Instgram से Photo और Instagram Video Download कैसे करें? Instagram Video को Saveकैसे करे? Insta पर कई सारे Photo और Video को हम रोजाना देखते है। जो काफी अच्छा होता है। उसे हम Download करने चाहते हैं। तो हमे कोई Directly ऑप्शन ही नही मिलता है उन Instagram के photo और Video को File Manager में Download या Save करने के लिए। इसलिए मैं आपको बताऊंगा की इंस्टाग्राम वीडियो डाउनलोडर की मदद से Instagram Se Photo Or Video Download Kaise karte hai? वो भी बहुत ही आसानी से।
तो नमस्कार दोस्तो,आप सभी का बहुत-बहुत स्वागत है हमारे Adviceduniya के इस अनोखी और फायदेमंद साबित होने वाले आर्टिकल में। अबतक मैंने आपको Youtube से Video डाउनलोड करने के तरीके या फिर Youtube से Mp3 Song Download करने के तरीके के बारे में पहले ही सीखा चुका हूँ। लेकिन आज मैं आपको Instagram से Photo और Video Download करने के तरीके के बारे में सिखाऊंगा।
Instagram काफी पुराना और popular सोशलमेडिया है। पर हमरे देश मे ये कुछ साल पहले ही आया है।
जिससे बहुत लोग इसके हर फीचर्स को अंदर तक नही जानते है। और फिर Instagram ऐसा कोई Direct ऑप्शन अपने instagram वेबसाइट या एप्लीकेशन में नही देता है। जिससे उसके Users किसी Photo या Video को डायरेक्ट Download कर सके।
इसके लिए आपको किसी दूसरे Third party Website की सहायता लेनी पड़ती है। जहाँ आपको वो Full Access देता है। किसी भी Instagram के फोटो और वीडियो को डाउनलोड करने के लिए।
कोई भी Instagram से Photo और Video Download कैसे करे?
Instagram पर कई सारे तरीके आपको मिल जाएंगे जहाँ से आप Instagram के कोई भी Photo या Video को असंक से डाउनलोड कर सकते है। पर उन में से कोई-कोई वेबसाइट या तरीका अच्छा से कम नही करता है।
जिससे Users काफी नाराज हो जाते है। लेकिन मैं आपको यहाँ जो तरीका बताऊंगा Instagram Photo & Video डाउनलोड करने का। वो बिल्कुल Work करेगा। और कोई भी Photo और Video को डाउनलोड कर सकते है।
इस तरीके से आप Instagram के Photo और Video को अपने File manager में डाउनलोड कर सकते है।
ये भी पढें:-
★ Instagram account Deactivate कैसे करें?
★ Instagram पर Comment कैसे बढ़ाएं?
★ Instagram पर Follower कैसे बढ़ाएं?
Instagram ऐसा कोई भी सीधा तरीका नही निकाला है जिससे हम ये सब सर्विस के द्वारा फ़ोटो और Video कोई डाउनलोड कर सके। इसीलिए हमेशा हमलोगों को किसी third party website के द्वारा तिग्रम लगाकर डाउनलोड करना पड़ता है।
Instagram से Photo और Video Download करने का तरीका।
Instagram से फ़ोटो और वीडियो डाउनलोड करने के तरीके को मैं नीचे Steps by Step आपके साथ शेयर किया हूँ। आप उन Steps को फॉलो करके आपने मनपसंद Photo और Video को Download कर सकते हैं।
Now Follow These Steps:-
1. सबसे पहले आपको अपने फोन में Play Store से FastSave नाम का एप्लीकेशन को डाउनलोड करें। यह एप्लीकेशन प्ले स्टोर पर बिलकुल फ्री में मौजूद है।
2. फिर FastSave एप्लीकेशन डाउनलोड करने के बाद FastSave Service को Enable करना है।
3. उसके बाद आप अपना Instagram account खोले। आप जिस भी फोटो या विडियो को डाउनलोड करना चाहते हो उसके सामने 3 Dots होंगे जिस पर क्लिक करना है।
4. जब आप 3 Dots पर क्लिक करेंगे। उसके बाद कुछ आप्शन आपके स्क्रीन पर दिखाई देंगा। आपको अब Copy Link वाले आप्शन पर क्लिक करना है।
5. जैसे ही आप Copy Link पर क्लिक करेंगे। वह फोटो या विडियो डाउनलोड होना शुरू हो जायेगा।
Download पूरा होने के बाद Notification बार में
आपको इसकी जानकारी आपको मिल जाएगी।
6. अब वह फोटो या विडियो आपके गैलरी में पूरी तरह से Download हो जाएगा। आप इस तरीके से कोई भी Instagram का फोटो या विडियो आसानी से डाउनलोड कर सकते हो.
तो इस प्रकार से आप Step को फॉलो करके आसानी से कोई भी Instagram से Photo और Video Download कर सकते हैं।
Private Instagram id का Photo या Video Download कैसे करे?
मैंने जो ऊपर में तरीका बताया हूँ। वो तरीका सिर्फ public instagram account में इस्तेमाल होगा। कहने का मतकब है कि जो instagram account Private होगा तो उसका Photo और Video को हम ऊपर बताये गए तरीके से download नही कर सकते है।
इसलिए Private Instagram एकाउंट का Photo और Video Download करने का तरीका को मैं नीचे Step by Step बता रहा हूँ।
आप उन Step को Follow करे और कोई भी Private account का Photo और Video को डाउनलोड कर सकते है।
एक और बात Private instagram account का photo & Video हम ऊपर वाले तरीके से इसलिए डाउनलोड नहीं कर सकते हैं। क्योंकि Private account में उसके फ़ोटो और वीडियो पर Share बटन नही मिलेगा।
Now Follow These Steps:-
1. सबसे पहले अपने मोबाइल में Chrom browser को ओपन करें। अगर आपके पास कोई Computer या Laptop है तो आप उसमे Chrome browser open करें।
2. फिर Chrom browser होने के बाद Instgram वेबसाइट में एंटर करे। और वहाँ अपना Instagram अकाउंट से Log In करे।
याद रहे आप जिस भी Private account से फोटो या विडियो डाउनलोड करना चाहते हो आप उसे Follow कर रखा हो।
3. आप जिस भी फोटो या विडियो को डाउनलोड करना चाह रहे हो। उसे ब्राउज़र में Open करे.
4. अगर आप कंप्यूटर का इस्तेमाल कर रहे है। तो फिर Ctrl+U Press करे और फिर आपको उस पेज का Source Code दिखाई देगा।
जिनके पास भी Android phone है। वह लोग Url page के आगे view-source: लिखे।
उदहारण के लिए अगर पेज Url>> https//www.instagram.com है। तो उसे इस तरह लिखे view- source:https//www.instagram.com
5. अगर आप कोई फोटो डाउनलोड करना चाह रहे हो तो उस पेज पर og:image लिखकर सर्च करे। वही विडियो के लिए og:video लिखकर सर्च करे। Search करने के बाद जो भी लिंक आपके सामने हो उसे ब्राउज़र में कॉपी करे।
6. अब ब्राउज़र में New Tab Open करे और सर्च बॉक्स में उस लिंक को पेस्ट कर दे।
7. आप जैसे ही उस लिंक पर जाएंगे। वह फोटो या विडियो आपको दिखाई देगी. उस पर Long Press करे और फिर Save आप्शन पर क्लिक करके आप उसे डाउनलोड कर सकते हो.
तो इसप्रकार आप कोई भी Private instagram account के Photo और Video को कभी भी आसानी से Download कर सकते हैं।
ये भी ज़रूर पढ़ें:-
★ Instagram पर Likes कैसे बढ़ाएं?
★ Youtube Se Video Download kaise kare?
Conclusion
तो अब आप ऊपर बताये गए तरीके के द्वारा अपने instagram से Photo और Video Download करना सीख गए होंगे। और मुझे उम्मीद है Private instagram account का भी Photo और Video Download करना भी सिख गए होंगे।
और अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा हो तो आने दोस्तो और रिस्तेदारो के साथ Whatsapp, Facebook ,Twitter और Instagram जैसे सोशलमीडिया पर शेयर करना बिल्कुल भी न भूले। ताकि आपके एक शेयर से कोई बंदा Instagram id का Photo और Video को Gallery में Download या फिर Save करना सीख सकता है।
Comment(0)