Facebook में Comment कैसे बढ़ाये? आजकाल लोग फेसबुक पर अपने फोटो अपलोड करते हैं। ताकि उनका Fb photo पर Comment ज्यादा से ज्यादा आ सके। लेकिन वे अपलोड करते समय कुछ बातों का ध्यान नही रखते हैं। जिससे उनके Facebook के Photo पर Comment नही बढ़ पाते हैं। इसीलिए यहाँ पर मैं आपको Fb photo पर कमेंट बढ़ाने के कुछ तरीके के साथ-साथ Fb photo पर Auto Commenter के जरिये Comment बढ़ाना सिखाऊंगा। और साथ ही साथ ये भी हम बात करने वाले है कि Facebook Stylish Comment कैसे करें? किसी के फोटो पर।
तो नमस्कार भाईयो,आप सभी का फिर से हमारे Adviceduniya ब्लॉग पर बहुत-बहुत स्वागत है। आज हम बात करने वाले हैं की Facebook में Comment कैसे बढ़ाते हैं?
आज फेसबुक सोशलमेडिया पर सबसे ज्यादा चलने वाला साइट है।आज लाखो-करोड़ो लोग फेसबुक इस्तेमाल करते है। और जो लोग फेसबुक पर नई नई एकाउंट बनाते हैं। उन लोगो को खासकर अपने फोटो पर ज्यादा like और Comment चाहिए होता है।
पर नया नया फेसबुक से जुड़ने से उनको फेसबुक के बेसिक के बारे में पता नही होता है।और वे नही जानते है कि Facebook पर किसी और तरीके से भी Comment बढ़ाया जा सकता है।
उन्हें सिर्फ यही लगता है कि सिर्फ जो उनके Friend list में फ्रेंड हैं।सिर्फ वही लोग उनके Facebook फ़ोटो पर comment कर सकते हैं।लेकिन ऐसा नही है।ऐसे बहुत तरीके हैं।जिससे आप अपने Facebook फ़ोटो पर comment बढ़ा सकते हैं।
ये भी ज़रूर पढ़ें:-
★ Facebook पर like कैसे बढ़ाएं?
★ Facebook Friend ko ek sath Unfriend kaise kare?
★ 2023 Trending Stylish name for Facebook
वैसे तो फेसबुक पर कमेंट बढ़ाने के कई सारे तरीके आपको इंटरनेट और यूटूब पर मिल जाएंगे।लेकिन उनमें से बहुत ट्रिक्स काम करेंगे और बहुत नही।लेकिन यहाँ पर मैं जो Facebook पर comment बढ़ाने वाला ट्रिक्स बताने वाला हूँ। वो सभी ट्रिक्स सौ प्रतिसत काम करेंगे।
Facebook पर Comment कैसे बढ़ाएं? 3 Working Method
Facebook पर कमेंट बढ़ाने के लिए आपको इंटरनेट पर कई सारे ऐसे बेबसाइट या सॉफ्टवेयर मिल जाएंगे। जिसे आप आसानी से दिन के 500 से हजार कमेंट आसानी से बढ़ा सकते हैं।
लेकिन इंटरनेट पर ऐसे नाम से कई एक वेबसाइट भी चल रहे हैं। जो आपको facebook पर कमेंट तो देता है। साथ में आपका पर्सनल डाटा को आपके facebook id से चुरा कर बिना आपके परमिशन के वह किसी और कंपनी को बेच देता है।
करीब-करीब जितने ऐसे फेक वेबसाइट होते हैं। जो जो आपको कमेंट और लाइक देते हैं। वह सभी करीब-करीब ऐसे काम को अंजाम देते हैं। इसीलिए ट्रिक्स अपनाने से पहले एक वार सोचने ले। क्योंकि यर तरीका के द्वारा आपका facebook पर कमेंट तो पढ़ जाएगा।
लेकिन आपके डाटा का जिम्मेदारी हमारी ब्लॉग नहीं होगा। facebook पर कमेंट बढ़ाने के तरीका जाने से पहले इस तरीका के बारे में थोड़ा और जानकारी जान ले।
Facebook पर comment बढ़ाने के लिए क्या-क्या चाहिए?
Facebook पर कमेंट बढ़ाने के लिए आपको ज्यादा कुछ नहीं बस कुछ कुछ चीज़े आपके पास रहना चाहिए। जो मैं नीचे बताऊंगा। इसके लिए आपको कोई कंप्यूटर लैपटॉप की जरूरत नहीं पड़ेगा तरीका इस्तेमाल करके अपने मोबाइल से भी facebook पर कमेंट बढ़ा सकते हैं।
- Android फ़ोन या कंप्यूटर
- Facebook id (जिसपर भी आप कमेंट बढ़ाना चाहते हैं)
- Data Available
- कुछ Website (जो मैं नीचे में आपको बताऊंगा)
यह सब चीजें आपके पास मौजूद होनी चाहिए इन सब की मदद से ही आप अपने facebook फोटो पर कमेंट बढ़ा सकते हैं।
Facebook पर Comment बढ़ाने का फायदा और नुकसान।
Facebook पर जहां कमेंट बढ़ाने का अपना फायदा है। वही उसके कुछ नुकसान भी है। मैंने अपने पिछले कई आर्टिकल मैं भी बताया है। की जहां फ्री का फायदा हो रहा हो। वहां कुछ ना कुछ नुकसान जरुर होगा।
ठीक उसी तरह इस तरीके के माध्यम के द्वारा facebook पर कमेंट बढ़ाने के कुछ फायदे हैं। तो कुछ नुकसान भी हैं चलिए हम जानते हैं। facebook पर कमेंट बढ़ाने के फायदे और नुकसान क्या-क्या है।
Facebook पर Comment बढ़ाने के फायदे:-
◆बिना मेहनत किए facebook फोटो पर कमेंट बढ़ा सकते हैं।
◆ज्यादा समय इंतजार करना नही पड़ेगा ज्यादा कमेंट आने के लिए।
◆अगर आपके दोस्तों से ज्यादा कमेंट हुए आपके फ़ोटो पर तो आप उनके लिए थोड़ा और खास हो जाओगे।
◆आपका फेसबुक एकाउंट का एक अलग ही पहचान मिलेगा। लोगो के द्वारा।
◆फेसबुक फ़ोटो पर कमेंट करवाने के लिए दोस्तो को कहना नही पड़ेगा।
Facebook पर Comment बढ़ाने के नुकसान:-
●जितने भी कमेंट आएंगे।वे सब अलग अलग लोगो के द्वारा आएंगे जो आपके फ्रेंड लिस्ट में नही होंगे। और जिन्हें आप नही जानते हैं।
●जितने कमेंट होंगे वे सभी फेक कमेंट कहलायेंगे।
●आपका पर्सनल डेटा को आपके परमिशन के बिना चुरा लिया जाएगा।
●आपका एकाउंट Hack होने तक का संभावना होते है ऐसे तरीको को इस्तेमाल करने में।
●आपका एकाउंट Block हो सकता है।
Facebook पर comment बढ़ाने से पहले क्या करें?
Facebook पर like,Comment या Follower या कोई भी चीज़ बढ़ाने से पहले अपने फेसबुक एकाउंट के सेटिंग में नीचे बताये गए तरीके को फॉलो करके उस प्रकार set कर ले।
अन्यथा आप जितना बार भी अपने फेसबुक पर ये सब मेथड का इस्तेमाल करेंगे like,comment या follower बढ़ाने का तो बिना ये setting किये आप कुछ नही बढ़ा सकते हैं।
Facebook id के Setting में ये बदलाव करें-
- सबसे पहले अपने फेसबुक एकाउंट के Setting में जाएं।
2. वहाँ पर आपको बहुत सारे ऑप्शन दिखेंगे उसमे से आप Public post वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
3. फिर जितना भी चीज़ होंगे सभी को Private या Friend से हटाकर उसमे Public को सेलेस्ट करे।सभी मे Public ही सेलेस्ट करे।
उसके बाद कोई भी तरीका को इस्तेमाल करने के लिए आपका फेसबुक रेडी हो चुका है।अब आप जितना चाहे उतना like , comment और follower बढ़ा सकते हैं।
Fb पर Comment बढ़ाने का तरीका।
Facebook पर Comment बढ़ाने के यहाँ पर मैं आपको दो तरीके बताऊंगा। वे सभी तरीका किसी न किसी वेबसाइट के द्वारा जुड़ा हुआ होगा। मतलब की ऑनलाइन वेबसाइट के द्वारा ही facebook पर कमेंट बढ़ाने का तरीका बताऊंगा
फेसबुक फ़ोटो पर कमेंट बढ़ाने के लिए नीचे दिए गए सभी तरीको को फॉलो करें। और अच्छे से समझ ले।कि मोबाइल से फेसबुक फ़ोटो पर कमेंट कैसे बढ़ाएं जाते हैं।
# पहला तरीका
Autocommenter से Facebook में कमेंट कैसे बढ़ाएं?
पहला तरीका हम autocommenter वेबसाइट की मदद से अपने facebook पर कमेंट बढ़ाना सीखेंगे। इसके लिए आपको नीचे दिए गए स्टेप्स को अच्छे से फॉलो करें। तब आप जान जाएंगे कि autocommenter से facebook फोटो पर कमेंट कैसे बढ़ाए जाते हैं।
Now Follow These Steps:-
1. सबसे पहले आप अपने browser से autocommenter साइट पर जाएं।
2. फिर नीचे में देखेंगे तो आपपको Generate Token का Buttom दिखाई देगा उसपर क्लिक करे।
3. फिर आपको ईमेल और पासवर्ड डालने का ऑप्शन आएगा उसमें आप अपना facebook का id पासवर्ड डाल दें। और Get Token पर क्लिक कर दे।
4. Token create होने के बाद उसे कॉपी करें और नीचे box में पेस्ट करदे।और login पर क्लिक कर दे।
{Note:-ध्यान रहे अगर Token के आगे erorr लिखा गया तो फिर से token create करे।}
5. अब अपना मनपसंद कमेंट करने चाहते है तो desire comment पर क्लिक कर दे।
6. फिर आपको अपना Status,Photo और video में से कोई एक सेलेक्ट करे जिसपर कमेंट बढ़ाना चाहते हैं।और फिर Comment लिखे जो कमेंट करने चाहते है।और Amount Select करे।और फिर Submit पर क्लिक कर दे।
फिर आप अपना फेसबुक एकाउंट चेक करेंगे तो आपका उस फ़ोटो पर कमेंट बढ़ना शुरू हो गया होगा।
# दूसरा तरीका
Fbautoreaction से Facebook पर comment कैसे बढ़ाएं?
अगर आपको पहले मेथड से अपने फेसबुक पर कमेंट बढ़ाना पसंद नही आया हो तो अपने फ़ोन से ये दूसरा तरीका को फॉलो करके facebook पर comment बढ़ा सकते हैं।
यह तरीका fbautoreaction की मदद से इस्तेमाल किया जाएगा।अपने Fb पर comment बढ़ाने का यह दूसरा तरीके को जानने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।
Now Follow These Steps:-
1. सबसे पहले अपने मोबाइल में Fbautoreaction की साइट को सर्च करके एंटर करे।
2. फिर Login With Facebook वाला ऑप्शन पर क्लिक करें।
3. अब आपसे facebook का id और पासवर्ड एंटर करना है। उसके बाद Generate access पर क्लिक कर दे।
4. फिर एक Token generate होगा। फिर उस Token को कॉपी कर ले और नीचे एक बॉक्स मिलेगा उसमे paste कर दे।और फिर Login पर क्लिक कर दे।
{Note:-अगर Token के फर्स्ट में Erorr लिखा जाता है तो फिर से token generate करके try करे।}
5. फिर continue पर क्लिक करे।उसके बाद हो सकता है कोई कोड भरने के लिए बोला जाए security purpose के लिए।ओ सभी काम कर ले।उसके बाद आप सुसेस्फुल लॉगिन हो जाएंगे।
6. फिर आपको बहुत सारे ऑप्शन दिखेंगे उसमे से आप Auto Commenter पर क्लिक करें।
7. फिर आपको अपना सभी फेसबुक पोस्ट दिखाई देगा।आपका Status,Photo और video ये तीन चीज़ का ऑप्शन आजेएगा उसमे से photo पर क्लिक कर दे।और अपना फ़ोटो सेलेक्ट करे।जिसपर आपको कमेंट बढ़ाना है।
8. फिर उस फ़ोटो पर क्लिक करते ही आपको Amount सलेक्ट का ऑप्शन दिखेगा उसमे अमाउंट 60 सलेक्ट करे।और send पर क्लिक कर दे।
उसके बाद आपका अपना फेसबुक जाकर देखेंगे तो आपका उस फ़ोटो पर कमेंट बढ़ना शुरू हो चुका होगा।आप इस टेटिके से एक बार मे 60 comment बढ़ा सकते हैं।
इस तरह से आप हर 15 min. में इस तरीके को अपना सकते है।मतलब की 15 min. में 60 comment तो एक दिन में 240×24=5760 कमेंट बढ़ा सकते हैं।
Facebook पर Stylish Comment कैसे करें?
इसका तरीका जानने के लिए नीचे बताये गए Steps को पढ़े और फॉलो करें।
1. सबसे पहले आपको अपना वो Comment(जो आप दूसरे के फोटो पर करना चाहते हैं) उस Comment को आपको Stylish बनाना होगा। इसके लिए हमने पहले ही आर्टिकल लिखा हुआ अगर आपने नही पढ़ा तो ये पढें-
★ किसी भी नाम को Facebook Stylish Name में Convert कैसे करें?
2. फिर अपने कमेंट को Stylish में Convert करने के बाद उसको Copy कर लें।
3. फिर जिसका फ़ोटो पर वो Stylish Comment करना चाहते हैं। उसका कमेंट में Paste कर के पब्लिश कर दे।
इस प्रकार आपका कमेंट Stylish Design में होगा। जिससे लोगो का attraction आपके तरफ बढ़ेगा।
तो इस प्रकार आप Fbautoreaction की मदद से अपने facebook फ़ोटो पर कमेंट बढ़ा सकते हैं।
Conclusion
तो अब आपको अपने Facebook फ़ोटो पर Comment बढ़ाना आ गया होगा।अब आप आसानी से अपने Facebook पर Comment बढ़ा सकेंगे।और अगर आपको अपने Facebook फ़ोटो पर Comment बढ़ाने में कोई भी प्रॉब्लम आएगा तो नीचे कमेंट कर सकते हैं।
और अगर आपको यह आर्टिकल "Facebook में Comment कैसे बढ़ाएं " पसंद आया हो तो अपने दोस्तो और रिस्तेदारो के साथ भी व्हाट्सएप्प और फेसबुक जैसे सोशलमेडिया पर यह पोस्ट " Facebook में Comment कैसे बढ़ाएं" शेयर करना न भूले। ताकि वे लोग भी इस आर्टिकल " Facebook में Comment कैसे बढ़ाएं"को पढ़कर अपने मोबाइल से फ़ेसबुक फ़ोटो पर कमेंट बढ़ाना सिख जाएं।
Kartik gujjar
Baap enter Ho Gaya sab bhag jao
Aaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaa
@Kartikgujjar
Sīñglê Bøy
2k
Pushpa
Very nice informesn sir ji
Sondra
Fantastic beat ! I wish to apprentice while you amend your site, how can i subscribe for
a Blog MuaBanNhanh web site?
The account helped me a acceptable deal. I had been tiny bit acquainted of this
your broadcast offered bright clear concept
Vikram Bishnoi
Mast
Neeraj yadav
Nice wow waah hero