मोबाइल से Facebook पर Like कैसे बढ़ाये? (100% Working Method)

3.5/5 - (4 votes)

Facebook पर Like कैसे बढ़ाये? जो भी लोग पहली बार फेसबुक में जॉइन होते हैं।तो उनका बहुत मन होता है कि उनका फेसबुक फ़ोटो में भी खूब लाइक आये।और वे इसी के बारे में सोचते रहते हैं कि Facebook Par Like Kaise Badhaye? ,लेकिन जब वे न्यू-न्यू फेसबुक में जॉइन होते है तो उन्हें ये सब के बारे में पता नही होता कि Facebook par Like kaise badhaye jate hai? इसलिए मैं इस आर्टिकल में आपको Facebook पर Like बढ़ाना सिखाऊंगा

Facebook par Likes kaise badhaye
Facebook Par Likes Kaise Badhaye

नमस्कार दोस्तो,आप सभी का हमारे Adviceduniya ब्लॉग पर बहुत-बहुत स्वागत है। आज का यह आर्टिकल बहुत ही मजेदार होने वाला है क्योंकि आज जानेंगे कि Facebook Par Like kaise badhaye jate hai?

अपने Facebook पर Like कैसे बढ़ाये? Step by Step Guide

फेसबुक पर Likes बढ़ाना बहुत ही आसान बात है।लेकिन जिनको-जिनको ये तरीका पता नही होता है कि Facebook पर और भी कई तरीके से Facebook par Like Kaise Badhaye jate hai. तब तक उन्हें ये बहुत ही कठिन लगता है।क्योंकि जब भी लोग पहली बार फेसबुक इस्तेमाल करते है तो उन्हें फेसबुक के बारे में ज्यादा पता ही नही होता है।

और बाद में जब थोड़ा बहुत फेसबुक में जानने के बाद उन्हें लगता है कि सिर्फ उनके एकाउंट में रहे फ्रेंड्स के द्वारा ही सिर्फ लाइक्स बढ़ा सकते हैं

लेकिन ऐसा नही है। फेसबुक पर फेक तरीके से भी लाइक्स बढ़ाये जाते हैं। जो इस आर्टिकल में हम जानेंगे।

वैसे तो इंटरनेट और यूटूब पर ऐसे कई सारी आर्टिकल या वीडियो मिल जाएंगे फेसबुक लाइक्स बढ़ाने का तरीकाबताने वाला का।लेकिन उसमे से बहुत सारे वीडियो और पोस्ट फेक होते है।

आप बार-बार उस स्टेप्स को फॉलो करते रहोगे लेकिन आपका लाइक्स नही बढ़ेगा। लेकिन मैं जो तरीका बताऊंगा उससे सौ परसेंट आपका फेसबुक में लाइक्स ज़रूर बढ़ेगा

फेसबुक पर लाइक्स बढ़ाने के तरीके जानने से पहले हम उसके बारे में कुछ तथ्य जान लेते है। ताकि आपको फेसबुक लाइक्स बढ़ाने के आसानी हो सके

ये भी ज़रूर पढ़ें:-

कोई भी Facebook account कैसे Hack करें? 2023 Secret Tricks

सभी facebook friend को एक साथ unfriend कैसे करें?

2023 Trending Stylish Name For Facebook

Facebook पर Like कैसे बढ़ता है?

अब आप जब फेसबुक पर लाइक्स बढ़ाओगे तो आपका भी दिमाग मे यह सवाल आ सकता है कि आखिर में फेसबुक पर इस मेथड से लाइक्स कैसे बढ़ता है।तो मैं आपको बताना चाहूंगा। इसका प्रोसेस कुछ इस प्रकार है-

जब आप इस liker के द्वारा आप लाइक्स बढ़ते हो तो आपको लाइक्स बढ़ाने से पहले ये आपका एकाउंट का id और पासवर्ड मांग के द्वारा signup करने के लिए कहता है।

और जब आप वहाँ अपने एकाउंट से जॉइन हो जाते है।तो आपका एकाउंट उस liker में सेव हो जाता है।और उस liker से जीतने भी लोग जुड़े होते है।वे सभी का एकाउंट से एक दूसरे का लाइक्स बढ़ता है।

आपका फेसबुक में उन लोगो के द्वारा लाइक्स आजेएगा जो आपके फेसबुक में फ्रेंड्स नही होंगे।और आपका फेसबुक एकाउंट से भी दूसरों को लाइक्स और कमेंट जाएगा बिना आपके परमिशन के।

क्योंकि आपका एकाउंट उस liker में सेव होता है।और उसका Term & Condition में ये सब बाते लिखा हुआ होता है।तो सबसे पहले उसका Term & Condition ज़रूर पढ़े।जहाँ से आप अपने फेसबुक में लाइक्स बढ़वा रहे हैं।

Facebook Liker इस्तेमाल करने के फायदे और नुकसान।

ये सभी फेसबुक liker एक तरह के सिस्टम पर बेस्ड होता है।जो ऑनलाइन स्क्रिप्ट या किसी Application पर अपलोड किया हुआ रहता है।

यह एक दूसरे कर साथ लाइक एक्सचेंज करके आपका फेसबुक लाइक बढ़ता है। यह सर्विस के फायदे बहुत है।और हम सभी जानते है कि जहाँ फ्री के फायदे होते है वहाँ कुछ न कुछ नुकसान ज़रूर होता है।

Facebook Liker के फायदे – Advantage of Facebook Liker

  • अब बात रही इसके फायदे की तो यह आपको बिना मेहनत का लाइक दे रहा है।
  • यह आपको फ्री में लाइक और अन्य प्रकार के सर्विस को प्रोवाइड कर रहा है।
  • यह लाइक बढ़ाने में आपका समय को बचा रह है।
  • आप इसकी मदद से तुरंत Fb photo पर लाइक बढ़ा सकते है। आपको ज्यादा इंतजार नही करना पड़ेगा अपने फोटो पर लाइक आने के लिए।

Fb Liker के नुकसान – Disadvantage of Facebook Liker

  • अब नुकसान की बात की जाए तो जब आप बार-बार इसको इस्तेमाल करते हो तो आपका फेसबुक स्पैमिंग एकाउंट में गिना जाने लगता है।
  • अगर इसको इस्तेमाल करते समय गलती से Signup करने में गड़बड़ी होती है तो आपको अपना फेसबुक एकाउंट को वेरीफाई करना पड़ता है।
  • ऐसे फेसबुक liker को इस्तेमाल करने में अपना फेसबुक एकाउंट हैक होने का चांस लगा रहता है।
  • एक बार इस सर्विस पर Signup करने के बाद आपका एकाउंट से वे अपने मर्जी से इस्तेमाल करता है दुसरो को लाइक और कमेंट देने में बिना आपके परमिशन के बिना।

Facebook पर Like कैसे बढ़ाये? 100% Real Likes

वैसे तो फेसबुक फ़ोटो पर रियल लाइक लाना थोड़ा मुश्किल है अगर आपका एकाउंट नया हो और आपका फ्रेंड लिस्ट में फ्रेंड्स कम हो। लेकिन ये कुछ तरीका है जिससे आप फॉललौ करेंगे तो रियल लाइक्स ज़रूर आएंगे।

1. अपने फोटो पर टैग करें

जब भी आप कोई भी फ़ोटो को अपने एकाउंट में अपलोड करें।तो अपने दोस्तों को टैग ज़रूर से ज़रूर करे।ताकि उन्हें नोटिफिकेशन चला जाये कि आप ने फ़ोटो अपलोड किया है।और वे आपके फ़ोटो को देखेंगे और लाइक करेंगे।

2. Status लिखना न भूले

जब भी आप कोई फ़ोटो को अपलोड कर तो स्टेटस लिखना न भूले।की ये कहाँ का फोटो है।अपनी फीलिंग साथ मे ज़ाहिर करें।या ये सब कुछ नही डालना है यो कोई अच्छा सा दोस्ती स्टेटस डाल दे।जिससे पढ़े तो अंदर से खुसी महसूस हो आपके दोस्तों को और लाइक्स करे वे आपके फ़ोटो को।

3. दुसरो का फोटो को लाइक और कमेंट करें

हमेशा अपने फ़्रेंडलिस्ट मे रहे फ्रेंड्स का फोटो पर कमेंट और लाइक्स ज़रूर करे।ताकि उन्हें लगे कि आप उनके फ़ोटो को लाइक करते हो।और वो भी बदले में आपका फ़ोटो पर लाइक करेंगे।ये बिल्कुल तथ्य है।वे लाइक करेंगे ही करेंगे।

4. ज्यादा फॉलोवर वालो को फ्रेंड बनाये

जिन लोगो का फेसबुक में फ्रेंड लाखो में है।जो फब में किंग के रूप में जाने जाते है।आप उनसे दोस्ती करे।अगर आपका फ़ोटो उनके टाइम लाइन में आजाता है तो लोग अपने आप आपका फ़ोटो को लाइक करेंगे।

5. फ़्रेंडलिस्ट बढ़ाये

अपने फेसबुक एकाउंट में जितना फ्रेंड है उसको हमेशा बढ़ाने का कोशिश करे।एकदम पांच हजार फ्रेंड बना ले।ताकि जब भी आप अपना फ़ोटो को अपलोड करें।तो आपका फ़ोटो उन पांच हजार लोगों तक पहुंच जाए।और आपका फ़ोटो पर लाइक्स ज्यादा आये।

तो इन सब तरीके को भी फॉलो करके रियल में लाइक्स बढ़ सकते हैं।ये लाइक बिल्कुल ओरिजिनल होगा।इसके कोई फेक लाइक नही होगा।

Unlimited Facebook Par Like Kaise Badhaye? Auto Likes

फेसबुक पर जब भी लाइक्स बढ़ाये तो मैं आपको रिकमन्डेड करूँगा की आप हमेशा फेक एकाउंट पर ही इस तरीके से लाइक्स बढ़ाये।कभी भी ओरिजिनल फेसबुक एकाउंट का प्रयोग न करे।

अन्यथा आपका एकाउंट को कुछ भी होगा तो इसका जिम्मेदारी हमारा ब्लॉग नही होगा।और फेसबुक पर लाइक बढ़ाने का तरीके नीचे Steps by Step बताया गया है उसको अच्छे से फॉलो करें।

Now Follow These Steps

1. सबसे पहले अपने Chrome या Uc ब्राउज़र को ओपन करे।और ‘autolike.biz‘ सर्च कर।

[फिर आपको सबसे पहला रिजल्ट उसी वेबसाइट का आजेएगा सबसे पहला वाला साइट पर क्लिक करे]

2. अब आप नीचे स्लाइड करेंगे तो आपको ‘Get a Token‘ लिखा हुआ दिखाई देगा उसपर क्लिक करे।

3. फिर ‘Click here to Continue‘ पर क्लिक करे।

4. अब आपको अपना facebook अकाउंट का id-पासवर्ड मांगेगा वहां पर आप अपना अकाउंट से ईमेल और पासवर्ड भर दें।और फिर Generate token पर क्लिक कर दे।

[ id पासवर्ड बिल्कुल सही-सही डाले अगर थोड़ा सा भी गलत हुआ तो आपको फिर से अपना facebook काउंट वेरीफाई करके फिर से यह प्रोसेस ट्राई करना पड़ेगा]

Facebook like Kaise badhaye

5. अब आपका Token generate हो जाएगा। उस Token को Copy या Cut वहाँ से कर ले। और फिर नीचे वाले बॉक्स में उस Token को Paste कर दें और फिर Login to autobiz पर क्लिक कर दें

Facebook like badhane ka tarika

ध्यान दे:- अगर दिए गए कोड के starting में error code 405 आता है तो दुबारा से शुरुवात करे| क्योंकि वो Token काम नही करेगा और आप Signup नही हो पाएंगे|

6. अब आपसे सिक्योरिटी के तौर पर एक कोड दिया जाएगा उस कोड को नीचे बॉक्स में डाल दे और फिर Submit पर क्लिक कर दें।

Facebook Likes kaise badhaye

7. अब आप पूरी तरह सेउस सर्विस में साइन अप चुके हैं । अब आपके सामने 3 ऑप्शन आएगा। जिसमें आप अपना लाइक बढ़ाना चाहते हैं । उसको Select करने फिलहाल हम लोग फोटो को Select करेंगे।

Facebook par like bdhane wala app

8. अब आपको जिस भी फोटो पर लाइक बढ़ाना है उसको सलेक्ट कर ले और फिर जितना लाइक बढ़ाना है उतना Select करें। और फिर Submit पर क्लिक कर दे।

Facebook par likes badhane ka tarika

और फिर आपका उस फेसबुक फ़ोटो पर लाइक आना शुरु हो जाएगा फिर आप 15 मिनट बाद इस तरीके को फिर से इस्तेमाल कर के लायक बढ़ा सकते हैं यह तरीका से आप एक बार में साडे 300 से ज्यादा लाइक बढ़ा सकते हैं।

Note:- कभी-कभी इन सब जैसे साइट का सर्वर डाउन रहता है तो अगर उस टाइम यह साइट ना चल रहा हो तो कुछ देर बाद इसे फिर से ट्राई करें।

Autolike.biz साइट की तरह अन्य साइट जो Facebook Like बढ़ाता हो।

Facebook Par Like Badhane Wala App

जिस तरह से ऊपर Auto Facebook Par Likes kaise Badhaye के लिए autobiz वेबसाइट का इस्तेमाल करके likes बढ़ाना सिखाया। उसी तरह का वेबसाइट कई सारे ऑनलाइन Internet पर मौजूद है।

जहां से आप आसानी से ऊपर बताए गए same तरीके का इस्तेमाल करके उन वेबसाइट से Facebook पर Likes बढ़ा सकते हैं। ये रहे उन वेबसाइट की List-

  • Djliker
  • Machineliker
  • Apentalcalc
  • FB-Liker
  • KpLiker
  • AutoLikeUs
  • MyFbLiker
  • Likerfb

और भी इसी तरह का कई सारे वेबसाइट इंटरनेट पर मौजूद हैं जो autolike.biz जैसे साइट की तरह काम करते हैं और facebook यूजर्स को उनके फोटो पर लाइक प्रोवाइड करते हैं।

तो इस तरह आप अपने फेसबुक पर बताये गए स्टेप्स को फॉलो करके आसानी से फेसबुक फ़ोटो पर लाइक्स बढ़ा सकते हैं।

Facebook Par Like Kaise badhaye by video

Conclusion

तो दोस्तो,इस अर्टिकल को फॉलो करके आप अपने फेसबुक पर लाइक बढ़ा सकते है।अब आपको जरूर पता चल गया होगा कि Facebook Par Like Kaise Badhaye? यह तरीका सौ फीसदी Workable है।यह आपके फ़ोटो को हद से ज्यादा लाइक्स पहुंचा सकता है।

मुझे उम्मीद है आपको अपने फेसबुक पर लाइक्स बढ़ाने के कोई भी दिक्कत नही होगा।और अगर आपको अपने Facebook पर Like बढ़ाने में कोई भी प्रॉब्लम आ रहा है तो नीचे कमेंट करे।

और अगर आपको यह आर्टिकल “फेसबुक पर लाइक कैसे बढ़ाये?” अच्छा लगा हो तो अपने दोस्तों के साथ व्हाट्सएप्प और फेसबुक जैसे सोशलमेडिया पर शेयर करना न भूले ताकि वे भी इस आर्टिकल “Facebook में Like कैसे बढ़ाये?” को पढ़कर जान पाए कि Facebook पर Like कैसे बढ़ाये?

3 thoughts on “मोबाइल से Facebook पर Like कैसे बढ़ाये? (100% Working Method)”

Leave a Comment