Advice Duniya यहाँ आप Technology, Blogging,Earn money online,General Knowledge,Socialmedia Tips,Education से संबंधित लेख पढ़ सकते हैं।

  • Home
  • Blog
  • Technology
  • Social media Tips
  • Full Form

Computer या Mobile मे Website कैसे Block करे? आसानी से

By: Gopal SinghCategory: Technology, Mobile TipsDate: March 26, 2022

Rate this post

Computer या Mobile मे Webite को Block कैसे करे-आज दुनिया मे हर कोई इंटरनेट का दीवाना हो गया है।और इंटरनेट में बहुत से खराब वेबसाइट भी उपलब्ध है जो कि हमारे मोबाइल के लिए काफी हानिकारक है।इसलिए आज हम सीखेंगे किसी भी वेबसाइट को कंप्यूटर/लैपटॉप या मोबाइल में कैसे ब्लॉक करे?

नमस्कार दोस्तो,आप सभी का फिर से adviceduniya के नए article में बहुत-बहुत स्वगात है।मुजे उम्मीद है इसका पिछले article Google में अपना फ़ोटो upload या save कैसे करेे?

Computer mobile me website block kaise kare
Computer mobile me website block kaise kare

आप सभी का अच्छा लगा होगा।ऐसे ही आज हम जानेंगे computer/laptop या mobile में किसी भी वेबसाइट को कैसे ब्लॉक करे?

Table of Contents

  • Computer या Mobile मे Website कैसे Block करे?
  • Computer या Mobile मे Website को Block करने के लिए क्या पड़ेगा?
  • Trend Micro Dr. Safety' क्या है?इसका extra function क्या-क्या हैं?
  • किसी भी Computer या Mobile मे Website कैसे Block करे?
  • Now follows These Steps:-
  • Conclusion

Computer या Mobile मे Website कैसे Block करे?

आज हमारे पूरे देश मे 80%+ लोग इंटरनेट इस्तेमाल करते है।प्रतिदिन नए-नए वेबसाइट को विजिट करते हैं।

और ऐसे में इंटरनेट पर ऐसे बहुत सारे वेबसाइट भरे पड़े है जो हमारे मोबाइल या कंप्यूटर को इंटेरनेट से हैंग या डैमेज कर सकता है। या आपने ये बात खुद महसूस किया होगा।

आज इंटरनेट पर बहुत सारे छोटे बच्चे भी visit करते है।क्योंकि इंटरनेट पर पढ़ने से लेकर खेलने तक हर चीजे मौजूद है।

लेकिन ऐसे बहुत सारे वेबसाइट जिससे बच्चों को काफी दूर रहना चाहिए ऐसे ऐसे वेबसाइट भी मौजूद है।जैसे कि कोई porn websites,hacking website etc.

सभी parents चाहते है कि उनका बच्चा भी ये सब चीज़ों से काफी दूर रहे। पर हर parents के पास इतना समय नही होता है कि वो दिनभर अपने बच्चे को ये सब चीज़ों से केअर करते रहे।

इसलिए हम ये हेल्पफुल आर्टिकल उन लोगो के लिए लेकर आये जो ये सब साइट्स से अपने बच्चों और किसी परिवार को दूर रखना चाहते है।इससे आप आसानी से किसी भी ब्लॉग या वेबसाइट को अपने मोबाइल या कंप्यूटर में आने से ब्लॉक कर सकते है।

ये आर्टिकल उन लोगो के लिए भी है जो अपने मोबाइल या लैपटॉप/कंप्यूटर से किसी education purpose के लिए इंटरनेट चलाते है। और उनके इंटरनेट खोलते ही बहुत से गंदे-गंदे वेबसाइट का notification आना शुरू हो जाता है।

या वेबसाइट्स का suggetionआ जाता है।जिससे वो पढ़ने से तो disturb होते ही है साथ मे गलत चीज़ों का भी लत लग जाता है। इसलिए इस article में बताए गए method को follow करेंगे तो आप जिस भी वेबसाइट को ब्लॉक करना चाहते है कर सकते है।

फिर जितना भी सामने वाला बन्दा उस वेबसाइट को उस मोबाइल या कंप्यूटर के द्वारा खोलने का प्रयास कार्र रहेगा लेकिन हमेशा उसको नाकामयाबी ही हाथ लगेगा।

Computer या Mobile मे Website को Block करने के लिए क्या पड़ेगा?

अगर हम किसी वेबसाइट को ब्लॉक करने की सोचते है अपने मोबाइल में तो उसके लिए हमे किसी third पार्टी application का ज़रूरत परता है।

आप वही third party appliction के हेल्प से किसी भी वेबसाइट को ब्लॉक कर सकते है उस application का नाम है 'Trend Micro Dr. Safety' यह आपको google play store पर आसानी से मिल जाएगा।

जो कि play store तो सभी कर मोबाइल में होता ही है।आप वही से Trend Micro Dr. Safety' इसे download करके install कर सकते है।

Trend Micro Dr. Safety' ये application वेबसाइट ब्लॉक करने के साथ-साथ आपको कुछ और extra function भी provide करता है।।

जो कि हमारे मोबाइल के लिए काफी हेल्पफुल होता है। इसके बारे में थोड़ा जान लेते है।

ये भी जाने-

★ कंप्यूटर या लैपटॉप में व्हाट्सएप्प कैसे चलाये?

★ Youtube channel कैसे बनाये? पैसे कमाने के लिए

★ Video size को compress कैसे करे?

Trend Micro Dr. Safety' क्या है?इसका extra function क्या-क्या हैं?

यह एक antivirus application है। जिसका एक ही मकसद के लिए बनाया गया है जो कि आपके मोबाइल में कोई भी virus को enter करने से रोकने के लिए और उसे आपके मोबाइल से बाहर निकाल फेकने के लिए।

  • यह आपके मोबाइल के files को scan करता है। (अगर आपका files manager में virus भर गया है तो आप इससे scan करके उस virus को delet कर सकते है।)
  • इस application की मदद से आप आने private photo और video को security में रख सकते है। (मतलब जब आप अपने private फ़ोटो को सिक्योरिटी में रखेंगे तो वो सब फ़ोटो आपके अलावा कोई और नही देख सकता जब किसी को वह फ़ोटो और वीडियो open करेगा देखने के लिए तो उसे पासवर्ड की ज़रूरत पड़ेगी जो अपने set किये होंगे)
  • इस app की मदद से unwanted call को आने से रोक सकते है या किसी भी number को आसानी से ब्लॉक कर सकते है। (जिससे उस नंबर से कभी कॉल नही आएगा)
  • और lastly इससे आप वेबसाइट को ब्लॉक कर सकते है।

अब हम ज्यादा टाइम न लेते हुए जानते है कि computer/laptop या mobile में किसी भी वेबसाइट को कैसे ब्लॉक करे?

किसी भी Computer या Mobile मे Website कैसे Block करे?

जब आप यह मेथड को फॉलो करेंगे तो आप ये ध्यान रखे कि जो साइट्स को आप बंद रखें चाहते है वही साइट्स को सिर्फ ब्लॉक करे।

क्योंकि एक बार वेबसाइट्स ब्लॉक होने के बाद को वेबसाइट्स कभी भी आपके फ़ोन या कंप्यूटर में open नही होगा।

तो अपने मोबाइल या कंप्यूटर में वेबसाइट को ब्लॉक करने के मेथड जानने के लिए नीचे दिए गए steps को अच्छे से follow करेंगे।

और article को शुरू से लेकर अंत तक पढ़े क्योंकि बहुत से ऐसे लोग है जो ऊपर-ऊपर से पढ़ लेते है और बाद में बोलते है कि समझ मे नही आया है।

Now follows These Steps:-

1. सबसे पहले playstore को open करके trend Micro Dr. safty application को download करके install करे।

आप download Dr. Safty पर click करके भी direct playstore में जाकर भी डाउनलोड कर सकते है।

DOWNLOAD DR. SAFTY

2. अब app को open करें उसके बाद आपको application का interface दिखेगा उसमे feature पर click करे

computer me website block kaise kare

3. उसके बाद आपके सामने बहुत सारे option आएंगे।आप जो करना चाहते हो उस app में कर सकते हो।

【लेकिन हमारा मकसद है वेबसाइट ब्लॉक करना तो आप safe web surfing पर click करे】

4. अब आपको अपने वेबसाइट ब्लॉक करने का पहला स्टेप पर आ चुके है।

computer me website block kaise kare
  1. सबसे पहले safe web surfing को enable करे।
  2. फिर block list पर click करे।
  3. फिर क्लिक करने के बाद आपको एक ऊपर right side के corner में (+) का sign दिखाई देगा उसपे click करे

5. फिर आपके सामने कुछ बॉक्स आएगा उसके फइलल करना है।

【उसी बॉक्स में वेबसाइट का url और नाम डालना है जिससे आपका वेबसाइट ब्लॉक I

computer me website block kaise kare
  1. उसमे वेबसाइट का title डेल जिस वेबसाइट को ब्लॉक करना चाहते है।
  2. उसके नीचे वाले बॉक्स में उस वेबसाइट का url डाले जिस वेबसाइट को आप ब्लॉक करना चाहते है।
  3. उसके बाद simply save पर click कर दे।

अब आपका वो वेबसाइट आपके मोबाइल में पूरी तरीके से ब्लॉक हो गया है। अब कोई भी users उस मोबाइल में वो वेबसाइट को ओपन नही कर पायेगा।

इस प्रकार आप ये मेथड को फॉलो करके अपने मोबाइल या कंप्यूटर में किसी भी site को ब्लॉक कर सकते है।

ये भी जाने-

★ मोबाइल में जन्म कुंडली कैसे बनाये?

★मोबाइल में software कैसे डाले?

★मोबाइल fast charging कैसे करे?

Conclusion

इस तरीके से आप कोई भी वेबसाइट को अपने मर्जी से ब्लॉक कर सकते है।

अगर आपको Computer/laptop या mobile में किसी भी वेबसाइट को कैसे ब्लॉक करे?इस विषय के बारे में और अधिक जानकारी चाहिए तो comment करे।

और अगर आपको ये आर्टिकल Computer/laptop या mobile में किसी भी वेबसाइट को कैसे ब्लॉक करे? अच्छा लगा हो तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करे ताकि आपके दोस्त भी जान सके कि मोबाइल या कंप्यूटर में किसी भी वेबसाइट को ब्लॉक कैसे करते है।

टैग: website block app website block kaise kare website block kaise karte hai website block software website blocker app website blocker for android कंप्यूटर में वेबसाइट ब्लॉक कैसे करे वेबसाइट ब्लॉक कैसे करे

शेयर करें
  • Facebook
  • Twitter
  • Pin It
  • Email
  • LinkedIn
  • WhatsApp
« Previous Apna Google par photo Kaise Dale? (2022 Best Method)
Next » Video size compress Kaise Kare? Without loose Quality

Author : Gopal Singh

नमस्कार,मैं Gopal Singh इस ब्लॉग का Founder आप सभी का Adviceduniya पर स्वागत करता हूँ। मैं एक Indian ब्लॉगर हूँ। और यहाँ पर आपके लिए टेक्नोलॉजी,ब्लॉगिंग,ऑनलाइन पैसा कमाना,हैकिंग और वो सभी प्रकार के आर्टिकल हिंदी में शेयर करता हूँ। जो आज के डिजिटल लोगों का जानना बहुत ज़रूरी है।

Reader Interactions

Comment(3)

Comment करें

Comments

  1. Kumar

    nice information sir thanks for this post

    जवाब दें
  2. Afzal Patel

    It's not working on oppo browsr

    जवाब दें
    • Gopal Singh

      Try Brave Browser

      जवाब दें

अपनी प्रतिक्रिया दें। Cancel reply

Related Article

  • मोबाइल से Sim किसके नाम पर है कैसे पता करे? 2 मिनट में
  • Mobile Fast Charge Kaise kare
    कोई भी Mobile Fast charge कैसे करे? 5+ Pro Tips
  • Mobile se tv connect kare
    अपने Mobile से TV connect कैसे करे? 2022 Full Method

Primary Sidebar

close button

Recent Posts

  • Smart Pneumatic Regulators - The Future of Mechanical Engineering
  • 3100+ Attitude 😱Instagram Bio For Boys {2023 Top Trending Insta Bio Collection}
  • 300+ Best Sundar Ladkiyon Ki Photo - India Top Beautiful Girls Photo
  • Movies Ki Duniya 2023 Live Link | MovieKiDuniya Website - Hollywood, Bollywood, 300MB Movies
  • Chand par kon kon gaya hai | चांद पर कौन कौन गया है
  • 12th के बाद क्या करें? 2023 में 12वी के बाद क्या करना चाहिए? Experienced Advice
  • All You Should Know About Buying a Cricket Helmet
  • Overview of the Mostbet app in Bangladesh
  • 2023 में कोई भी New Released Movies Download कैसे करे? Top Trending Method
  • 2023 Fastest WordPress Hosting List to Get Better Google Ranking

Categories

  • Advice
  • Banking
  • Blogging
  • Computer Tips
  • Earn money
  • Education
  • Facebook Tips
  • Facebook Tricks
  • Full Form
  • Game
  • General knowledge
  • Hacking Tips
  • Health tips
  • In Hindi
  • Instagram Tricks
  • Insurance
  • Jio Phone Tricks
  • kaise banaye
  • Loan
  • Magic Tips
  • Mobile Tips
  • Motivational
  • Movies Site
  • Names
  • Network
  • Online Earning
  • Social media Tips
  • Technology
  • Tips&Tricks
  • Twitter Tips&Tricks
  • Uncategorized
  • Whatsapp Status
  • Whatsapp tricks
  • Wordpress
  • Youtube

Footer

About AdviceDuniya

Adviceduniya.com एक ऐसा हिंदी ब्लॉग है, जहाँ पर आपको हिंदी में Phone Reviews, App Reviews, Software Reviews,से जुडी जानकारियां आपको Detail में मिलती हैं.

Contact Us

हमसे बात करने के लिए हमारे निचे दिए हुए E-Mail पर अपना मैसेज भेजे - [email protected]

हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें

DMCA.com Protection Status Copyright © 2020–2023 About Us Contact UsPrivacy policySitemapGo On Top