Advice Duniya यहाँ आप Technology, Blogging,Earn money online,General Knowledge,Socialmedia Tips,Education से संबंधित लेख पढ़ सकते हैं।

  • Home
  • Technology
  • Social media Tips
  • Full Form
  • Tips&Tricks

Insurance क्या है? इन्शुरन्स के प्रकार इत्यादि की पूरी जानकारी

By: Gopal SinghCategory: TechnologyDate: March 29, 2022

Insurance क्या है? आपने कभी न कभी अपने जिंदगी में insurance का नाम तो सुना ही होगा।या फिर आप अगर कोई गाड़ी खरीदते है तब तो insurance के बारे में ज़रूर सुने होंगे।लेकिन कोई कोई को समझ नही आता है insurance होता क्या है?इसका काम क्या होता है?ये कितने प्रकार के होते है।इसलिए आज हम इस पोस्ट के insurance के ऊपर बात करेंगे।

insurance-क्या-है
insurance क्या है?

नमस्कार दोस्तो,आप सभी का हमारे "adviceduniya" पर बहुत-बहुत स्वागत है।अगर आप भी ये सभी चीज़ों के बारे में जानना चाहते है जैसे कि- insurance क्या है? What is Insurance in Hindi?
क्या आप Insurance या बीमा क्या है? जानना चाहते हैं।क्या आप बीमा या Insurance करवाने के फायदे जानना चाहते हैं ?Why insurance is important for people in hindi? तो आज हम आपको insurance के ऊपर पूरी details में इस article में आपको सभी बातें बताएंगे।

ये भी ज़रूर जाने-

★ घर बैठे अपने car/bike का insurance कैसे करे?

सबसे पहले ये जान लीजिए कि insurance को हिंदी में बीमा कहते है।क्योंकि बहुत से लोग insurance और बीमा में बहुत ही ज्यादा कन्फ्यूज्ड हो जाते है।

Table of Contents

  • Insurance क्या है? Insurance in Hindi
  • Types of insurance (बीमा के प्रकार और उसके फायदे)
  • 1. Life Insurance ( जीवन बिमा )
  • Life Insurance के कुछ प्रकार :-
  • 2. Home Insurance (गृह बीमा)
  • 3. Medical & Health Insurance (स्वस्थ बीमा)
  • 4. Personal Accident Insurance (दुर्घटना बीमा)
  • 5. Vehicle Insurance (गाड़ी बीमा)
  • (1) Third party insurance :-
  • (2) full party insurance :-
  • 6. Crop & Farmer insurance (कृषि बीमा)
  • 7. Travel Insurance (यात्रा बीमा)
  • 8. Mobile Insurance (मोबाइल बीमा)
  • Conclusion

Insurance क्या है? Insurance in Hindi

अगर simple और आसान शब्दो मे insurance का मतलब जाने तो insurance मतलब यह होगा कि एक ऐसी व्यवस्था जिसमें कोई भी एक बीमा कंपनी(Insurance Company)

आपके किसी भी प्रकार का नुक्सान, बीमारी, दुर्घटना या मृत्यु में आपको मुआवज़ा देने की गारंटी देता हो।ऐसी को insurance कहते है।

आज कल के इस भाग दौड़ भरे दुनिया मे सभी लोगो को insurance करवाना चाहिए।कब क्या हो जाये किसी को पता नही होता।

हालांकि insurance कंपनी हमेशा दुर्घटना कर बाद ही कंपनी बीमा का पैसा देता है।

लेकिन अगर आप अपने आप का या अपने किसी सामान का insurance करवाये है तो वह बहुत ही अच्छा होता है।क्योंकि उसके कुछ भी होने के बाद सभी हर्जाना insurance company भरपाई करता है।

मतलब अगर आपको कुछ हो जाता है या आपका कोई सामान या कोई गाड़ी का एक्सीडेंट या खराब हो जाता है।

और उस सामान का या आपका insurance होगा तो उसका पूरा पैसा आपको वो insurance कंपनी देगा।

इसलिए मैं सबको suggest करूँगा की आप भी अपने सामान ,दुकान या खुद का insurance करवा लें।

क्योंकि insurance आपको साथ जीवन के पहले भी है और आपके जीवन के बाद भी।

Types of insurance (बीमा के प्रकार और उसके फायदे)

Insurance के बहुत सारे प्रकार है।जैसे कि-life Insurance, home Insurance, health Insurance, vehicle Insurance, travel Insurance, crop & farmer Insurance और mobile Insurance आदि।

और इसके हर प्रकार के अपने-अपने ही फायदे है।मैं नीच insurance के प्रकार के बारे में details मस बता रहा हु साथ मे उसके फायदे भी।

1. Life Insurance ( जीवन बिमा )

यह insurance के उन प्रकार में से एक बेस्ट प्रकार है।Life Insurance यानी जीवन बिमा। Insurance Company और बिमा लेने वाले व्यक्ति के बिच किया जानेवाला Life Insurance एक प्रकार का Agreement होता है,

जिसमे इश्युरंस कंपनी यह गारंटी देती है की भविष्य में Policy Holder की मृत्‍यु हो जाती है तो उसके परिवार में से Nominee को Insurance Company द्वारा Terms and Condition के अनुसार एक निश्चित राशि का भुगतान किया जाएगा

ताकि उन्हें कोई आर्थिक संकट ना आये लेकिन ये राशि उतनी ही दी जाती जितने उस व्‍यक्तिने बीमा करवाया था।

परंतु इस बात पर निर्भर करता है की उस व्यक्ति की मृत्यु कब हुई, कैसे और किस वजह से हुई। किसी के जीवन का कोई भरोसा नहीं होता इसलिए लोग खासकर अपने परिवारों के लिए ही Life Insurance Policy छोड़ जाते है।

ज्यादातर लोग Life Insurance Policy इस policy को अपनाते है ताकि उनके जाने के बाद उनके परिवार के लोगो को पैसों की कुछ मदद हो जाये।

Life Insurance के कुछ प्रकार :-

  • टर्म इन्शोरंस (Term Insurance),
  • एंडोमेंट प्लान (Endowment Plan),
  • यूलिप (ULIP Unit Linked Insurance Plans) और
  • मनी बैक पॉलिसी (Money Back Policy)

2. Home Insurance (गृह बीमा)

यह उस insurance के प्रकार में से दूसरी बेस्ट type का insurance है।इसमेंआप अपनी मेहनत की कमाई से घर बनवाते है तो आपको घर का बिमा या home Insurance भी कर लेना चाहिए।

home Insurance में घर का Structure, घर का सामान इन सब के अनुसार एक policy बनवायी जाती है,

अगर अचानक से कोई दुर्घटना हो जाने पर जैसे भूकंप, बाढ, या घर के सामान खराब हो जाने पर इसकी सारी भरपाई बिमा कंपनी से कर दी जाती है।

आज बहुत से लोग अपने घर का बिमा निकालते है जिसके जरिये वो अपने घर को सुरक्षित रख सकते है इसलिए Home Insurance करना बहुत जरूरी और आवश्यक हुआ है।

3. Medical & Health Insurance (स्वस्थ बीमा)

यह उस insurance के प्रकार में से तीसरी बेस्ट type का insurance है।Health Insurance या स्वास्थ्य बिमा यह एक तरह की बिमा सेवा है जिसमे एक कोई भी व्यक्ति अपने medical और सर्जिकल खर्चों को नियोजित कर सकता है

और कई आर्थिक संस्था द्वारा इनके लिए विभिन्न प्रकार की योजनायें होती है।

खास करके यह बिमा दुर्घटना या किसी रोग के समय मेडिकल, सर्जरी, बिल इत्यादि के लिए भुगतान करने में मदद करती है लेकिन यह सब लाभ पाने के लिए अपनी आमदनी के अनुसार स्वास्थ्य बिमा खरीदनी होती है।

हर किसी को Medical & Health Insurance करवाना चाहिए क्योंकि बिमा लेने वाले व्यक्ति को उसके स्वास्थ्य के सभी इलाज के लिए यह सुविधा दी जाती है।

लेकिन यह सब सुविधा वही Insurance Company देती है जहा बीमाकृत व्यक्ति ने उनकी policy ली होती है और उसकी बीमारियों में दवाइयों का ख़र्चा, ऑपरेशन का ख़र्चा और अस्पताल का खर्चा इत्यादि को प्रदान करती है।

आजकल किसी को कब क्या होगा, किसी की कब तबियत ख़राब हो जाएगी यह कोई नही जानता ऐसे में Health Insurance Policy की बहुत आवश्यकता होती है और इस समय में यह policy बहुत काम आती है।

4. Personal Accident Insurance (दुर्घटना बीमा)

यह उस insurance के प्रकार में से चौथी बेस्ट type का insurance है।दुर्घटना बीमा योजना या Accidental Policy में भी आप एक तय किया हुआ मूल्य जमा करके policy किये हुए

व्यक्ति को दुर्घटना या कोई विकलांग हो जाने पर policy के Terms & Condition के अनुसार अस्पताल में भर्ती हो जाने पर कुछ पैसे या राशी दी जाती है।

दुर्घटना बीमा योजना या Accidental Policy से एक सबसे बड़ा फायदा यह होता है की, आपके साथ कोई भी दुर्घटना हो जाने पर आपको किसी भी प्रकार का खर्च नहीं उठाना पड़ता।

जिस Insurance Policy कंपनी में अपने Insurance करवाया है वही कंपनी आपका सारा खर्चा उठाती है। इसलिए यह policy होना बहुत आवश्यक है।

अलग अलग इन्शुरन्स policy के अलग अलग नियम और शर्ते होती है उन्हें पढकर ही बिमा या insurance कर लेना चाहिए।

5. Vehicle Insurance (गाड़ी बीमा)

यह उस insurance के प्रकार में से पाचवी बेस्ट type का insurance है।यदि आपके पास car, bike, motor, auto या कोई भी गाड़ी हो उसका Insurance करवाना बहुत जरूरी है क्योंकि किसी भी प्रकार की दुर्घटना होने पर हमे आर्थिक नुकसान से बचाता है

इसलिए Vehicle Insurance करवाना बहुत आवश्यक है। भारत में दो प्रकार के Vehicle Insurance होते है।

(1) Third party insurance :-

इस प्रकार के इन्शुरन्स में यदि आपके पास जो भी वाहन है उस वाहन से दुर्घटना हो जाती है और उसी समय दूसरे गाड़ी के ड्राइवर या गाड़ी का नुकसान हो जाता है तो उन्हें Insurance company भरपाई करके देती है।

लेकिन आपको या फिर आपकी गाड़ी का नुकसान होने पर इन्शुरन्स कंपनी किसी तरह का क्लेम नही देती इसलिए इसे थर्ड पार्टी इन्शुरन्स भी कहते है। मोटर अधिनियम के अनुसार यह बिमा अनिवार्य है।

(2) full party insurance :-

इस प्रकार के इन्शुरन्स में एक्सीडेंट होने पर सभी का नुकसान जैसे गाड़ी, ड्राइवर, और गाड़ी में बैठे वाले लोग और दूसरे गाड़ी का नुकसान

जैसे छोटी-बड़ी टूट फुट के लिए और बाकी नुकसान की भरपाई इन्शुरन्स कंपनी देती है। full party insurance को Standard motor insurance भी कहते है।

6. Crop & Farmer insurance (कृषि बीमा)

यह उस insurance के प्रकार में से छठी बेस्ट type का insurance है।दोस्तों मौसम का कुछ भरोसा नही किया जाता कभी बारिश आती है तो कभी नही भी आती

इसकी वजह से आपकी खेती का बहुत नुकसान भी हो जाता है तो ऐसे में आपको हर साल अपने फसल का बिमा कर लेना चाहिये

इससे आपकी फसल को एक प्रकार की सुरक्षा मिल जाती है। अगर आपके फसल का कुछ नुकसान होता है तो ऐसे में insurance company आपके सारे नुकसान की भरपाई करती है

इसलिए आप अगर किसान हो तो आपको Crop Insurance और Farmer Insurance जरुर करना चाहिए।

7. Travel Insurance (यात्रा बीमा)

यह उस insurance के प्रकार में से सातवी बेस्ट type का insurance है।कभी आप अकेले या अपने परिवार के साथ travel कर रहे हो, तो ऐसे में आपका Travel Insurance या यात्रा बिमा करना बहुत ही आवश्यक है।

अगर आपको कभी travel करना है तो घर से निकलने से पहले ही सबकुछ प्लान करके निकलना चाहिए ताकि यात्रा के दौरान आने वाले परेशानियों से आपको ना गुजरना हो।

अगर आप अकेले से कुछ मैनेज नहीं हो पाता, तो ऐसे वक्त में आप Travel Insurance को अपना सकते हो।

और एक बात यह है की, यात्रा के दौरान कोई दुर्घटना हो जाने पर, या फिर यात्रा में देरी होना जैसे की फ्लाईट डिले होना, फ्लाईट कैंसल होना ऐसे में Travel Insurance आपके हुए नुकसान का पूरा खर्चा उठाती है

इसलिए Travel Insurance या यात्रा बिमा होना बहुत ही जरूरी है।

8. Mobile Insurance (मोबाइल बीमा)

यह उस insurance के प्रकार में से आठवी बेस्ट type का insurance है।आज तो सब के पास मोबाइल फोन होता है तो आपने यह भी सुना होगा की Mobile का भी Insurance करना भी बहुत जरूरी होता है।

आज हर किसी के पास एक से बढ़कर एक मेहेंगे मेहेंगे मोबाइल है और यदि आपके मोबाइल फोन का कभी कुछ छोटा बड़ा नुकसान हो जाता है,

तो ऐसे में insurance company आपको उसकी सारी भरपाई करके देती है इसलिए Mobile Insurance करना भी बहुत आवश्यक हुआ है।

तो दोस्तो,मुझे उम्मीद है अब आप insurance क्या है? इसके बारे में पूरी जानकारी प्राप्त कर ली होगी।

Conclusion

मुझे उम्मीद है आपको यह आर्टिकल insurance क्या है? और इसके प्रकार क्या-क्या है? पसंद आया होगा।अगर आपको इस विषय "insurance क्या है?" के ऊपर और कुछ जानकारी चाहिए तो नीचे कमेंट करे

और अगर आपको यह आर्टिकल insurance क्या है? और इसके प्रकार क्या-क्या है?अच्छा लगा हो तो आने दोस्तो के साथ शेयर करे ताकि आपके दोस्त भी insurance के बारे में पूरी details में जान जाए।

शेयर करें
  • Facebook
  • Twitter
  • Pin It
  • Email
  • LinkedIn
  • WhatsApp
« Previous 2022 Latest General Knowledge in hindi with Answer
Next » अपने High blood pressure control कैसे करे?

Author : Gopal Singh

नमस्कार,मैं Gopal Singh इस ब्लॉग का Founder आप सभी का Adviceduniya पर स्वागत करता हूँ। मैं एक Indian ब्लॉगर हूँ। और यहाँ पर आपके लिए टेक्नोलॉजी,ब्लॉगिंग,ऑनलाइन पैसा कमाना,हैकिंग और वो सभी प्रकार के आर्टिकल हिंदी में शेयर करता हूँ। जो आज के डिजिटल लोगों का जानना बहुत ज़रूरी है।

Reader Interactions

Comment(2)

Comment करें

Comments

  1. Francis Junior

    Hi Gopal Singh,
    These information on Insurance i wonderful i rally liked it

    जवाब दें
    • gopal singh

      Thanks Francis keep visiting

      जवाब दें

अपनी प्रतिक्रिया दें। Cancel reply

Related Article

  • jio me game kaise download kare
    कोई भी Jio फ़ोन में Game download कैसे करे? 2 मिनट में
  • computer in hindi
    कंप्यूटर क्या है? Basic Computer in Hindi की पूरी जानकारी पुरे डिटेल्स के साथ|
  • Game download kaise kare
    Free में कोई भी Game download कैसे करे? सिर्फ 2 मिनट में

Primary Sidebar

Categories

  • Advice
  • Banking
  • Blogging
  • Computer Tips
  • Earn money
  • Education
  • Facebook Tips
  • Facebook Tricks
  • Full Form
  • Game
  • General knowledge
  • Hacking Tips
  • Health tips
  • Instagram Tricks
  • Insurance
  • Jio Phone Tricks
  • kaise banaye
  • Loan
  • Magic Tips
  • Mobile Tips
  • Motivational
  • Movies Site
  • Network
  • Online Earning
  • Social media Tips
  • Technology
  • Tips&Tricks
  • Twitter Tips&Tricks
  • Uncategorized
  • Whatsapp Status
  • Whatsapp tricks
  • Wordpress
  • Youtube

Recent Posts

  • The Real factors about MAC address Lookup. You should know
  • सभी Facebook friend को एक साथ unfriend कैसे करे? सिर्फ 1 Click में
  • अपने Instagram से पैसे कैसे कमाए? 2022 Top 10 Idea
  • Movies ki Duniya Website 2022 | Movie ki duniya Pro | MoviesFlix
  • {3100+} Attitude & Cool Instagram Bio for Girls 2022

Footer

About AdviceDuniya

Adviceduniya.com एक ऐसा हिंदी ब्लॉग है, जहाँ पर आपको हिंदी में Phone Reviews, App Reviews, Software Reviews,से जुडी जानकारियां आपको Detail में मिलती हैं.

हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें

DMCA.com Protection Status Copyright © 2020–2022 About Us Contact UsPrivacy policySitemapGo On Top