Jio Phone में Whatsapp कैसे चलाये?आज हर किसी के घर मे एक न एक जिओ फ़ोन ज़रूर होगा। हाल ही में उसमे एक नया फीचर्स आया है Whatsapp चलाने का। हर जिओ फ़ोन में अपडेट होने के बाद यूज़र्स अपने Phone में Whatsapp भी चला सकते हैं।लेकिन बहुत कोई को अभी तक Jio phone me Whatsapp Kaise Chalaye? नही आता है।इसलिए यहाँ पर मैं आपको Jio Phone में Whatsapp कैसे चलाये? Jio phone me Whatsapp kaise chalu kare. इसके बारे में बताऊंगा।
तो नमस्कार दोस्तो,आप सभी का हमारे ब्लॉग Adviceduniya पर बहुत-बहुत स्वागत है आज हम आपको बताने वाले है की Jio Phone में Whatsapp कैसे चलाएं?
हाल ही में एक नया स्मार्ट फोन आया है। जिसको हम जियो फोन के नाम से जानते हैं। यह फोन का यह खासियत है किया फोन सबसे कम प्राइस में काफी अच्छा स्मार्टफोन का काम कर देता है। इसकी कीमत मार्केट में सिर्फ 1500 है लेकिन इसका काम काफी कमाल का है।
हाल ही में इसमें एक अपडेट आया है। जिसे इसके इस्तेमाल करने वाले लोग अब इसमें Whatsapp का भी लुफ्त उठा सकते हैं मतलब की इसमें आप Whatsapp इस्तेमाल कर सकते हैं।
हाल ही में यह नया जिओ फोन मार्केट में आया है लेकिन इसने मार्केट में काफी धूम मचा दी है लोग इसको काफी पसंद कर रहे हैं पहले हैं।
रिलायंस कंपनी ने जियो सिम लॉकर लोगों के दिलों पर अपना पहले से छाप छोड़ चुका है जियो स्मार्टफोन लाया है तो लोग उसे और पसंद करने लगे हैं क्योंकि यह काफी नायाब फोन है।
इसमें मिलने वाले फीचर्स एक स्मार्टफोन की तरह फीचर हम लोगों को दी गई है। शुरु-शुरु में जियो फोन में ज्यादा विचार नहीं दिया गया था। जिससे लोग थोड़ा निराश सो गए थे।
लेकिन इसी को देखते हुए रिलायंस कंपनी ने जियो फोन में नए-नए अपडेट लाए हैं। और उसने एक अपडेट है Whatsapp चलाने का तो आज हम किसी के बारे में जानेंगे।
Whataapp से related यह पोस्ट भी पढ़ें:-
★ GB Whatsapp अपने फ़ोन में डाउनलोड कैसे करें?
★ किसी का भी Whatsapp मिनटों में Hack कैसे करें?
★ Whatsapp के Theme डार्क मोड में कैसे करे?
क्योंकि बहुत से लोगों को जिओ फोन में whatsapp चलाना नहीं आता है या एक तरह से कह सकते हैं कि उन्हें अभी जियो फोन whatsapp डाउनलोडिंग करने नही आता है। तो इस आर्टिकल को शुरू से लास्ट तक पढ़े फिर आपको समझ में आ जाएगा। कि जियो फोन में whatsapp कैसे चलाते हैं।
कोई भी Jio Phone में Whatsapp कैसे चलाये? Full Details
जब नया नया जो फोन मार्केट में था तब whatsapp चलाने वाला फीचर मौजूद नहीं था लेकिन अपडेट होने के बाद आप whatsapp चला सकत हैं। बहुत से लोग जिओ कंपनी के पास मेस्सनगर कर रहे थे व्हाट्सएप्प फीचर्स को लेकर।
और यह देखते हुए जिओ कंपनी ने अपने Jio Phone में व्हाट्सएप्प वाला फीचर्स ऐड कर दिया है।यह बिल्कुल उसी तरह वर्क करेगा जैसा कि एक स्मार्टफोन में आप व्हाट्सएप्प को इस्तेमाल करते है।
ठीक उसी तरह इसमें भी आप व्हाट्सएप्प चला सकते हैं।इसमें भी आप किसी को मैसेज कर सकते है।मैसेज को रिसीव ले सकते है।आप इसके द्वारा किसी को भी फ़ोटो भरज सकते है।स्टेटस देख सकते है।और भी बहुत कुछ कर सकते हैं।
Jio फोन में आप दो प्रकार से whatsapp का इस्तेमाल कर सकते हैं। यह दोनों तरीका हाल ही के अपडेट के बाद सबको पता चला है। पहला तरीका से जियो फना whatsapp चलाने के लिए आपका फोन अपडेट एड होना चाहिए।
उसके आप whatsapp इस्तेमाल कर सकते हैं। और अगर यह अपडेट आपके फोन में नहीं आया है। अभी तक तो फिर आप दूसरे तरीके को इस्तेमाल करके अपने जियो फोन में whatsapp इस्तमाल कर सकते हैं।
मैं यहां पर दोनों तरीकों को स्टेट बाय स्टेप नीचे बताऊंगा। आप उन्हें अच्छे से फॉलो करें। इसके पहले आप जियो फोन के बारे में थोड़ा-बहुत जान ले।
Jio फ़ोन के बारे में-
जिओ फ़ोन एक स्मार्टफोन की तरह काम करने वाला फ़ोन है।हालांकि इसमें सभी एप्लीकेशन काम नही करते है जो एक स्मार्टफोन में करता है।
पर हाँ जो एप्लीकेशन नार्मल एक स्मार्टफोन में होता है जैसे कि व्हाट्सएप्प, फेसबुक , गूगल, यूटूब इत्यादि ये सभी प्रकार के नार्मल एप्लीकेशन Jio फ़ोन में इस्तेमाल किये जा सकते हैं।
इसमें Android Operating System के जगह KaiOs System डाला गया है। ये KaiOs सिस्टम Html-5 Firefox OS पर Based है.यह एक मोबाइल Operating System है।
Jio Phone का whatsapp के कुछ खास Features:-
जो आप व्हाट्सएप्प अपने जिओ फ़ोन में इस्तेमाल करेंगे उसके कुछ खास बातें हम आपको बताना चाहेंगे कि Jio फ़ोन के व्हाट्सएप्प में क्या क्या सर्विस आप इस्तेमाल कर सकते है और क्या नहीं।
●आप एक साथ इसमें ज्यादा फ़ोटो को एक साथ सेलेक्ट करके भेज नही सकते है।आपको एक एक करके फ़ोटो भेजना पड़ेगा।
●आप इस व्हाट्सएप्प पर वीडियो कॉल नही कर सकते हैं।
●आप इस Whataapp में माध्यम से वॉइस कॉल से भी बात नही कर सकते हैं।
●जिओ फ़ोन के यूज़र्स के लगातार मैसेज के बाद जिओ कंपनी ने एलान किया है कि वे लोग भविष्य में व्हाट्सएप्प एप्लीकेशन में वीडियो कॉल का फीचर्स जोड़ देंगे।
●आप इसके द्वारा ऑडियो क्लिप भेज सकते है।
Jio Phone में Whatsapp कैसे चलाये? 2 Working Tricks
अपने Jio फोन में whatsapp चलाने का यह पहला तरीका है जो whatsapp को अपने फोन में तो करके चलाना पड़ेगा। जियो फोन में whatsapp इंस्टॉल करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।
# पहला तरीका
Jio Phone में Whatsapp Download कैसे करे? बिना Third Party app से
जो लोग अपनी जियो फोन में whatsapp ना चलने से परेशान हो रहे थे। उनके लिए यह जियो कंपनी की अपडेट काफी खुश कर देगा।
क्योंकि जियो कंपनी में इस बार एलान कर दिया है। कि अब जो फोन नहीं whatsapp चला शुरू हो गया है। अपने वश जियो फोन में whatsapp इनस्टॉल करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करें।
Now Follow These Steps:-
1. सबसे पहले अपने जिओ फ़ोन से Jio Store में जायें और नीचे की ओर स्लाइड करे फिर आपको WhatsApp एप्लीकेशन देखने को मिल जाएगा।
2. उसके बाद उस WhatsApp पर क्लिक करे [क्लिक करने बाद वो ऑटोमेटिकली आपके jio फ़ोन में Install हो जाएगा।]
3. फिर WhatsApp open करे उसके बाद अपना mobile Number डालें उसके बाद उस मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा।उस OTP को भर के व्हाट्सएप्प में अपना Number Verify कर लें।
4. अब आपका jio phone में Whatsapp पूरी तरह से Setup हो चुका है।अब इसका लुफ्त उठाये।
[Note:- अगर आपके जियो फोन के जियो स्टोर में whatsapp एप्लीकेशन नहीं आ रहा है। तो सबसे पहले आप अपने जिए फोन के सेटिंग में जाकर सिस्टम अपडेट पर क्लिक करके। अपने जिए फोन को पहले पूरी तरह से अपडेट कर ले।
उसके बाद ऑटोमेटिकली whatsapp एप्लीकेशन आपके जियो स्टोर में उपलब्ध हो जाएगा। और अगर आपने हाल फिलहाल में मार्केट से जियो फोन खरीदे हैं। तो whatsapp एप्लीकेशन पहले से आपके मोबाइल में मौजूद होगा।]
# दूसरा तरीका
Jio Phone में Whatsapp कैसे चलाये? आसानी से
अगर आपके फोन में whatsapp एप्लीकेशन इनस्टॉल करने का ऑप्शन नहीं दे रहा है तो आप यह दूसरा तरीका को फॉलो कर के आप अपने जियो फोन में whatsapp इस्तेमाल कर सकते हैं।
यह दूसरा तरीका whatsapp भेज की मदद से चला पाएंगे। यह दूसरा तरीका को जानने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।
Now Follow These Steps:-
1. सबसे पहले अपने jio phone में Browser ओपन करे। और उसकर बाद उसमे 'www.browserling.com' search करें।
2. उसके बाद search करते ही आपको आपका ब्राउज़र ऑफिसियल वेबसाइट में एंटर कर देगा। [ध्यान रहे - पूरा लिंक सर्च करें]
3. उसके बाद उसका वेबसाइट में नीचे स्लाइड करे।
4. फिर आपको दो ऑप्शन मिलेगा।
●Buy Rs. 19 month pass
●Use for free(lottery)
इसमें से आप Use for free(lottery) वाले ऑप्शन को सेलेक्ट करें। उसके बाद आपको कुछ देर लगभग बारह सेकंड इंतजार करें।
5. फिर बारह सेकंड के बाद एक WhatsApp Link generate होगा और फिर Click Here का ऑप्शन आजेएगा, फिर उसपर क्लिक करे।
6. उसके बाद Click Here पर क्लिक करने के बाद WhatsApp on हो जायेगा। और आपको आपके Screen पर एक बड़ा सा QR Code नज़र आने लगेगा।
7. अब आपको अपने दुसरे phone को ओपन करना है। और उसमे Whatsapp एप्लीकेशन को ओपन करना है। फिर उसमे Whatsapp Web को चालू करें।
Whatsapp Web कैसे चालू करें?
- सबसे पहले अपने व्हाट्सएप्प एप्लीकेशन को चालू करे।
- फिर ऊपर राइट साइड में 3 डॉट्स पर क्लिक करे।
- फिर आपके सामने कुछ ऑप्शन आजेएगा।उसमे आप तीसरे नुकबेर पर देखेंगे Whatsapp Web का ऑप्शन रहेगा उसपर क्लिक कर दे।
8. फिर WhatsApp Web पर क्लिक करने के बाद एक QR Code scanner On हो जाएगा। और फिर उस Scanner से Jio फ़ोन के QR कोड को स्कैन करें।
9. जैसे ही आपका मोबाइल से वो QR Code Scan हो जाएगा। वैसे तुरंत ही आपके ब्राउज़र में Whatsapp चलना शुरू हो जाएगा।
यह ठीक उसी प्रकार का तरीका इस्तेमाल किया गया है जैसा कि हकने पहले वाला पोस्ट में जाने थे कि Computer/Laptop में Whatsapp कैसे चलाये?
Jio फ़ोन में Whatsapp कैसे चलाये By Video
दोस्तो,अब मुझे उम्मीद है आप अपने Jio फ़ोन में whatsapp चलना जान गए होंगे।अब आप भी आसानी से अपने Jio phone में Whatsapp चला पाएंगे बिना कोई प्रॉब्लम के।
Conclusion
तो अब आप जान गए होंगे कि Jio Phone में Whatsapp कैसे चलाते हैं? और आपका अपने जिओ फ़ोन में व्हाट्सएप्प चलाने में कोई भी प्रॉब्लम नही होगा।अगर आपको अपने Jio Phone में Whatsapp download करने में कोई भी प्रॉब्लम हो रहा हो तो नीचे कमेंट कर सकते हैं।
और अगर आपको यह आर्टिकल " Jio Phone में Whatsapp कैसे चलाये?" अच्छा लगा हो तो अपने दोस्तों के साथ सोशलमेडिया पर शेयर जरूर करे ताकि वे भी जान सके कि Jio फ़ोन में Whatsapp कैसे चलाये जाते हैं हिंदी में या Jio फ़ोन में Whatsapp डाउनलोड कैसे करें?
99techspot.in
Very Good post about jio phone for whatsapp
Nilesh
This post solve my many query.I lern many of things from this post.thanks for this information....it's help me
if any one interested in jio Cinema id and password then come here
Deepak
We enjoyed reading this article. Your articles are very helpful. I hope you keep taking similar posts.