अगर आप हैकिंग में intrest रखते है तो kali linux के बारे में जरूर सुने होंगे। और अगर आप hacking करना चाहते है तो आप kali linux को इनस्टॉल करना चाहते होंगे अपने computer या laptop पर। पर अगर आपका इस subject में नए है तो आपको शुरू-शुरू में थोड़ा डिफिकल्ट लग रहा होगा kali linux को इनस्टॉल करने में।इसलिए इस आर्टिकल में मैं आपको बताऊंगा kali linux कैसे install करे? अपने कंप्यूटर या laptop में।
नमस्कार दोस्तो,मैं gopal singh आप सभी का फिर से हैकिंग के इस नए tutorial में आपका स्वगात करता है। Adviceduniya के इस नए आर्टिकल में आप जानेंगे कि kali linux को अपने computer या laptop में कैसे install करे?
Computer या laptop में kali linux कैसे install करे?
अगर आप भी हैकिंग करना चाहते है और आप नए नए हैकिंग सर्विस में आये है तो आपको kali linux के बारे में थोड़ा बहुत जानना अति-आवश्यक है।
kali linux को comouter या laptop में install कैसे करे इसके बारे में बताने से पहले मैं आपको kali linux के बारे में बता देता हूं।
क्योंकि ये मुझे लगता है अगर आप हैकिंग की दुनिया में नए है तो आपको ये जानना ज़रूरी है।आखिर kali linux है क्या चीज़।
या बहुत लोगो के मन मे ये सवाल भी आता होगा कि काली linux है क्या।तो चलिए हम थोड़ा इसके बारे में जान लेते है।
kali linux क्या है? Kali Linex Install कैसे करें?
Kali linux एक operating system है। यह ठीक उसी तरह के होते है जिस तरह के आप आने कंप्यूटर में लैपटॉप विंडोज8,विंडोज़ 10 ये सब इस्तेमाल करते है।
kali linux भी ठीक उसी विंडोज़ की तरह ही होता है।लेकिन ये kali linux उन सब चीज़ों से बढ़कर काम करता है।
kali linux को हैकिंग की दुनिया मे बादशाहो वाले एप्लीकेशन में से एक बेस्ट application माना जाता है।
इससे आप wifi से लेकर बड़े-बड़े लोगो की computer तक का हैक करने का power है ।
लेकिन इसके लिए चाहिए आपके पास sharp mind और programing में अच्छी खासी ज्ञान।
लेकिन अगर आप हैकिंग में नए है तो बिना coding जाने हुए भी इससे थोड़ा बहुत हैकिंग कर सकते है ।
यह kali linux को 13th March 2013 को security firm Offensive Security के द्वारा Debian में बनाया गया था।
इसको peneration testing,Security reasearch,Computer forensics, या Reverse engineering जैसे कामो के लिए भी इस्तेमाल किया जाता है।
अगर आप भी ethitical हैकिंग या cyber security जैसे कामो से जुड़ना चाहते है तो kali linux आपके लिए बेस्ट है।
"काली लिनक्स के बारे में और अगले आर्टिकल में जानेंगे।क्योंकि काली लिनक्स बहुत बड़ी सिस्टम है। इसकी पूरी डिटेल्स इसमें बताऊंगा तो आर्टिकल बहुत लंबा हो जाएगा।"
तो मुझे उमीद है आप kali linux के बारे में थोड़ा बहुत जान गए होंगे।
Kali linux को install करने के लिए क्या-क्या ज़रूरत पड़ेगी?
काली लिनक्स को अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में इनस्टॉल करने से पहले ये जान लेते है कि हमे kali linux को install करत ेवक़्त क्या क्या चीज़ों का ज़रूरत पड़ेगा।
ताकि हम पहले से ही उसके बारे में तैयारी कर लेंगे ताकि आगे जाकर हमे ज्यादा परेशानी न हो।
सबसे पहले आप अगर आप कंप्यूटर पर है तो ध्यान रहे kali linux को इनस्टॉल करते समय electricity कटनी नही चाहिए(जबतक पूरी तरह से इनस्टॉल न हो जाये)।
और अगर अगर आप लैपटॉप पर है तो बैटरी फुल चार्ज कर ले। और दूसरा ऐसे इनस्टॉल करने के लिए kali linux और VMware सॉफ्टवेयर रहना चाहिए। और साथ मे internet connection भी।
- Full charged Computer/laptop
- Software
- Kali linux
- VMware
- Internet Connection
- आपके कंप्यूटर हार्ड डिस्क में कम से कम 10GB तक फ्री स्पेस होना चाहिए
- आपके computer के सिस्टम में कम से कम 1जीबी तक RAM होना चाहिए या इससे अधिक भी है तो चलेगा।
ये सब चीज़ों का ज़रूरत आपको पड़ेगा kali Linux को इनस्टॉल करते समय।
अब हमलोग अपने main topic की तरफ आते है।
Kali linux को कैसे install करे? आसानी से
मैं आपको यह पर kali Linux को अपने computer या laptop में install करने के लिए आसान से आसान तरीका बताऊंगा।
जिससे आप बिना टेंशन के आसानी से काली लिनक्स को इनस्टॉल कर सकते है।
वैसे तो बहुत से तरीके है काली लिनक्स को इनस्टॉल करने का।लेकिन यहाँ पर आपको बहुत ही easy तरीके से kali linux को install करने के तरीके बताऊंगा।
तो kali linux को install करने के लिए नीचे दिए गए steps को फॉलो करें।
Now Follow These Steps:-
1. सबसे पहले VMware को डाउनलोड करके अपने कंप्यूटर में इनस्टॉल करे।और उसके बाद VMware को open करे।
2. Open करने के बाद आपके सामने कुछ ऑप्शन दिखेंगे उसमे से Create a new virtual machine पर क्लिक करे।
3. फिर नीचे दिए गए image की तरह आपके भी स्क्रीन पर ये सब आजयेंगे।
उसमे installer disc image file(ios) को सेलेक्ट करे।और फिर browse बटन पर क्लिक करके kali linux की Ios को सेलेक्ट करे।(जो अपने डाउनलोड किया था) ।
सेलेक्ट करने के बाद नीचे Next पर क्लिक करे।
4. उसके बाद बाले पेज में linux को सेलेक्ट करे और अपने linux के Ios version को सेलेक्ट करे।और फिर Next पर क्लिक करे।
5. अब आपके सामने नीचे image जैसा आपके screen पर भी आजयेंगे। उसे कुछ इस प्रकार भरे।
- Name of machine में--Kali linux लिखकर Next पर क्लिक कर दे।
- Maximum size disk(GB) में--इसमें आप अपने harddisk के C-drive के free space के according अपने हिसाब से सेलेक्ट करे।आप इसमें minumum 8gb तक का सेलेक्ट कर सकते है। फिर सेलेक्ट करने के बाद storage virtual disk as single file को सेलेक्ट करे।
और फिर Next पर क्लिक कर दे।
6. इसके बाद आपके स्क्रीन पर एक बॉक्स दिखेगा उसमे कुछ लिखा हुआ मिलेगा।उसके नीचे customized hardware लिखा हुआ मिलेगा उसपर क्लिक करे।
7. Customized hardware पर क्लिक करने के बाद इस प्रकार अपने डिस्प्ले पर काम करे।
- Memory में--1024gb को सेलेक्ट करे(आप उससे ज्यादा भी choose कर सकते है अगर आपका RAM ज्यादा है तब)
- Processor में--2 cores को सेलेक्ट करे।
- Network Addepter में--Network Connection Bridge(NCB) को सेलेक्ट करे।
उसके बाद close पर क्लिक करे।फिर आप पहले वाले windows पर आजयेंगे।उसके बाद आप finish पर क्लिक करे।
"इसके बाद आपका आधा काम हो जाएगा।मतलब अब आपका 50% काम पूरा हो गया है।अब आपका virtual machine अपने आप ही शुरू हो जाएगा।"
8. उसके बाद Boot menu में आप Graphical Install वाले option पर क्लिक करे।
9. इसके बाद kali linux इनस्टॉल होना शुरू हो जाएगा।उसके बाद आपको आपके सामने पेज आएंगे उसमे इस प्रकार सेलेक्ट करे।
- सबसे पहले वाले पेज में language में english को सेलेक्ट करके continue पर क्लिक करे।
- उसके बाद अपना country सेलेक्ट करे।मैं india से हु तो मैंने india सेलेक्ट कुया हु।उसके बाद continue पर क्लिक कर दे।
- उसके बाद keyboard में American Keyboard को सेलेक्ट करे उसके बाद continue पर सलूक करे।
- उसके बाद आपको hostname भरना है उसमें आप अपने computer का नाम डाल सकते है
- उसके बाद आपको एक बॉक्स मिलेगा उसमे आपको कोई domain name भरना है।आप कोई भी domain name ले सकते है।Domain name भरने के अब्द continue पर क्लिक कर दे।
- उसके बाद आपको एक password डालना है।आप आने हिसाब से कोई भी password दाल दे।उसके बाद Continue पर क्लिक करे।
ये सब भरने के बाद आगे की steps को follow करे।
10. उसके बाद Partition Disks में --Guided-use entire disk वाले option को सेलेक्ट करे और उसके बाद Continue पर 2 बार क्लिक करे।
11. उसके बाद आपके सामने 3 option आएंगे।उसमे से आपको 1st वाले option "All files in one partition (recommended for new user)" को सेलेक्ट करे।
और उसके बाद continue पर क्लिक करे।
12. उसके बाद आपको फिर से कुछ ऑप्शन दिखेंगे उसमे से "Finish partitioning and write changes to disk" को सेलेक्ट करे।
और फिर continue पर क्लिक करे।
13. Continue पर क्लिक करने के बाद आपके सामने दो ऑप्शन मिलेंगे पहला No और दूसरा Yes का।
इसमें से yes को सेलेक्ट करे और फिर उसके बाद continue पर क्लिक करे।
14. फिर system installing होना शुरू हो जाएगा। आपके सामने Installing the system लिखयेगा फिर आप थोड़ा सा इंतजार कर।
installing complete होने के बाद आपके सामनेफिर से 2 option दिखेंगे।
उसमे से yes को फिर से सेलेक्ट करे और फिर continue पर क्लिक कर दे।
15. इसके बाद फिर से 2 option आएंगे उसमे से Yes को सेलेक्ट करे।उसके बाद Https proxy info का एक बॉक्स आएगा उसको खाली छोर दे।फिर continue पर क्लिक कर दे।
16. फिर Install the groob boost loader on a hard disk में भी 2दो ऑप्शन दिखेंगे उसमे से Yes को सेलेक्ट करे और फिर continue पर क्लिक कर दे।
17. अब आपका kali linux आपके computer/laptop में successfully install हो चुका है।
इसके बाद आपका computer या laptop automatically restart हो जाएगा।फिर आपके स्क्रीन पर एक बॉक्स मिलेगा।
उसमे से Kali GNU/Linux पर क्लिक करे।
18. फिर आपको Username और password डालना को बोला जाएगा।
[उसमे वही Username और password डालना है जो आपने STEP9 में point 4 और point 6 में भरे थे।]
ये सब भरने के बाद sign in पर क्लिक करे।
19. Sign in करने के बाद आपका kali linux आपके लिए ready हो चुका है।अब ये hacking जैसे कामो के लिए पूरी तरह से तैयार हो चुका है।
तो दोस्तो इस प्रकार आप अपने computer/laptop में kali linux को install कर सकते है।
Conclusion
मुझे उम्मीद है अब आपको समझ मे आ गया होगा की laptop या computer में kali linux कैसे install करे?
अगर आपको इस विषय 'Computer/laptop में kali linux कैसे install करे?' के ऊपर कोई और जानकारी चाहिए तो नीचे कमेंट कर।
और अगर आपको यह आर्टिकल "Computer या laptop में kali linux कैसे install करे?" पसंद आया हो तो।
अपने दोस्तो और रिस्तेदारो के साथ सोशलमेडिया शेयर करना न भूले। ताकि अगर आपका भी कोई दोस्त ethitical hacking में intrest रखता हो।
तो ये आर्टिकल kali Linux को install कैसे करे? पढ़कर linux को install कर सकते है और हैकिंग कर सकते है।
Rana khan
Konsa vmware download karna h
Apke Post me DOWNLOAD VMWARE " par click karte hi bahut sare software open ho rahe h inme se konsa download Kare
Kali Linux k liye