Computer मे Play store Download कैसे करे? Step By Step Full Guide

3/5 - (3 votes)

Computer मे Play store Download कैसे करे?-अबतक सभी लोग यही सोचते थे कि सिर्फ android मोबाइल में ही गूगल play store का इस्तेमाल कर पाएंगे।लेकिन इस आर्टिकल के हेल्प से आप जान पाएंगे Computer मे Play store Download कैसे करे?

नमस्कार दोस्तो,आप सभी का फिर से adviceduniya के नए आर्टिकल में आपका स्वगात है।मुजे उम्मीद है इसके पहले वाले आर्टिकल मोबाइल को TV से connect कैसे करे?आपको अच्छा लगा हो। और वैसे ही आज हम इस आर्टिकल के मदद से जानेंगे कि अपने computer में Play store डाउनलोड कैसे करे?

Computer me play store download kaise kare
Computer me playstore download kaise kare

अबतक सिर्फ सभी लोग यही जानते थे कि play store को सिर्फ हम android phone में ही इस्तेमाल कर सकते है। लेकिन अब कुछ इसे features आ गए है computer में कई उससे हम play store को डाउनलोड कर सकते है।

हम सभी जानते है play store में कितना intresting और helpful application मौजूद होते है। जो हमारे फ़ोन के लिए काफी फायदेमंद और मजेदर होते है।

ऐसे ही android apps को अब हम computer में भी चला सकते है। क्योंकि जब play store ही हमारा computer में आ जाएगा तो उसमें का हर application को हम डाउनलोड करके अपने कंप्यूटर में इस्तेमाल कर सकते है।

दोस्तो,हम directly आपने कंप्यूटर में google play store को डाउनलोड नही कर सकते है। ऐसे में हमे किसी अन्य अप्प्स की मदद लेनी पड़ेगी जिससे हम play store को कंप्यूटर में install कर पाएंगे।

ये भी जाने:-

कंप्यूटर या मोबाइल में किसी भी वेबसाइट को ब्लॉक कैसे करे?

मोबाइल में सॉफ्टवेयर कैसे डाले?

मोबाइल fast charging कैसे करे?

Computer मे Play Store Download कैसे करे? Step By Step Guide

वैसे तो कई तरीके से आप google play store को अपने computer में install कर सकते है। लेकिन मैं यह पर आपको बेहद ही आसान तरीके से सिखाऊंगा install करने के लिए।

इस तरीके को इस्तेमाल करने के लिए हमे किसी third party एप्लीकेशन की ज़रूरत पड़ेगी। जिसका नाम है bluestacks

इसमें मैं आपको steps by steps आपको बताऊंगा play store को install करने के लिए। तो आप नीचे दिए गए steps को फॉलो करें ताकि आप जान सके computer में play store download कैसे करते है।

Now Follow These Steps:-

1. सबसे पहले आपको आने computer/laptop में एक emulator install करना हलगा जिसका नाम है Bluestacks.

bluestack download

2. उसके बाद आपको अपने computer या laptop में bluestacks को डाउनलोड करें

3. डाउनलोड करने के बाद उसको install अपने computer में install करे।

4. bluestacks को install करने के बाद उसे open करे।

5. फिर आपको उसमे एक search बॉक्स दिखेगा उनमे आप कोई भी app का नाम लिख कर उसे डाउनलोड कर सकते है।

6. आप bluestacks के apps menu में जाएंगे तो आपको play store मिल जाएगा|

7. फिर आप play store को ओपन कर सकते है और play store से कोई भी android apps को डाउनलोड कर उसका मजा ले सकते है।

इस प्रकार आप अपने किसी भी computer/laptop में google play store को डाउनलोड करके इस्तेमाल कर सकते है।

ये भी जाने:-

यूट्यूब चैनल कैसे बनाये?पैसे कमाने के लिए

गूगल में अपना फ़ोटो कैसे डाले?

कंप्यूटर में व्हाट्सएप्प कैसे चलाये?

Conclusion

आपको यह आर्टिकल कैसा लगा नीचे कमेंट में कर के बात सकते है।

हर अगर आपको Computer मे Play store Download कैसे करे? इस विषय के बारे में और अधिक जानकारी चाहिए तो कमेंट कर या कोई प्रॉब्लम हो रहा हो तो भी बता सकते है।

और अगर आपको ये पोस्ट Computer मे Play store Download कैसे करे? अच्छा लगा होतो अपने दोस्तों और रिस्तेदारो के साथ शेयर जरूर करे ताकि वो भी अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में play store को डाउनलोड करना सीख जाए Computer/laptop में Google play store कैसे डाउनलोड करे? इस आर्टिकल की मदद से।

4 thoughts on “Computer मे Play store Download कैसे करे? Step By Step Full Guide”

Leave a Comment