100+ Flowers Name in Hindi and English With Picture | फूलो के नाम हिंदी में

Rate this post

100+ Flowers Name in Hindi and English (फूलों के नाम हिंदी में और इंग्लिश में)– अक्सर हम लोग सिर्फ कुछ ही फूलों के नाम जानते हैं । लेकिन उसके अलावा भी दुनिया में कई प्रकार के फूल मौजूद है। आज हम आपको इस लेख में आधे से ज्यादा फूलों के नाम से अवगत कराएंगे। यहां हम आपको 100 से भी ज्यादा Flowers Name in Hindi की लिस्ट आपको देने जा रहे हैं। जिसमें आपको हर प्रकार के फूल देखने व पढ़ने को मिलेगा।

यहां हम आपको फूलों के नाम के साथ ही साथ उस फूल का इंग्लिश नाम भी आपको बताया जाएगा। इसके साथ ही आपको नीचे में कुछ Flowers Name in Hindi के साथ उसके Scientific Name भी बताई जाएगी।

flowers name in hindi

फूल हमारे दिनचर्य में एक अहम रोल निभाती है। पूजा से लेकर हर तरह के प्रोग्राम की पार्टी तक हर जगह फूलों का उपयोग किया जाता है। कहीं गुलाब यानी रोज का फूल प्यार मोहब्बत को इंडिकेट करता है। तो वही चंदन और चमेली जैसे फूल बहुत ही ज्यादा सुगंध के लिए मशहूर है। यहां तक कि फूलों से अब तेल साबुन क्रीम इत्यादि तक बनाए जा रहे हैं। कई तरह के फूलों को दवा के रूप में भी बनाया जाता है।

आज के इस लेख में हम Flowers Name in Hindi and English के साथ साथ हम लोग आज फूलों के बारे में कई सारे फन फैक्ट के बारे में भी जानेंगे। जिससे हमारा जनरल नॉलेज में काफी वृद्धि होगी। छोटे बच्चों को स्कूल में हर बार फूलों के नाम याद करने को दिया जाता है।

लेकिन हमारे किताबों में 10 12 या 15 फूलों के नाम को छोड़कर इससे ज्यादा फूलों के नाम वहां उल्लेखित नहीं होते हैं। और अगर कभी ऐसे में आपके बच्चे के परीक्षा में अगर 20 Flowers Name in Hindi लिखने को बोल दिया जाए। तो उन्हें ज्यादा फूलों के नाम ना पता होने के कारण वह पूरी 20 नाम लिख नहीं पाते हैं। इसीलिए आज हम यहां आपको 15 या 20 नहीं बल्कि 100 से भी ज्यादा flowers name in Hindi यानी फूलों के नाम से आज हम आपको पहचान कराएंगे।

एक बार इधर भी देख लो☛
➢  All 50+ Vegetables Name in Hindi & English – A to Z सब्जियों के नाम
All 12 Months Name In Hindi and English – सभी महीने का नाम
100+ All Animals Name In Hindi and English With Picture | जानवरो के नाम हिंदी में
100+ Birds Name in Hindi and English With Picture | पक्षियों के नाम हिंदी में
100+ Fruits Name in Hindi and English | फलों के नाम हिंदी में

All 100+ Flowers Name In Hindi List

flower name in hindi
Flowers Name In Hindi
गुलाब
कुमुदनी
कमल
गेंदा फूल
सूर्यमुखी
चमेली
गुड़हल, जास्वंद
सदाबहार
कन्द पुष्प
मोगरा, मल्लिका
अबोली
गुलबहार
नरगिस
नीलकमल
चम्पा
लाल मुर्ग़ा
रात-रानी 
चांदनी फूल
पलाश का फूल, ढाक
मधु मालती
डेहलिया
बचनाग
सीता अशोक
सोन चम्पा
गुल मेहँदी
बसन्ती गुलाब
धतुरा
छूईमूई
घृत कुमारी
चंद्रमल्लिका
कुंद पुष्प
गुलैन्ची
नाग चम्पा
बनफूल
कनेर
कामलता
असोनिया
नीला फूल
कंद फूल
लिलि
रक्त लिली
सफ़ैद आक
राईमुनिया
नील फूल
खसखस, अफीम
सफ़ेद मुस्ली
माधवी पुष्प
नर्गिस
सर्वज्जय
अपराजिता
अमलतास
गुले अशर्फ़ी
रजनीगन्धा
नारंगी बाघ लिली
गुलेतूरा फूल
लैवेंडर के फूल
गुलमोहर
हरसिंगार
कामिनी
सिरोय कुमुदिनी
नागदमनी
पटसन
नागफनी
आर्किड फूल
जंगली मूं
प्रातः श्री
बूगनबेल
सत्यानाशी
अनार का फूल
ब्रह्मकमल
सावनी
बबूल
तुलसी
केले का फूल
बाबूने का फूल
काली हल्दी का फूल
भिन्डी फूल
पपीता का फू
देवकली
काकतुंडी
तारक पुष्प
कचनार
सेब का फूल
खुमानी का फूल
जूही]
गुलचाँदनी]
मौलश्री का पुष्प
रक्त केतकी
झुमका लता
द्रोपदिमाला
गुब्बारा फूल
कोन फूल
अरंडी का फूल
बेदिना
भूतकेशी
आक का फूल
चील
आँकुरी बाँकुरी
कुकरौंधा
केसर

40 Flowers Name in Hindi and English With Hinglish

Flowers Name in EnglishFlowers Name in Hindi
Rose गुलाब
SunFlower सूर्यमुखी
Marigold गेंदा फूल
Pansy बनफूल
Palash पलाश का फूल, ढाक
Oleander कनेर
Narcissus नर्गिस
Murraya कामिनी
Mushroom छत्रक, छाता
Motia मोतिया
Mesua Ferrea नाग केसर
Lotus कमल
Lily कुमुदनी
Lady’s slipper orchidआर्किड फूल
Jasmine चमेली (Chameli), चमेली के फूल
Jasmine NightBloomimg रात-रानी फूल
Hollyhock गुलखैरा
Hiptage माधवी पुष्प
Hibiscus गुढल
Frangipani, Magnolia चम्पा
flax flower सन, पटसन
Erythrina पारिजात
Daisy गुलबहार
Dahlia सूर्य मुखी कुल का फूल, सूर्य मुखी जैसा फूल
Daffodil नरगिस
Cypress Vine, Star Glory कामलता
Cobra Saffron नाग चम्पा
chrysanthemum गुलदाउदी
Bluestar असोनिया
bluewater lily नीलकमल
Balsam गुल मेहँदी
Arabian jasmine, Jasminum Sambac मोगरा, मल्लिका
Anemone रत्नज्योति 
Aconite कुचला
Tulip कन्द पुष्प
touch me not छुई मुई
Stramonium धतुरा
Primrose (प्रिमरोज)बसन्ती गुलाब
Prickly Pear नागफनी
Poppy खसखस, अफीम
Periwinkle सदाबहार

Famous 10 Flowers Name In Hindi (Must Remember)

  1. गुलाब
  2. कमल
  3. चमेली
  4. सूरजमुखी
  5. चंपा 
  6. मोगरा
  7. गेंदा का फूल
  8. ओढ़हुल फूल
  9. गुलबहार
  10. कन्ना फूल

15+ Flowers Name In Hindi and English With Scientific Names

Flowers Name In EnglishFlowers Name In HindiFlowers Scientific Names
RoseगुलाबRosa
LotusकमलNelumbo Nucifera
DaffodilनरगिसNarcissus
Asterतारक पुष्पAsteraceae
Delonix RegiaगुलमोहरCaesalpinioideae
BauhiniaकचनारL. Bauhinia Acuminata
Plumeria / MagnoliaचंपाPlumeria Rubra
SunflowerसूरजमुखीHelianthus
Poppyपोस्ताPapaver
PansyबनफूलViola Tricolor Var. Hortensis
Blood Lilyरक्त कुमुंदनीHaemanthus
PalashढाकButea Monosperma
Butterfly Peaमटर का फूलClitoria Ternatea
Jasminum SambacमोगराJasminum Sambac
Asiatic Lilyएशियाटिक लिलीLilium Auratum
Chrysanthemumचंद्रमल्लिकाChrysanthemum Morifolium
Apple Flowerसेब का फूलMalus Domestica
Apricot Flowerखुमानी का फूलPrunus Armeniaca
Red Gingerलाल अदरक का फूलAlpinia Purpurata
Impala Lilyइम्पाला कुमुदनीAdenium Multiflorum
Echinacea PurpureaएकनाशियाEchinacea Purpurea
Sweet JasmineजूहीJasminum Sambac
Tulipनलिनी / कंद पुष्पTulipa
SunflowerसूरजमुखीHelianthus
Jasminum SambacमोगराJasminum Sambac
SnowDrop / Moon FlowerगुलचाँदनीGalanthus
DaisyगुलबहारBellis Perennis
Morning Gloryमहिमा फूलIpomoea
Blue Morning Gloryप्रातः श्री पुष्पIpomoea Indica
Burr Mallowबिचता फूलUrena Sinuata
Coxcombकलंगा / लाल मुर्ग़ाCelosia
OleanderकनेरNerium Oleander
PansyबनफूलViola Tricolor Var. Hortensis
AlliumएलियमAllium Cepa
AnemonएनेमोनActiniaria
Rohiraरोहेड़ाTecomella Undulata
Blood Lilyरक्त कुमुंदनीHaemanthus
TuberoseरजनीगंधाPolianthes Tuberosa
Asiatic Lilyएशियाटिक लिलीLilium Auratum
Spanish Cherryमौलश्री का पुष्पMimusops Elengi
Scarlet MilkweedकाकतुंडीAsclepias Curassavica
Grand Crinum LilyनागदमनीCrinum Asiaticum
Combretum IndicumमधुमालतीQuisqualis Indica L
PandanusकेतकीPandanus Tectorius
Periwinkle Flowerसदाबाहर का फूलCatharanthus Roseus
Petuniaबनफ़शाPetunia Atkinsiana
Bleeding Heartरक्त केतकीLamprocapnos
Blue Water Lilyनील कमलNymphaea caerulea
Primroseबसंती गुलाबPrimula Vulgaris
JasmineचमेलीJasminum

Some Flowers Name in Hindi Whom People Know in English Mostly

Jasmine meaning in hindi

जैस्मिन को हिंदी में चमेली के नाम से जाना जाता है।

Hibiscus in hindi name

हिंदी में हिबिसकस को गुड़हल और संस्कृत में इसे उड़हुल का फूल भी बोल जाता है।

Tulip in hindi name

Tulip को हिंदी में लिली कहते हैं।

Dahlia flower in hindi name

Dahlia को हिंदी अर्थ भी डैलिया या डहेलिया होता है। लोग इसे यही नाम से जानते हैं।

Lily flower name in Hindi

Lily को हिंदी में Lily ही कहते हैं।

Orchid flower meaning in Hindi

Orchid भी एक इंग्लिश शब्द ही है। इसको भी हिंदी में आर्किड ही बोलते हैं।

Mogra flower meaning in hindi

Mogra flower को हिंदी में बेले का फूल बोलते हैं।

Bougainvillea hindi name

Bougainvillea एक विदेशी फूल है। जिसको कागज का फूल भी बोलते हैं।

Daisy flower meaning in hindi

डेज़ी flower का हिंदी मतलब गुलबहार होता है।

Sunflower in hindi name

sunflower मतलब सूर्यमुखी होता है।

फूलों से संबंधित कुछ फन फैक्ट( Fun Fact about Flowers)

  • फूलों से संबंधित कुछ फन फैक्ट( Fun Fact about Flowers)
  •  दुनिया का सबसे बड़ा फूल रेफ्लेसिया अर्नोल्डी है। जिसे आमतौर पर लाश मिली भी कहा जाता है। यह इंडोनेशिया में पाया जाता है। अगर हम इसकी चौड़ाई और भजन की बात करें। तो इसका चौड़ाई लगभग 1 मीटर तक यह बढ़ सकता है। साथ ही यह 11 किलो तक इसका वजन होने का अनुमान है।
  •  ब्लूबेल फुल का रस ज्यादातर गोंद बनाने के काम में आता है।
  •  वैनिला फ्लेवर आर्किड जाति के फूलों से ही बनाई जाती है।
  •  दुनिया में लगभग 4000 प्रकार के आर्किड फूल के प्रजाति पाए जाते हैं। इनमें से 1600 प्रजाति तो सिर्फ कोलंबिया में पाई जाती है। इसके साथ ही आर्किड फूल कोलंबिया के राष्ट्रीय फूल माना जाता है।
  •  गुलाब में इतना ज्यादा खुशबू उसके पंखुड़ियों पर होने वाले सूक्ष्म इत्र ग्रंथियों के कारण होती है।
  •  केसर एक तरह का क्रोकस फूल नहीं पाया जाता है। जोकि काफी ज्यादा महंगा होता है।
  •  1600 दशक में होलेंड देश में सोने की तुलना में ट्यूलिप फूल ज्यादा मूल्यवान थे।
  •  प्राचीन समय में बुरी आत्माओं को दूर रखने के लिए एस्टर का फूल जलाया जाता था।
  •  मंकी फ्लावर एक ऐसा फूल है। जिसका सुगंध संतरे के जैसा होता है।
  •  अमेरिका में पाए जाने वाले ताजे फल में से 60% फूल सिर्फ कैलिफोर्निया में उप जाए जाते हैं।
  • शेन्ज़ेन नोगके ऑर्चिड फूल आज तक का सबसे महंगा फूल माना जाता है। यह फूल 4 से 5 सालों में एक बार फुल आता है। 2005 में इस फूल को $200000 मैं एक नीलामी में बोली लगाया गया था। जो आज तक का सबसे महंगा फूल का खिताब इसे मिला।

FAQ about Flowers In Hindi

दुनिया के सबसे बड़ा फूल कौन सा है?

रेफ्लेसिया अर्नोल्डी

दुनिया के सबसे महंगा फूल कौन सा है?

शेन्ज़ेन नोगके ऑर्चिड

भारत का राष्ट्रीय फूल क्या है?

कमल

वह कौन-सा फूल है जिसका वजन 10 किलोग्राम तक होता है ?

रेफ्लेसिया अर्नोल्डी

Conclusion

अब तक हमने यहां पर 100 से भी ज्यादा Flowers Name in Hindi की लिस्ट आपको दे चुका हूं। हालांकि इन सभी का नाम याद रखना पॉसिबल बिल्कुल भी नहीं है। क्योंकि यह सभी फूल फूलों के नाम हमने पूरे दुनिया भर से इकट्ठा किया है। क्योंकि इनमें से सभी फूलों के नाम कुछ अजीब अजीब से भी हैं। जिससे हम लोगों इन सभी फूलों के नामों को याद करना संभव बिल्कुल नहीं है ।

यहां पर हमने आपको Flowers Name in Hindi और उसका इंग्लिश मीनिंग के साथ इस लेख में शेयर करने का प्रयास किया है। साथी हमने कुछ Flowers Name in Hindi के साथ उसके साइंटिफिक नेम भी बताया है। जो कि छोटे बच्चों को तो नहीं बल्कि अप्पर क्लास के बच्चों को कभी-कभी पूछ दिया जाता है. इसके साथ ही हमने कुछ फ्लावर से संबंधित फन फैक्ट और सवाल-जवाब भी ऊपर के लेख में बताया है । जो आपको काफी ज्यादा फूलों से संबंधित ज्ञान बढ़ाने में मदद करेगा।

तो मुझे उम्मीद है कि अब आपको इन Flowers Name in Hindi वाला लेख को पढ़ने के बाद और कोई भी दूसरा लेख पढ़ने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी । अगर आपको यह जानकारी अच्छा लगा हो तो। कृपया कर इसे अपने सोशल मीडिया पर शेयर करना बिल्कुल भी ना भूलें। 

Leave a Comment