Dark Mode मोबाइल बैटरी को किस तरह बचाता है:-अब एप्पल ने भी तय कर लिया है कि ios थर्टीन मैं भी डार्क मोड दिया जाएगा। का सकते हैं कि डार्क मोड का फैलाव सुबह की धूप की तरह हो रहा है। और windows टेन भी इससे लैस है। डार्क मोड का एक बड़ा फायदा अभी की गिनआया जा रहा है की इससे बैटरी की बचत हो जाती है लेकिन क्या वाकई ऐसा होता है जानिए यहां।
तो नमस्कार दोस्तो,मैं गोपाल सिंह आप सभी का हमारे ब्लॉग Adviceduniya पर बहुत-बहुत स्वागत करता हूं।आज हम आपको बताने वाले है कि “Dark mode से मोबाइल बैटरी किस तरह बचाता है?“
ये भी पढ़ें:-
★Car/bike ka insurance kaise kare ?ghar baithe
★Top 50 full form with answer on hindi
Contents
ओएलईडी डिस्प्ले क्यों ज़रूरी है?
बेटी लाइफ का फायदा तभी हो सकता है जब आपकी डिवाइस में ओए लेडी डिस्प्ले होगा ऐसा इसलिए कि ओए लेडी में पिक्सेल बंद हो जाते हैं कह सकते हैं कि डार्क मोड पिक्सेल पॉवर ही नहीं खींचते तो स्वाभाविक है कि बैटरी की बचत होगी लेकिन ऐसा lcd के मामले में नहीं होगा lcd को कोई फर्क नहीं पड़ता कि मोड कौन सा है पावर सप्लाई बराबर बना रहता है तो बैटरी लाइफ की बचत का सवाल ही नहीं है।
कौन से फ़ोन में ओएलईडी स्क्रीन होता है?
एप्पल की बात करें तो iphone x,XS और Xs मैक्स मैं ओए लेडी स्क्रीन का इस्तेमाल किया जाता है iphone एक सार और एक से पहले के सभी फोन में lcd का इस्तेमाल हुआ है नए samsung फोन और खासतौर पर galaxy s और नोट सीरीज में ओए लेडी का उपयोग किया गया है जिसकी जानकारी डिवाइस के स्पेसिफिकेशन मैं डिस्प्ले केटेगरी में मिलता है।
क्या है डार्क मोड।
डार्क मोड एक फीचर है जो एप्स या कंप्यूटर ऑपरेटिंग सिस्टम की कलर थीम को बदल कर काला या उसके करीब कर देता है। इससे आंखों को उस डिवाइस को देखना थोड़ा सा सहूलियत भरा हो जाता है इसके और भी कई फायदे हैं जिनमें बैठी की बचत हो काफी की गिन आया जाता है।
ये भी पढ़ें:-
★Top smartphone launch in june in india
★Iphone se android me data transfer kaise kare
डार्क मोड से इतना फर्क होता है।
★ स्क्रीन बैठ ब्राइटनेस अगर 100 प्रतिशत है और फोन अगर डाक मूड पर है तो इसे साठ फिशदी कम बैटरी पावर की जरूरत होती है
★ गूगल के इंजीनियर्स ने google मेप का एक ऐसा स्क्रीनशॉट लिया और उसे डार्क मूड पर रखा पिक्सेल फोन पर ही इसे नॉर्मल मोड पर रखकर तुलना की तो स्क्रीन पावर में 63 फीसदी गिरावट डार्क मूड पर दर्ज की गई
★ असल जिंदगी में डार्क मोड का इस्तेमाल पर लगभग 1 घंटे की बेटरी लाइफ ज्यादा मिलती है यह बड़ा फर्क तब महसूस होता है जब इसे महीनों के लिहाज से देखा जाए कम बैटरी के खपत का मतलब कम चार्ज और चार्ज कम चार्ज का मतलब बैटरी की लंबी उम्र है।
Conclusion
आप जब भी अपना फ़ोन का इस्तेमाल करे।अगर आपके भी फ़ोन में dark mode का फीचर्स दिया गया है।तो आप हमेसा उसी का इस्तेमाल करे।ताकि आपके बैटरी ज्यादा देर तक चले।और अगर आप नही जानते है डार्क मोड में चालान।तो ये पढ़े –Dark mode में व्हाट्सएप्प इस्तेमाल कैसे करे?
तो दोस्तो,अब मुझे उम्मीद है आपको डार्क मोड किस तरह बैटरी बचाता है।पता चल ही गया होगा।अगर आपको इस आर्टिकल से जुड़ी और कोई प्रश्नों का उत्तर चाहिए तो नीचे कमेंट करके बताये।
और अगर आपको याय आर्टिकल” Dark Mode मोबाइल बैटरी को किस तरह बचाता है?“अच्छा लगा हो तो अपने दोस्तों और रिस्तेदारो के साथ सोशलमेडिया जैसे Whatsapp और facebook पर शेयर करना बिल्कुल भी न भूले।
