अपने Computer मे Whatsapp कैसे चलाये?-आज हमारे पूरे दुनिया में 90% ऐसे लोग है जो अपने phone में whatsapp को चलाते है।कुछ लोग चाहते है कि वे अपने बिना Smartphone का Computer या Laptop में Whatsapp पर चलाना चाहते है। पर उन्हें नही पता रहता है कि Computer में whatsapp कैसे चलाये जाते हैं? इसलिए आज के इस लेख में हम कंप्यूटर में व्हाट्सएप्प चलाने की पूर्ण जानकारी बताएंगे।
नमस्कार दोस्तो, आज फिर से adviceduniya के technology वाले article में आपका स्वगात है।आज हम सीखेंगे Computer में whatsapp कैसे चलाये?
बहुत से लोग सिर्फ android phone में ही whatsapp application को चलाते है। पर किसी-किसी को अपने computer चलाना बेहद पसंद होता है। और ऐसे में वो चाहते है कि काश वो अपने computer या अपने laptop में whatsapp को चला पाते।
पर उन्हें इसके बारे में ज्यादा जानकारी न होने की वजह से वो ऐसा नही कर पाते है।और उन्हें अपने android phone में ही whatsapp को चलाना परता है।इसलिए आज के इस article में मैं आपको बताऊंगा की कैसे आओ अपने whatsapp को कंप्यूटर में आसानी से चला पाएंगे।
Computer में Whatsapp कैसे चलाये? Full Process Guide
आज whatsapp world का no.1 application बन चुका है message भेजने के लिए। यह एक ऐसा application है जिससे हम आसानी से अपने रिस्तेदारो,दोस्तो,या अन्य लोगो को Message, video, photo भेज सकते है और recieve कर सकते है।
अमेरिका के एक इंस्टिट्यूट के हिसाब से आज के लोग एक दिन में 21 बार अपने whatsapp को open करके चेक करते है। आज व्हाट्सएप्प के द्वारा प्रतिदिन 6 million से भी ज्यादा मैसेज भेजा जाता है।
Whatsapp लोग इसलिए भी ज्यादा इस्तेमाल करते है क्योंकि व्हाट्सएप्प में अनजाने लोग हमें मैसेज नही कर सकते है। हमे सिर्फ वही लोग मैसेज कर सकते है जिनके पास सिर्फ हमार मोबाइल नंबर होगा।
पहले लोग Computer मे Whatsapp चला क्यो नही पाते थे?
जब शुरू-शुरू में व्हाट्सएप्प launch हुआ था तब उसमें सिर्फ android phone में ही चलने के लिए सिर्फ बनाया गया था। उसमे ऐसा कोई system ही launch नही किया गया जिससे कोई आने computer या आने laptop में whatsapp को चला सके।
लेकिन जिस हिसाब से whatsapp का demand बढ़ता देखकर whatsapp के कंपनी ने अपने application में कुछ बदलाब किये है।
जिससे हम अपने computer/laptop में whatsapp को आसानी से चल सकते है। यह features उनलोग के लिए काफी helpful साबित हुए है जो लोग मोबाइल से ज्यादा आने comouter या laptop पर work करते है।
उनलोग जो office रहकर अपने computer पर whatsapp चलाना चाहते है। इससे आपको बार-बार मोबाइल देखने की ज़रूरत नही पड़ती जिससे आपका काफी time की बचत होती है।
लेकिन फिर भी whatsapp के इस new features को लोग फायदा नही उठा पा रहे है क्योंकि बहुत लोगो को ये method पता नही है कि Computer/laptop में whatsapp कैसे चलाये। ये तरीके को जानने से पहले हमलोग ये जान लेते है कि-
Computer मे Whatsapp चलाने के लिए क्या-क्या चाहिए?
कंप्यूटर में Whatsapp चलाने के लिये यदि आप सोच रहे है कि कुछ extra pc part या फिर कोई third पार्टी application को ज़रूरत पड़ेगी तो ऐसा नही है।
आपके पास बस Updated version वाला whatsapp application और एक computer(जो कि तो आपके पास होंगे ही) जिसमे internet connection on रहे।
- Updated version of Whatsapp application
- data connection on
- Computer with on data connection
ये 3 चीजें की ज़रूरत पड़ेगी अपने computer में whatsapp चलाने के लिए।
Computer मे Whatsapp कैसे चलाये? 2 easy method
जब से ये फीचर्स whatsapp में आया है। तब से computer चलाने वाले को बहुत फायदा है।क्योंकि उन्हें कोई भी file, video, photo या कोई document किसी और को भेजने के लिए अब मोबाइल को देखना नही पड़ेगा।
क्योंकि वो नीचे बताये गए method के अनुसार वे लोग अपने computer/laptop में ही whatsapp application को आसानी से चला सकेंगे।
नीचे में मैं आपको 2 आसान method बताऊंगा की Computer/laptop में whatsapp कैसे चलाये।
तो चलिए जानते है-
Whatsapp Web से Computer मे Whatsapp कैसे चलाये?
यह method के अनुसार हम अपने computer/laptop में whatsapp अपने whtsapp web की मदद से करेंगे।तो नीचे दिए गए steps को follow करे computer में whatsapp चलाने के लिए।
#पहला तरीका
Now Follows These Steps:-
1. सबसे पहले अपने Computer या Laptop में किसी भी Browser को Open कीजिये और उसमे WhatsApp Web Type कीजिये।
2. Search करने पर WhatsApp की Website की जो पहली लिंक आपको दिखेगी उस पर क्लिक करके उसे Open कीजिये।
या आप यहां पर Whatsapp web Click करके भी WhatsApp की Website को direct Open कर सकते है जैसे ही आप WhatsApp की Website Open करेंगे वहां पर आपको एक QR Code दिखाई देगा उस QR Code को आपको Scan करना होगा।
3. QR Code को Scan करने के लिए-
- अपने मोबाइल में WhatsApp Messenger Open करे
- सबसे ऊपर 3 बिंदु (WhatsApp Menu) पर Click करे
- वहाँ पर आपको WhatsApp Web का option दिखेगा उस पर क्लिक करे।
अब आपके Mobile का कैमरा Open हो जायेगा उससे आप QR Code Scan कर लीजिये।
(उस कैमरा को computer पर दिख रहे Qr code के जगह(सामने) ले जाये।जैसे ही आपका mobile computer वाला QR कोड के सामने अच्छा से जाएगा मोबाइल का कैमरा उसे scan करना शुरू कर देगा)
4. QR Code Scan होने के बाद आपका WhatsApp Messenger आपको आपके Computer या Laptop में दिखाई देना शुरू हो जाएगा।
Notes:-जब भी आप computer में whtsapp चलाएंगे उस time आपका mobile का data connection on होना चाहिए। और जब भी आप फ़ोन से computer में whatsapp चलाएंगे तो हर बार फोन के व्हाट्सएप्प से qr कोड scan करना होगा। बार-बार scaning process से बचना चाहते है तो 2nd method को फॉलो करें।
ये हुआ पहला तरीका जिसके द्वारा आप Computer/Laptop में WhatsApp चला सकते है।अब हम बात करते है अपने दूसरे method की।
Whatsapp Apps के द्वारा Computer मे Whatsapp कैसे चलाये?
इस method को use करेंगे तो आप scaning के चक्कर से बच जाएंगे जैसे कि मैंने यूजर में भी बताया हु। आपको इस method में आपको whatsapp setup को डाउनलोड करके अपने लैपटॉप या Computer में Whatsapp चला सकते है, इसमें आपको एक बार WhatsApp Setup Download करना होगा।
जिससे आप हमेशा के लिए बिना फ़ोन से scanning किये whatsapp इस्तेमाल कर सकते है।तो इसके लिए नीचे दिए steps को follow करे।
#दूसरा तरीका
Now follow These Steps:-
1. सबसे पहले अपने Computer/Laptop में किसी भी Browser को Open करके उसमे WhatsApp Type कीजिये।
फिर आपको WhatsApp के main Website की जो पहली लिंक दिखेगी उसे Open करना है।
या आप यहां पर Download whatsapp setupपर Click करके भी WhatsApp की Website को direct Open कर सकते है और अपने Computer/Laptop में WhatsApp Setup Download कर सकते है
2. WhatsApp Setup Download होने के बाद WhatsApp को आने computer/laptop में Install Kare,
WhatsApp Install करने के बाद WhatsApp आपके Desktop पर आ जायेगा,
फिर Double Click करके WhatsApp को Open कर ले। WhatsApp Open करने के बाद इसमें आपको एक QR Code Scan दिखाई देगा आपको बताये गए पहले तरीके के जैसे ही QR Code Scan करना होगा।
3. QR Code Scan होने के बाद आपका WhatsApp Messenger आपके Computer/Laptop में काम करना शुरू कर देगा,
अब आप जैसे अपने mobile में whatsapp चलाते थे ठीक वैसे ही अब आपको अपने computer में whatsapp चलना है।
यह सबसे आसान और सुरक्षित तरीका है। एक बार अपने Computer या Laptop में WhatsApp Setup Download और Install Kare उसके बाद QR Code Scan करके अपने दोस्तों और रिश्तेदारों से असीमित बातें करने के साथ–साथ message,video,photo,document भी send और recieve कर सकते है।
Notes:-WhatsApp Messenger आपके Computer पर तभी चलेगा जब WhatsApp आपके Mobile में भी Install होगा यदि आपने अपने मोबाइल में से WhatsApp Messenger Uninstall किया है तो आपके Computer/Laptop में WhatsApp work नही करेगा।
तो ये हुए 2 easy method जिसकी help से आप अपने computer/laptop में easy तरीके से whatsapp चला सकते है।
Conclusion
अगर आपको ये article Computer मे Whatsapp कैसे चलाये? इस विषय मे आपका कोई सवाल है तो नीचे comment करे।
और अगर आपको ये post "Laptop या Computer मे Whatsapp कैसे चलाये?"अच्छा लगा हो या अगर आपको helpful लगा होतो आने दोस्तो के साथ socialmediaपर शेयर जरूर करे जिससे आपका दोस्त भी जान सके कि Computer मे Whatsapp कैसे चलाये?
Kaushik Adhikary
Nice article 👌👌👌.
Gopal Singh
Thanks Kaushik Bhai
sulochana
good article's sir.