चोरी हुए मोबाइल कैसे खोजे? -हमें कभी कभी यह सुनने को मिलता है कि किसी का मोबाइल चोरी या गुम हो गया है।या कभी-कभी अपना या अपना परिवार का ही मोबाइल चोरी या गुम होने का खबर सुनते है।और ऐसे में कम जानकारी होने की वजह से आप आने मोबाइल को छोड़ देते है बिना उसे ढूंढने के प्रयास किये बीने।आज मैं आपको बताऊंगा चोरी हुए मोबाइल कैसे खोजे?
नमस्कार दोस्तो,आप सभी का फिर से हमारे adviceduniya पर बहुत-बहुत स्वगात है ।आज हम सीखेंगे अपने चोरी या गुम हुए मोबाइल को कैसे खोजे?
हम अक्सर यह देखते है कि किसी का मोबाइल कही पर चोरी हो जाता है या किसी का मोबाइल कही पर गुम या भुला जाता है।
या कभी कभी ऐसा घटना हम लोगो के साथ ही हो चुका होता है।फिर हम उसे ढूंढने का हर जगह प्रयास तो करते है और न मिलने पर फिर हम यही सोचकर राह जाते है कि वह मोबाइल हमारे नसीब में ही नही था।
आज हम ऐसी मोबाइल के घटना के ऊपर में आपको बताएंगे।की कैसे आप अपना या किसी का भी भुलाया हुए मोबाइल ढूंढ सकते है।
ये भी ज़रूर जाने-
★ कंप्यूटर में व्हाट्सएप्प कैसे चलाये?
★ मोबाइल से tv कनेक्ट कैसे करे?
★ मोबाइल में जन्म कुंडली कैसे बनाये?
चोरी हुए मोबाइल ढूंढने के लिए क्या चाहिए?
हर किसी के मोबाइल में हमे एक IMEI number मिलता है।जो हमारे मोबाइल के कंपनी के द्वारा हमे मोबाइल के सॉफ्टवेयर में डाला हुए मिलता है।
आप वही IMEI number से अपने चोरी हुए या भुलाये हुए मोबाइल को ढूंढ सकते है।
आप मेसे बहुत लोगो नेयह सुना तो होगा कि IMEI नंबर से भुलाया हुए फोन को ढूंढ सकते है लेकिन उन्हें इसका तरीका नही मालूम नही होगा या किसी किसी को पता भी हो सकता है।
पर जिनको नही पता वे नीचे दिए गए तरीको को पढ़कर जान सकते है चोरी हुए मोबाइल कैसे खोजे?
IMEI नंबर 15 अंक का होते है जो आपके मोबाइल के बैटरी के नीचे दिया हुआ रहता है।
आप *06# डायल करके भी अपने फ़ोन का IMEI नंबर पता कर सकते है।15 अंको का यह IMEI नंबर सभी डिवाइस में अलग अलग होता है और ये आपको आपके डिवाइस के बॉक्स में , बिल में हर जगह मौजूद होता है।
IMEI नंबर सिर्फ आपके मोबाइल में ही नही वो हर सिस्टम में मौजूद होता है जो नेटवर्क के ऊपर रन करता है।
यदि आपका भी मोबाइल चोरी हो गया है तो आप नीचे दिए गए मेथड से अपने IMEI नंबर से अपने फोन को track कर सकते है।
किसी के मोबाइल से अपना चोरी हुए मोबाइल कैसे खोजे?
अगर आपके पास कोई कंप्यूटर/लैपटॉप है तो आप उस कंप्यूटर या लैपटॉप के जरिये अपना मोबाइल ढूंढ सकते है।
और अगर आपके पास कंप्यूटर या लैपटॉप नही है तो आप अपने किसी दोस्तो या रिस्तेदारो के फ़ोन से भी अपना मोबाइल ढूंढ सकते है।
इसके लिए आपको उनके फ़ोन में एक एप्लीकेशन installed करना पड़ेगा जिसका नाम है Android Device Manager
इस एप्प को गूगल से डाउनलोड करके उनके फ़ोन में इन्सटाल्ड कर ले।
उसके बाद आप अपना gmail और passowrd से उस एप्लीकेशन में login कर ले।
या आल पहली बार इसको इस्तेमाल कर रहे है तो इसमें सबसे पहले अपना एकाउंट create कर ले उसके बाद login करे
उसके बाद अपना मोबाइल का डिटेल्स डाले।
फिर उस एप्लीकेशन में आपके फ़ोन का location पता चल जाएगा।
Notes:-Location दिखने के लिए आपके चोरी हुए फ़ोन का GPS या इंटरनेट डेटा On या enable होना चाहिए।
इस एप्लीकेशन में आपको अपने फ़ोन को कंट्रोल करने का ऑप्शन भी दिया गया है।
जिससे आप अपने फ़ोन को LOCK,रिंग या अपने फ़ोन की सिस्टम को Erase भी कर सकते है।
कंप्यूटर से चोरी हुए मोबाइल कैसे खोजे?
अगर आपके पास कंप्यूटर है तो आप अपने कंप्यूटर के जरिये अपने Phone finder के द्वारा ढूंढ सकते है।
इसके लिए आपको अपने कंप्यूटर में गूगल से Android Device Manager की साइट्स पर जाना होगा।
उसके बाद उसमे अपने gmail से login करना होगा अगर आपका account उसमे नही है तो पहले create कर ले।उसके बाद login करे।
फिर अपना फ़ोन का details डाले।
और अपना फ़ोन का location जाने।
वहाँ पर भी आपको अपने मोबाइल के लिए कुछ फंक्शन दिए होंगे जैसे की रिंग,इरेस,लॉक।
- Ring – अगर आपको लगता है की मोबाइल गुम होने के बाजए आपका मोबाइल चोरी हो गया है तो आपको रिंग का बिलकुल इस्तेमाल नहीं करना है क्योंकि इससे सामने वाले को पता चल सकता है की आप अपने मोबाइल को track कर रहे है अगर आपका मोबाइल घर पर ही कही खो गया है तो आप रिंग का इस्तेमाल करके अपने मोबाइल को ढूढ़ सकते है.
- Lock – अगर आपको मोबाइल मिलने की उम्मीद नहीं है तो आप डालने फ़ोन में LOCK का इस्तेमाल करके अपने मोबाइल को लॉक कर सकते है यहाँ आप एक मेसेज भी सेट कर सकते है जिसमे आप लिख सकते है की ये मोबाइल खो गया है अगर किसी को मिले तो इस नंबर पर कांटेक्ट करे. यहाँ आप इनाम के बारे में भी लिख सकते है जिससे मोबाइल किसी को मिले तो वह इनाम के लालच में आपको कांटेक्ट कर सकता है.
- Erase – आपके मोबाइल में आपकी बहुत सी पर्सनल जानकारियां होती है अगर आप चाहते है की मोबाइल मिलने वाले को आपकी पर्सनल जानकारी न मिले तो आप इसका यूज़ करके आप अपने मोबाइल के पूरे डेटा को डिलीट कर सकते है.
बिना IMEI नंबर के मोबाइल को कैसे ढूंढे?
अगर आपका काम ऊपर के बताए गए तरीके से नही हो पा रहा है और आपका मोबाइल कुछ ज्यादा ही महंगा है और आपने पुलिस complain या अपने मोबाइल का FIR करने जा रहे है तो आपके पास IMEI नंबर रहना जरूरी है क्योंकि पुलिस आपके मोबाइल के Imei नंबर ज़रूर पूछेगा।
क्योंकि पुलिस भी IMEI नंबर से ही आपका मोबाइल को track कर सकते है ।और अगर नही है तो आप उन्हें बात दे किआपके पास IMEI नंबर नही है Goverment cyber आफिस में बहुत सारे ऐसे सिस्टम होते है जो जिससे वह आपके फ़ोन को track कर सकते है आपके मोबाइल में लगे sim नंबर से ही।
और अगर आपको अपने फ़ोन का IMEI नंबर चाहिए तो आप गूगल से अपने फ़ोन का Imei नंबर ले सकते है उसके लिए आपको डैशबोर्ड में जाना होगा उसके लिए यह क्लिक करे
Conclusion
तो इस प्रकार आप अपने मोबाइल फ़ोन को ढूंढ सकते है।मुझे उम्मीद है अब आपको पता चल गया होगा कि चोरी हुए मोबाइल कैसे खोजे?
अगर आपको चोरी हुए मोबाइल कैसे खोजे?इस subject के ऊपर और कोई जानकारी चाहिए तो कमेंट कर।
और अगर आपको ये आर्टिकल चोरी हुए मोबाइल कैसे खोजे? अच्छा लगा होतो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करे ताकि आपके भी दोस्त का फ़ोन भुला गया है तो वह भी अपने फ़ोन को ढूंढ सकता है चोरी हुए मोबाइल कैसे खोजे?इस पोस्ट की मदद से।
Nitesh Verma
Mera ek mobile chori ho gaya uska number mere pass usko kaise track kar
Gopal Singh
Aap us mobile ke IMIE number se track kar sakte hai.Aur agar mobile mahnga hoga.to aap uske phone mumber ko police ko de.Ve us number ki madhyam se aapka mobile track kar denge
Kpatel
Bina google ac se kaise mobile ko khoj sakte h please comment..
Alton
{
John
I blog quite often and I really appreciate your information. This article has truly peaked my interest. I will take a note of your website and keep checking for new details about once a week. I opted in for your Feed too.|
Lala
Whats up this is kind of of off topic but I was wanting to know if blogs use WYSIWYG editors or if you have to manually code with HTML. I'm starting a blog soon but have no coding experience so I wanted to get guidance from someone with experience. Any help would be greatly appreciated!|
Elda
Paragraph writing is also a fun, if you know after that you can write otherwise it is complicated to write.|
Jeff
What i do not realize is in fact how you are no longer really much more neatly-preferred than you may be right now. You are very intelligent. You recognize thus considerably when it comes to this subject, produced me individually believe it from so many various angles. Its like women and men aren't involved except it is something to do with Lady gaga! Your personal stuffs nice. At all times take care of it up!|