GB Whatsapp download कैसे करे? आज हर कोई Whatsapp application इस्तेमाल करता है। हर दिन कुछ न कुछ नया फीचर्स व्हाट्सएप्प में अपडेट होते रहते हैं। अभी फिलहाल GB Whatsapp का नाम जोरो-शोरो से सुनने में आ रहा है। क्योंकि इस GB Whatsapp में कुछ खास features मौजूद है।लेकिन बहुत लोग GB Whatsapp के बारे में नही जानते हैं।मैं इस आर्टिकल में आपको GB Whatsapp क्या है? GB Whatsapp download और update कैसे करें? ये सभी के बारे में बताऊंगा।
तो नमस्कर दोस्तो,आप सभी का हमारे Adviceduniya ब्लॉग पर बहुत-बहुत स्वागत है। आज के इस आर्टिकल हम GB Whatsapp Download और Update करने के बारे में जानेंगे।
जो लोग Whatsapp एप्लीकेशन को इस्तेमाल करते हैं। वे लोग एक बार GB Whatsapp के बारे में ज़रूर सुने होंगे। पर ये बात अलग है कि वे लोग GB Whatsapp के बारे में ज्यादा नही जानते हैं।ज़लिये इस GB Whatsapp वाले आर्टिकल में मैं आपको उसके बारे में पूरी डिटेल्स से बात करने वाला हूँ।
बहुत से लोग GB Whatsapp को Play Store पर सर्च करते है। लेकिन Play store पर उनको ये एप्लीकेशन मिलता ही नही है। क्योंकि गूगल प्ले स्टोर इस एप्लीकेशन को एक्सेप्ट नही किया है। इसलिए GB Whatsapp प्ले स्टोर पर नहीं मिलता है।
GB Whatsapp क्या है? GB Whatsapp Download कैसे करते हैं?
बहुत से लोग GB Whatsapp के सिर्फ नाम सुना है। लेकिन बहुत से लोगों को यह नहीं पता है कि GB Whatsapp क्या है। या Gb Whatsapp Download कैसे करते हैं? तो मैं उन लोगों को बताना चाहूंगा कि GB Whatsapp ऑफिसियल whatsapp का ही एक रुप है। लेकिन GB Whatsapp में ऑफिसियल Whatsapp से कुछ ज्यादा है फीचर्स यूजर्स को मिलता है।
इसलिए लोग आजकल ऑफिसियल Whatsapp से ज्यादा GB Whatsapp को पसंद कर रहे हैं। लेकिन बहुत लोगों को उसका डाउनलोड करने का तरीका मालूम नहीं है। यह बिल्कुल OG Whatsapp की तरह बनाया गया है। अभी फिलहाल GB Whatsapp को आप सिर्फ android फोन में इस्तेमाल कर सकते हैं।
यह अभी iphone जैसे फोन के लिए नहीं बनाया गया है। इस GB Whatsapp के आए दिन इसके फीचर्स में बदलाव आते रहते हैं। जो कि users के लिए और भी फायदेमंद साबित होता है उनके चैटिंग की दुनिया के लिए।
GB Whatsapp Download करके इस्तेमाल करने का फायदा और नुकसान-
अब बात आती है कि GB Whatsapp को इस्तेमाल करने के क्या क्या फायदे है और क्या क्या नुकसान है। जब आप GB Whatsapp को इस्तेमाल करोगे।
तो उसके पहले आपको ये ज़रूर जान लेना चाहिए कि GB Whatsapp में आपको कितने और क्या क्या फायदे मिल रहे हैं। ताकि आप GB Whatsapp को पहले से ही सब कुछ जान ले और आपको बाद में कोई प्रोबोएम का सामना न करना पड़े।
ये भी ज़रूर पढ़े:-
★ Whatsapp में Theme को Dark Mode कैसे करे?
★ Computer me Whatsapp kaise chalaye?
Gb Whatsapp Download करके इस्तेमाल के फायदे-
1. भाषा बदलना
हम सभी जानते है कि ऑफिसियल Whatsapp एप्लीकेशन में सिर्फ भाषा बदलने का ऑप्शन दिया जाता है।पर उससे पूरा का पूरा व्हाट्सएप्प वही भाषा मे सेट हो जाता है।
पर GB Whatsapp में उस नायव फीचर्स के साथ साथ एक और फीचर्स दिया गया है।जिससे आप चैट करते समय उस चैटिंग को किसी भी भाषा मे बदल सकते हो।यह फीचर्स और कोई Whatsapp Mode एप्लीकेशन में नही दिया गया है।
2. Status कॉपी/पेस्ट
-जब भी हम ऑफिसियल व्हाट्सएप्प को इस्तेमाल करते है तो उसमें दुसरो का स्टेटस को सिर्फ हम देख सकते हैं।उसमें हम कुछ नही कर सकते हैं।लेकिन GB Whatsapp में हम दूसरों का Status को कॉपी करके अपने Status में उसको पेस्ट करके अपने स्टेटस के तौर पर लगा सकते हैं।
3. Theme बदलाव करना
-यह बहुत ही काफी मजेदार फीचर्स मौजूद है GB Whatsapp एप्लीकेशन में।इसके इस्तेमाल करके आप अपने GB Whatsapp का Theme को किसी भी Colour में कर सकते हैं।जो कि अन्य Whatsapp में नही होते हैं।
4. Last Seen Hide & Freeze
-जब भी हम किसी अन्य व्यक्ति से व्हाट्सएप्प पर चैटिंग के तौर पर बाटे करते हैं तो ऑफिसियल व्हाट्सएप्प में हम देख सकते है कि सामने वाला व्यक्ति ने नर लास्ट रिप्लाई देखा है या नही।
लेकिन इस एप्लीकेशन के माध्यम से हम सामने वाला के लास्ट मैसेज को देख भी लेंगे और उसको पता भी नही चलेगा। जो कि ऑफिसियल व्हाट्सएप्प में ये फीचर्स मौजूद नही हैं।
और इसमें एक और फीचर्स दिया गया है कि आप किसी से भी चैट करो तो उसमें ब्लू टिक नही लगेगा आपका देखने के बाद भी।
5. Icon में बदलाब
-आप उस GB Whatsapp के Icon को भी अपने हिसाब से बदल सकते हो आप उसका icon का रंग भी बदल सकते हो।
इसके अलावा भी Gb Whatsapp Download करके इस्तेमाल करने के और भी बहुत सारे फायदे हैं। चलिए उन Advantage को भी हमलोग जानते हैं-
- आप इसके Whatsapp Status में 250 शब्द से ऊपर भी स्टेटस में लिख सकते हो।
- आप इसके द्वारा जितना मैन चाहे उतना फ़ोटो एक बार मे ही सेलेक्ट करके भेज सकते हैं।
- इस व्हाट्सएप्प में आप अपने एप्लीकेशन को लॉक कर सकते हो।कोई भी आपके इज्जाजत के बिना इसे नही खोल सकता है।
- इसमें आपके चैट लॉक का भी फीचर्स दिया गया है।जिससे आप जिस भी चैट में लोवक लगाएंगे तो आपके दोस्त आपके व्हाट्सअप को खोल तो लेंगे लेकिन वो पर्टिकुलर चैट जिसमे आपने लॉक लगाया था उसे ओपन नही कर पाएंगे।
- आप इसमें ऑटो रिप्लाई का भी इस्तेमाल कर सकते है।यह बिल्कुल BOT की तरह काम करता है।जब आप ऑफलिने रहते हो और अगर कोई आपको मैसेज करता है।तो उसको ऑटो रिप्लाई मिल जाएगा कि आप अभी ऑफलिने हो।
- आप इसमें Bussiness account भी बना सकते हो। और इसका एक और खास बात है कि इसमें आपको Do not disturb की सुविधा भी साथ मे दी गयी है।जो कि इसमें का सबसे नायव फीचर्स में से एक है।
GB Whatsapp इस्तेमाल करने का घाटा-
ये दुनिया का रीत है कि अब जहाँ फ्री का फायदा मिल रहा हो वहाँ थोड़ा-बहुत नुकसान तो होता ही है। ये हमारे भुत काल से चलता आ रहा है।
1. Data Leak
-हाल ही के एक खबर में बताया गया है कि ऑफिसियल व्हाट्सएप्प के अलावा जितने सारे ऐसे व्हाट्सएप्प है वे सभी यूज़र्स के डेटा को चोरी करके दूसरे कंपनी में बेच देते है।जिससे हमारा प्राइवेसी खतरे में पड़ जाता है।
2. Data loss की संभावना
-ये व्हाट्सएप्प कोई ऑफिसियल व्हाट्सएप्प नही है।मतलब की इसे हो सकता है कोई कंपनी के द्वारा न बनकर किसी लोगो के द्वारा बनाया गया हो।
और ये Term & Condition को एक्सेप्ट करने से हो सकता है ये आपका पूरे मोबाइल का प्राइवेसी को आपके परमिशन के बिना उसका इस्तेमाल कर ले।
3. File Size Large
-इस GB Whatsapp लेटेस्ट एप्लीकेशन 55Mb लगभग का है।जो कि ऑफिसियल व्हाट्सएप्प से दो गुना ज्यादा है।
और इतना ज्यादा फ़ाइल साइज का एप्लीकेशन आपके फ़ोन में इनस्टॉल होगा तो ये लगभग दो सौ Mb स्टोरेज ले लेगा।जिससे आपका फ़ोन स्लो होने की संभावना है।
GB Whatsapp Download करके इस्तेमाल करने के लिए ज़रूरत की चीज़ें।
अब बात आती है GB Whatsapp को इस्तेमाल करने के लिए क्या क्या जरुरत होगा। वैसे तो जो आप ऑरिजिनल Whatsapp को इस्तेमाल करने के लिए जिन-जिन चीजों का जरूरत होता है।
वही सब चीजें काजल जी भी Whatsapp को इस्तेमाल करने के लिए होगा इसके लिए कुछ खास एक्स्ट्रा चीजों की जरूरत नहीं पड़ेगी और यह ध्यान रखें। कि ये जिस भी फोन में डाउनलोड हो रहा हो।
वह सिर्फ android फोन होना चाहिए इसके अलावा ना तो iphone और ना ही ब्लैक बेरी जैसे मोबाइल होना चाहिए। तभी ही GB Whatsapp एप्लीकेशन काम करेगा।
GB Whatsapp को इस्तमाल करने के लिए आपके पास एक android फोन उसका सिस्टम Root या Unroot दोनों चलेगा। आपक फोन मैं RAM स्पेस ज्यादा होनी चाहिए। अन्यथा आपका मोबाइल हैंग होना शुरू हो जाएगा।और साथ ही आपके साथ इंटरनेट की सुविधा भी होनी चाहिए।
- Android Mobile
- More RAM Space
- Internet Data
अपने फ़ोन में GB Whatsapp Download कैसे करे? आसानी से
अब हैं अपने मुख्य पॉइंट पर आते हैं।जैसा कि मैंने ऊपर में आपलोगो को बताया हु की ये GB Whatsapp एप्लीकेशन आप लोगो को गूगल प्ले स्टोर पर नही मिलेगा।क्योंकि गूगल प्ले स्टोर कभी भी दो एक जैसे नाम वाले एप्लीकेशन को अपने पास नही रखता।
या वैसे एप्लीकेशन को नही रखता जिससे यूज़र्स को हैकिंग होने की संभावना हो। इसलिए आपको GB Whatsapp एप्लीकेशन नीचे दिए गए Steps को फॉलो करके डाउनलोड करके इनस्टॉल करना होगा।
Now Follow These Steps:-
1.सबसे पहले नीचे दिए गए डाउनलोड बटन पर क्लिक करके GB Whatsapp को अपने फ़ोन में डाउनलोड करना है।
2. GB Whatsapp Download होने के बाद अपने मोबाइल फ़ोन के Setting में जाकर Unknown Source को इनेबल करना होगा।
[बिना ऐसे इनेबल किये किसी भी प्रकार का एप्लीकेशन को आप अपने फ़ोन में इनस्टॉल नही कर सकते।यह परमिशन प्ले स्टोर से एप्लीकेशन इनस्टॉल करते समय सिर्फ नही मांगेगा।]
3. मोबाइल में GB Whatsapp इनस्टॉल होने के बाद उसे ओपन करें।
4. फिर अपने नए मोबाइल नंबर से उसपर वेरीफाई कर ले ओटीपी डालकर।
5. अब आपका GB Whatsapp पूरी तरह से इस्तेमाल करने लायक बन चुका है।आप मैन भर के इसका फीचर्स का लुफ्त उठा सकते हैं।
Latest Version में Gb Whatsapp Update कैसे करे? Gb Whatsapp Update
अब बात आती है GB Whatsapp Latest version update करने की।क्योकि ये प्ले स्टोर में तो अपडेट होगा नही।जब भी कोई डेवलपर एप्लीकेशन को बनाता है। तो उसमें हर समय कुछ न कुछ अपडेट लाता रहता है।
जिससे उस एप्लीकेशन के फीचर्स में बढ़ोतरी होती रहती है।और उसे अपडेट करने के बाद ही उस फीचर्स को इस्तेमाल कर पाते है।
ये सभी का अपडेट हमे प्ले स्टोर में मिल जाता है कि इसका अपडेटेड वर्शन आ चुका है।पर इसमें हमे प्ले स्टोर पर पता नही चलता है।
इसलिए इसको हमे खुद से GB Whatsapp Update के जानकारी ढूंढना पड़ेगा।
GB Whatsapp Update करने का आसान तरीका-
1. Check App Update Setting
जब भी कोई नई वाला अपडेट GB Whatsapp में आजेएगा तो आप उस एप्लीकेशन के सेटिंग में जाकर आप चेक कर सकते हो कि लेटेस्ट अपडेट आया है या नहीं।
2. Get Notification
जब भी इस एप्लीकेशन में कोई नई अपडेट आजेएगा तो आपको एक popup नोटिफिकेशन एप्लीकेशन को ओपन करने के साथ ही मिल जाएगा।
जहाँ पर क्लिक करके GB Whatsapp Latest Version में अपना अप्प अपडेट कर सकते हैं।
3. Go To official Site
उसके बाद लास्ट तरीका है इसको अपडेट करने का की आप इसका लेटेस्ट वर्शन इसके ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर जान सकते है।
वहाँ देख सकते है को से नई वर्शन उओडते आया है और उसी पर क्लिक करके नई वर्शन वाला GB Whatsapp Download करके अपडेट कर सकते हैं।
GB Whatsapp Download और Gb Whatsapp Update करने का तरीका By Video
Conclusion
अब आप GB Whatsapp download करना और update करना पूरी तरह से सिख गए होंगे। और साथ ही आपको GB Whatsapp एप्लीकेशन के बारे में पूरी तरह से मालूम चल गया होगा।अगर आपको GB Whatsapp के विषय के ऊपर कोई भी सवाल हो तो नीचे कमेंट करें।
और अगर आपको ये आर्टिकल " GB Whatsapp download और Update कैसे करे" अच्छा लगा हो तो आने दोस्तो और रिस्तेदारो के साथ व्हाट्सएप्प, फेसबुक, ट्विटर जैसे सोशलमेडिया पर शेयर करना न भूले ताकि वे लोग भी GB Whatsapp के बारे में जानकारी के साथ साथ Gb Whatsapp download करने के बारे में भी जान जाए यह GB Whatsapp वाला आर्टिकल पढ़कर।
Comment(0)