिंदी में Phone Reviews, App Reviews, Software Reviews,से जुडी जानकारियां आपको Detail में मिलती हैं.

Contact Us

हमसे बात करने के लिए हमारे निचे दिए हुए E-Mail पर अपना मैसेज भेजे - [email protected]

हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें

DMCA.com Protection Status Copyright © 2020–2023 About Us Contact UsPrivacy policySitemapGo On Top