क्या आप आसानी से Jio phone में Call Recording कैसे करे? के बारे में ढूंढ रहे हैं। यदि हाँ, तो यह लेख आपके लिए ही लिखा गया है। हालांकि जो jio phone मार्किट में Available है। उसमें आपको कोई भी Setting नही मिलता। जिससे आप directly Jio phone में Call record कर सकें। लेकिन एक-दो तरीके हैं। जो आपकी मदद करता है। आपके जिओ फ़ोन में Voice या फिर Call Record करने के लिए। इस लेख में Jio phone me Call Recording kaise kare? की पूरी जानकारी बताने वाला हूँ।
इसके पहले वाले आर्टिकल में ही मैंने आपको Jio phone के कई सारे Features और उसके Details बताये हैं। जिसमे मैंने बताया था कि Jio phone में Kai Operating System installed होता है। जो थोड़ा-थोड़ा Android के Service को Support करता है।
लेकिन Kai Operating System में बहुत सारे Service मौजूद नही होते हैं। और इसीलिए आप Jio phone में Direct कभी भी Call या फिर Voice Recording नही कर सकते हैं।
लेकिन बहुत सारे Website और Application Voice और Call Record करने के लिए बना दिये गए हैं। जो Kai Opertaing System में भी Support करता है। तो आप उन सभी Services की मदद से आप अपने Jio phone में ही recordimg कर सकते हैं। फिर आपको चिंता करने की ज़रूरत नही रहेगा कि [su_highlight background="#ffffff" color="#d716c5"]Jio phone में Call Recording कैसे करे?[/su_highlight] चलिए जानते हैं उन तरीको के बारे में।
अपने Jio phone में Call Recording कैसे करे?
वैसे तो Jio phone के Official Company के द्वारा कोई भी default Setting नही दिया गया है। जिससे आप Call या फिर Voice record कर सकते हैं।
लेकिन इसके अलावा भी आपके पास 2 तरीका है अपने Jio phone में Call Recording करने का।
#पहला तरीका है कि-
1. सबसे पहले अपने Jio phone में को Browser को open करें।
2. उसके बाद Speakpipe Website को Search करें। या फिर यहाँ पर Click करके भी उस website पर Direct जा सकते हैं।
3. फिर उस Website पर आपको Start Recording का Button दिखेगा। उसपर Click कर दे।
4. उसके बाद आपके Jio phone में Call Recording System चालू करने के लिए आपसे Permission मांगेगा। तो Allow पर Click कर दे। और अगर आप हमेशा इसको इस्तेमाल करना चाहते हैं। तो इसको Remember My Choice को Select कर दे। ताकि आगे से Allow करने का ज़रूरत ही न पड़े।
5. उसके बाद आपके सामने Start का Button दिखेगा। उसपर Click कर दे। फिर तुरंत आपका Recording शुरू हो जाएगा। और Recoding होने के बाद जब आप चाहे Stop बटन पर click कर दे। Stop पर Click करते ही आप recoding Ready हो जाएगा।
6. उसके बाद Upload on a server पर click कर दे। ताकि वह एक Link में Change हो जाये।
7. फिर Save दिख रहे बटन पर क्लिक कर दे। उसके बाद आपका वो recording का एक Link बनकर तैयार हो जाएगा। उसको आप Socialmedia पर Share भी कर सकते हैं।
8. फिर आपके Screen पर Open in a new tab का option दिखेगा। उसपर Click कर दे। उसके बाद आपके सामने Download का बटन आजयेंगे।
9. उस Download पर Click करते ही आपका वह Recording आपके Jio phone में Download होना शुरू हो जाएगा।
तो इसप्रकार भी आप Jio phone में Call Recording कर सकते हैं। उम्मीद है अब आपका सवाल "Jio phone में Call Recording कैसे करे?" का जवाव आपको मिल गया होगा।
- Jio Phone में hotspot कैसे On करे? 2023 Full Details
- आसानी से Jio फ़ोन में Game download और install कैसे करे?
- Jio Phone में Whatsapp कैसे चलाये? Jio Phone में Whatsapp डाउनलोड करने का तरीका
इसके अलावा अगर आप बिना कोई Software download या किसी जनझट के Call Record करना चाहते हैं। तो दूसरा वाला तरीका Try करें।
#दूसरा तरीका
Jio phone me Voice Recording kaise kare?
1. सबसे पहले पहले आप अपने किसी दोस्त या रिस्तेदार को Call लगाइए। जिनका Call को आप Recording करना चाहते हैं।
2. फिर जब वे Call Pick up कर ले। उसके बाद उसको Loudspeaker पर कर दें। और अपने फ़ोन को Minimize कर ले।
3. उसके बाद Video Record के Option में जाये। और Click कर दे।
4. फिर Record Button पर Click करें। फिर आप Video Recording Start हो जाएगा। उसके साथ ही जो आप बात आप Call पर करेंगे। वो भी Loudspeaker होने के कारण वह video में Save हो जाएगा।
अब जब तक आप उस Call को Record करना चाहते है उस Video को Record होने दे। Call काटने के बाद उस Video को Save कर दे। अब आपका वह Call आपके Video के साथ Record हो चुका होगा।
अगर आप उस Video से अपने Voice को अलग करना चाहते हैं। तो आपको कई सारे Application या Online Website मिल जाएगा। जहाँ से आप Video को MP3 Voice में Convert कर सकते हैं। अगर आपको नही पता है कि-
jio phone में Video को Mp3 Music में Convert कैसे करें?
तो उसके लिए आप अपने Jio phone के Data on कर लें।
1. उसके बाद अपने Jio phone से किसी भी Browser को Open कर ले।
2. वहाँ "Video to Mp3 Music" Search करें।
3. आपको कई सारे Website आपके सामने आजयेंगे। किसी एक Website में enter हो जाये।
4. वहाँ आपको Video को Select करने का option देगा। तो वहाँ से Video को Select कर लें।
5. और Convert कर Click कर दे। और जब पूरी तरह से Convert हो जाये। तो उसको Download कर ले।
मामूली से आपको वह Download करने में 2 से 3 Minute लगेंगे। फिर आपका Video, Mp3 में Convert हो चुका होगा।
ये भी ज़रूर पढ़े:-
Jio phone में Call Record करने वाला App
मैं, आको पहले ही एक बात साफ-साफ बात दूँ। Jio phone में कोई भी Call Recording वाला Software या Application अगर आप Download करके इस्तेमाल करना चाहते हैं।
तो कृप्या इस बात को भूल जाये। क्योंकि जैसे कि मैंने इंटरनेट पर बहुत सारे आर्टिकल और Video देखा हूँ। जिसमे लोग बात रहे हैं।
एक Application के बारे में उसका नाम है "Call recording For Jio 4g"
जैसा कि मैंने देखा कि वे लोग बताते है कि इसको Download कर लीजिए अपने Jio phone में और Call Recording शुरू कर लीजिए।
पर मैं आपको बता दु की यह एक Android Application है यह Kai Operating System में Installed ही नही होगा। इसलिए कोई भी Application के बहकाबे में न आये। अभी तक इंटरनेट पर Jio phone में call Recording करने वाला कोई भी Application नही बना है। जब बनेगा मैं इस लेख को अपडेट करके उसमे Mention कर दूंगा।
FAQ on Jio phone में Call Recording कैसे करे?
क्या Jio phone में कोई default setting नही है? Call Recording के लिए।
नहीँ, Jio Company के द्वारा किसी भी प्रकार का Phone में Recording का default System नही दिया गया है।
क्या भविष्य में Call Recording की Function Jio phone में दिया जा सकता है?
हाँ शायद, क्योंकि छोटे से छोटे Keyboard phone में भी Recording का System दिया जाता है। लेकिन पता नही क्यों? इतनी छोटी से function Jio phone में Installed नही किया गया। लेकिन हो सकता है भविष्य में Jio Company इसके कुछ Update के बाद Recording का भी System डाल दे।
Conclusion
तो उम्मीद है Jio phone में Call recording कैसे करे? कि पूरी जनकारी आपको इस आर्टिकल में मिल गयी होगी।
अगर इसके अलावा किसी भी तरह का प्रॉब्लम आपको ऊपर बताये गए वेबसाइट से हो रहा होगा। तो आप नीचे Comment कर सकते हैं। हम उसका Solution जल्द ही आपको reply के तौर पर बड़े देंगे।
अगर, आपको यह आर्टिकल पसंद आया हो तो अपने दूसरे दोस्तो के साथ Socialmedia पर शेयर करना बिल्कुल भी न भूले। ताकि आपके एक शेयर से आपके दोस्त लोग भी Jio phone में call recording कैसे करे? इसकी जानकारी प्राप्त कर सकें।
Parbriz auto BMW X2 F39 2017
Today, I went to the beachfront with my children. I found a sea
shell and gave it to my 4 year old daughter and said "You can hear the ocean if you put this to your ear." She put
the shell to her ear and screamed. There was a hermit crab inside and it pinched
her ear. She never wants to go back! LoL I know this is entirely off topic but
I had to tell someone!
Miss Date Doctor breakup package
Enjoyed every bit of your blog post.Really thank you! Great.
Veronique
This paragraph is genuinely a pleasant one it helps new net users, who are wishing for
blogging.
my website ...
Ingeborg Hearin
I was never much into LPs for music because of the care required to keep them sounding good. The first time I heard a CD I remember thinking, “I don’t care what this costs, I have to have it.”