Advice Duniya यहाँ आप Technology, Blogging,Earn money online,General Knowledge,Socialmedia Tips,Education से संबंधित लेख पढ़ सकते हैं।

  • Home
  • Blog
  • Technology
  • Social media Tips
  • Full Form

लड़कियों Impress करने वाला Best Propose Love Letter in Hindi लिखने का तरीका।

By: Gopal SinghCategory: AdviceDate: October 21, 2022

4.3/5 - (10 votes)

Propose Love Letter in Hindi में लिखने का बेहतरीन तरीका यहाँ हम जानने वाले हैं| क्योंकि Girlfriend को अपने दिल का बात को Indirectly बताने के लिए आजकल या तो सोशलमेडिया का इस्तेमाल करते हैं। या फिर Love Letter (प्रेम पत्र) का उपयोग करते हैं। लेकिन अगर आपको कोई लड़की पसंद आई। तो हम उन्हें सोशलमेडिया पर बिना उसके किसी जानकारी के नही ढूंढ सकते हैं। तो आपको उन्हें Hindi Love Letter के जरिये ही अपना दिल की बात बताना पड़ेगा।

लेकिन लव लेटर लिखने के लिए कोई स्कूल-कॉलेज में तो सिखाया नही जाता है। जिससे हर किसी को Girlfriend के लिए Love Letter लिखने के एक्सपेरिंस हो। इसीलिए बहुत लोग कन्फ्यूज्ड होते है कि आखिर Propose करने वाला Love Letter in Hindi लिखे कैसे? यहाँ पर हम आपको कुछ Love letter के कुछ उदाहरण भी आपको बताऊंगा। क्योंकि हिंदी में अगर आप कोई लव लेटर लिखते हैं। तो उसमें आप अपने दिल की बात को शायराना अंदाज में भी बता सकते हैं।

आज के इस लेख में मैं आपको उसी के बारे में गाइड करने वाला हूँ। आज मैं आपको बताऊंगा की Love Letter in Hindi for Girlfriend के लिए किस प्रकार लिखकर दे सकते हैं।

Hindi Love Letter For Girlfriend लिखना बहुत ही पुराने समय से चलता आ रहा हैं। लड़का या लड़की अपने किसी पसंदीदा इंसान को अपने दिल की बात बताने के लिए वे उन्हें सामने से न बताकर लोग Love Letter का इस्तेमाल करते है। ताकि वे एक साथ सभी बातें उन्हें बता सके।

love letter in hindi
Proposing Love letter in hindi

क्योंकि बहुत से समय ऐसा होता है कि जिसको हम चाहते है। उससे शुरुआत में उन्हें सामने हम ज्यादा बोल नही पाते हैं। इसलिए अगर आप डायरेक्टली उनके सामने दिल की बात बताने जाईंगे।

तो आप आधे बातें भूल जाएंगे। और आधी बातें आप बोल नही पाएंगे। इसीलिए love letter in hindi for girlfriend propose का उपयोग करके आप अपने दिल की सारी बाते आप अपने उस Love Letter in hindi में लिख के उन्हें दे सकते है।

अब समस्या यह आती है कि आखिर Love Letter in Hindi लिखना कैसे है। लव लेटर का शुरुआत कैसे करना है। क्योंकि यह Love Letter दूसरे Letter की तरह नही होता कि सेवा में और महाशय जैसे शब्दों से शुरू किया जाए। ऐसे में लड़की आपको पहली ही दफा में रिजेक्ट मार देगी😁😊। इसीलिए नीचे में हम आपको अपने Girlfriend के लिए Love Letter in Hindi लिखने के तरीके बताए हैं।

Table of Contents

  • लड़कियाँ Impress करने वाला Love Letter In Hindi का तरीका।
  • Love Letter in hindi For Boyfriend - Boys Prem Patra
  • First Love letter to girlfriend in Hindi Pdf Download
  • Best Love Letter in Hindi for Husband
  • किसी के लिए खुद से Propose love letter in Hindi कैसे लिखे?
  • Desclaimer
  • Conclusion

लड़कियाँ Impress करने वाला Love Letter In Hindi का तरीका।

यहाँ पर मैं आपको Propose Love Letter in hindi को Example के तौर पर समझा रहा हूँ। मतलब की पहले से लिखी हुई Love Letter in Hindi को दे रहा हूँ। ताकि आप उसे देखकर समझ पाए कि किस तरह का लव लेटर लिखा जाता है लड़की को इम्प्रेस करने के लिए।

वैसे इसके पहले वाले पोस्ट में हमने किसी भी लड़की को Impress कैसे करे? के बारे में पहले ही बता चुका हूँ। इन प्रकार के Love Letter Propose करने की स्थिति में दी जाती है।तो चलिए वे Love Letter in Hindi हमलोग देखते हैं।

प्रिय मुस्कान जी,

कैसी है? उम्मीद है अच्छी होंगी। क्योंकि मैंने कहीं सुना है अच्छे लोग हमेशा अच्छे ही होते है। बहुत दिनों से मैं आपको कुछ बताना चाहता था लेकिन बता नही पा रहा था,क्योंकि मुझे डर लगता है आपको खोने से, मैंने डरता हु कि कही आप नाराज़ न हो जाओ और मुझसे दूर न हो जाओ लेकिन अपनी दिल की बात छुपा भी नही सकता।

कहने को तो बहुत कुछ है लेकिन समझ नही आ रहा की शुरू कहा से करूँ, पता है जब मैंने पहली बार आपको देखा था तो पहली नजर में ही आप मुझे बहुत अच्छी लगाने लगी थी, आप मेरे दिलों जान में छा गयी हो, सुबह उठता हु तो पहला शब्द आपका नाम ही होता है मेरे ज़ुबान पर और रात में सपनों में भी आप ही आप होती हो सिर्फ।

“मेरे सुबह की पहली और रात कि आख़िरी ख्याल हो आप”

आपकी ये प्यारी प्यारी ऑंखें और गुलाबी होंठ, सच में भगवान ने आपको बहुत ही फुर्सत में बनाया होगा।

मुझे आपके साथ अपनी जिंदगी गुजारनी है, आपके साथ जीना है और मरना है, आपकी प्यारी प्यारी बातों को हमेशा सुनना चाहता हूँ, हो सकता है कि कई बार मैं आपको हर्ट कर दू लेकिन आपको छोड़ कर कभी नही जाऊँगा और आपको मानाउंगा।

“Sometimes I can’t see myself when I’m with you. I can only just see you.”

मुझे उम्मीद है कि आप भी मुझे अपने साथ जिंदगी बिताने का मौका देना चाहोगी।

आपका: मयंक

एक और love letter in hindi की example मै आपको निचे दे रहा हूँ। यह love letter उन लड़कियों के लिए है। जिनका नाम आप नहीं जानते हैं। और आप उनको चाय या कॉफ़ी पर अपने साथ ले जाना चाहते हैं। उन लड़को के लिए यह लव लेटर इन हिंदी काम आने वाला है।

Hi,
वैसे मैं आपका नाम तो नहीं जानता। लेकिन चेहरे से आपका नाम चांद लगता है। आप मुझे जानते नहीं हैं। क्योंकि कभी अपनी जिंदगी में हम दोनों एक दूसरे से कभी मिले नहीं। लेकिन शायद आपने कभी न कभी मुझे जरूर देखा होगा। मेरा नाम सूरज है। और चांद और सूरज की जोड़ी तो ब्रह्मांड में भी लिख रखी है। 
जिस तरह चांद के चारों और सूरज जगमगाता रहता है। उसी तरह अगर आप हमें मौका दें। तो हम भी उस चांद की तरह आपके चारों ओर मंडराना चाहते हैं। जैसे किसी फूल पर भंवरे मंडराते हैं।

आप शायद हमें कभी ना देखे हो। लेकिन हमने हर दिन हर पल आपको अपने ख्यालों में देखते रहता हूं। मुझे लगता है कि अगर आप हमें एक बार मौका दें। तो हम कभी साथ मिल सकते हैं।

{आपका मोबाइल नंबर) यह मेरा मोबाइल नंबर है। मुझे मुझे पता है कि आपको लोगों को खुश रखने में अच्छा लगता है। तो थोड़ी सी खुशी मेरे लिए भी निकाल कर। आप हमारे साथ एक कप चाय पीने की प्रस्तावना करता हूं। 

अगर आपको मेरे साथ चलने में कोई आपत्ति नहीं है। तो कृपया आप मेरे नंबर पर मैसेज जरूर करें। हमें आपका हां का हमेशा से इंतजार था। और फिलहाल आपके मैसेज का बेसब्री से इंतजार है।

आपका
चाँद की चारो ओर मंडराने वाला सूरज

Love Letter in hindi For Boyfriend - Boys Prem Patra

ऊपर में हमने लड़को के लिए लड़कियों की लिखने के लिए लव लेटर इन हिंदी का Example देकर बताया है। अब मैं लड़कियों के लिए लड़को को देने के लिए Love letters in hindi का उदाहरण देकर बता रहा हूँ। ताकि लडकिया भी आईडिया ले सके।

Dear love,

तुम तो जानते हो कि मैं तुमसे कितना प्यार करता हूँ फिर भी मैं तुमको हर रोज नहीं देख पाता हूँ, एक समय था जब हमारी हर रोज मुलाकातें होती थी लेकिन आज लगता है कि वो सभी मुलाकातें अधूरी सी हो गई है, मैं तुम्हारी कसम खा कर कहता हूँ कि ये मेरे लिए बिल्कुल भी आसान नहीं होता है, मैं ये चाहता हूँ कि तुम हमेशा मेरे पास रहो और हम पहले की तरह एक दूसरे से वो प्यार भरी बातें करे और अगर तुम मेरे पास होते तो तुमको जी भरके अपने गले से लगा सकूँ।

जिस दिन से तुम मेरी जिंदगी से गयी हो सबकुछ missing लग रहा है, एक पल के लिए भी कुछ भी अच्छा नहीं लगता है, काश तुम मेरे पास लौटकर वापस आ सकते, आज मैं अधूरा हूँ अगर तुम पास आ जाओ तो तुम्हे पाकर मैं खुद को पूरा महसूस कर पाता।

मैं आज भी उन सभी खूबसूरत पलों को याद करता हूँ जो मैने तुम्हारे साथ गुजारे थे और हमेशा उन पलों को याद ही करता रहुँगा।
डार्लिंग, तुम मेरी खूबसूरत दुनिया हो, तुम मेरी जिंदगी और आत्मा हो और हमेशा मेरी रहोगी, तुम मेरा पहला प्यार और आखिरी हो, तुम मेरा भविष्य हो, मेरा वर्तमान हो, तुमसे प्यार करना मैं कभी भी कम नहीं करुँगा, क्योंकि मुझे तुम्हारी जरूरत है तुम मेरा जीवन हो। तुम्हारे प्यार के बिना मुझे पता है कि मुझे अपना रास्ता कभी नहीं मिला होता।
आज इस लव लेटर के जरिये से मैं तुमको ये कहना चाहता हूँ कि मैने अपने जीवन में सिर्फ तुमसे ही प्यार किया है और हमेशा सिर्फ तुमसे ही प्यार करता रहुँगा।

मैं तुमसे कहना तो बहुत कुछ चाहता हूँ लेकिन तुम्हारे पास न होने के ग़म ने मुझे सबकुछ भुला दिया है, तुम्हारे चले जाने के बाद मैं खोया-खोया सा रहने लगा हूँ और सिर्फ तुम्हारी यादो में ही रहने लगा हूँ।

मेरे जीवन में ख़ुशी लाने के लिए तुम्हारा बहुत-बहुत धन्यवाद, तुमने मुझे जीना सीखाया और इस प्यार का मतलब बताया, thanks a lot and lots of love you

आखिर में मैं तुमसे ये ही कहना चाहता हूँ कि आज भी मैं तुम्हारा इंतजार कर रहा हूँ क्योकि मेरे प्यार पर मुझे विश्वास है और मुझे भरोसा है की तुम एक दिन मेरे पास वापसलौटकर जरूर आवोगी और ये मेरी आँखे जब तक मैं जिंदा हूँ तुम्हारा हर पल इंतजार करती रहेंगी।
love you forever my love

First Love letter to girlfriend in Hindi Pdf Download

अब मै आपको लड़कियों को देने वाला पहला love letter की कुछ उदाहरण देने जा रहा हूँ । यह उदहारण मै pdf फॉर्म में देने वाला हूँ। क्योकि बहुत लोग उन pdf text को अपने अंदाज में लिखना पसंद करेंगे।

love-letter-in-HindiDownload

Best Love Letter in Hindi for Husband

love letter in hindi
डियर हसबैंड जी ,
शादी के बाद आज मैं आपको पहली बार एक पत्र लिख रही हूं। हमारी शादी हुए काफी अरसा बीत गया है, लेकिन ऐसा लगता है कि जैसे कल की ही बात हो। जब आपकी बारात मेरे घर आई थी| तो उस समय आपके चेहरे की वो खुशी मैं कभी नहीं भुला सकती। मैं ये जानती हूं कि अब वक्त के साथ हम एक-दूसरे के लिए उतना ज्यादा टाइम नहीं निकाल पाते|

लेकिन मेरा प्यार आपके लिए आज भी उतना ही है जितना पहले था।आपने घर-नौकरी और बच्चों के साथ-साथ अपनी हर जिम्मेदारी को बखूबी निभाया है। इसके लिए आपकी जितनी भी तारीफ की जाए वो कम है। भगवान से भी मैं आपको पति के रूप में मिलाने के लिए कई बार धन्यवाद कर चुकी हूं।

ये मेरा सौभाग्य ही है कि मुझे आप जैसा पति मिला। मैं यही चाहती हूं कि हमारा ये साथ ताउम्र यूं ही बना रहे। भगवान से मेरी यही प्रार्थना है कि आप हमेशा खुश रहें और यूं ही हंसते रहे।

आपकी
प्रिय अध्रांगनी

किसी के लिए खुद से Propose love letter in Hindi कैसे लिखे?

वैसे तो Love Letter लिखना किसी से सीखने की ज़रूरत नही होती। क्योंकि यहाँ कोई Exam नही हो रहा है की अगर आप कुछ थोड़ा सा गलत भी हो जाता है तो आप Fail हो जाएंगे। लेकिन इसके बावजूद इसको लव लेटर लिखने का एक कला है। ताकि लड़की उसको पढ़ते समय उसे लगे कि उससे कोई सच्चा प्यार करता है।

लड़की जब आपके दिए हुए लव लेटर को पफ़ी तो उन्हें लगना चाहिए कि उसका सच मे कोई चाहने वाला है। उससे कोई बेहिंताहन मोह्हबत करता है। और जब लेटर पढ़ रही हो। तो उसे आपका ख्याल आने लगे।

जब भी आप किसी लड़की को कोई Love Letter in Hindi लिखे। तो सबसे पहले उसकी खूब तारीफ करें। मैंने कुछ Sundar Ladkiyon Ki Photo दिया हूँ। जिसको देखकर अगर आप लेटर लिखेंगे। तो तारीफ खुद व खुद निकलने लगेगा😀😀।

सबसे पहले उनका खूब तारीफ लिखे। उन्हें बताइए कि आप उनसे बहुत ज्यादा दिन से उनको देख रहे हैं। लेकिन उनके सामने आप बोल नही पाते है। इसलिए आज आपके लिए हम यह Letter लिख रहे है। यहां पर आप इस तरह से लिख सकते हैं। (मैं हर समय आपसे बात करने की सोचता था लेकिन आपको और आपके उन खूबसूरत आंखों को देखकर मेरी बोलती बंद हो जाती थी।)

आप Love Letter में उन्हें बताइए कि आप उनसे कितना चाहते है। और आप उनके साथ Future का क्या सोचे हैं। उन्हें बताइए कि आप हमेशा उनको चाहते रहेंगे। और अंत मे आप अपना Proposal उन्हें लिखे। अंत मे आप उन्हें ई लव यू का इशारा भी दे सकते हैं।

ऐसा कहा भी जाता है कि "जिगर वाला लड़का और फिगर वाली लड़की कभी सिंगल नही होते हैं।"😁😎

इसीलिए अगर आप जितना ज्यादा डरियेगा। उतना ही वे आपसे दूर होती जाएगी। क्योंकि अगर लड़की खूबसूरत हुई। तो कई सारे लड़के Line के रहेंगे। और लड़कियों को डरने और शर्माने वाले लड़के पसंद भी नही आते हैं।

इसके बारे में हमने अपने Previous article लड़की Impress करने का तरीका के बारे में बात किये था। इसीलिए ज्यादा देर न करते हुए आज ही Love letter in hindi लिख के अपने महबूबा को दे दे। क्योंकि Comptition काफी बढ़ गयी है।😂😊

Desclaimer

यह पोस्ट सिर्फ और सिर्फ आपको ज्ञान देने का पर्पस से लिखा जा रहा हैं। हम किसी भी प्रकार का लव-सब का बढ़ावा नही दे रहे है। क्योंकि आज के समय मे आपके पास ज्ञान होगा तो प्यार अपने आप आजयेगा।

इसीलिए सबसे पहले अपने कैरियर पर फोकस कीजिये। जानता हूँ मैं थोड़ा ज्यादा ज्ञान Ch#d रहा हुँ😂😂। बाकी आपलोग खुद समझदार है।

धन्यवाद🙏🙏

Conclusion

यहाँ पर अब तक हमने हर तरह के Love Letter in hindi में लिखने का तरीका बता चुका हूं। Love Letter for Husband से लेकर लव लेटर इन हिंदी फ़ॉर गर्लफ्रैंड तक, हर तरह के लेटर लिखना आपको बता दिया हूँ। यहां तक कि Love Letter लिखने के आईडिया भी आपके साथ शेयर किया हूँ। ताकि UPSC की तरह आप अपने लव वाली जिंदगी में भी पहली एटेम्पट में ही लड़की को इम्प्रेस कर दे।

मुझे उम्मीद है इस प्रकार के Love letter in Hindi for Girlfriend को लिखेंगे। तो लड़की आपसे ज़रूर खुश हो जाएंगे। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे सोशलमेडिया पर शेयर करना बिल्कुल भी न भूले।

टैग: love letter for girlfriend in hindi love letter hindi me love letter in hindi love letter in hindi for girlfriend propose love letter shayari love letters for girlfriend in hindi propose love letter in hindi romantic love letter hindi true love real love love letter in hindi

शेयर करें
  • Facebook
  • Twitter
  • Pin It
  • Email
  • LinkedIn
  • WhatsApp
« Previous 3100+ Awesome Instagram Names for Boys🔥 {2022 Best Instagram Names}
Next » 2022 में टेलीग्राम में सबसे अच्छा विज्ञापन सॉफ्टवेयर

Author : Gopal Singh

नमस्कार,मैं Gopal Singh इस ब्लॉग का Founder आप सभी का Adviceduniya पर स्वागत करता हूँ। मैं एक Indian ब्लॉगर हूँ। और यहाँ पर आपके लिए टेक्नोलॉजी,ब्लॉगिंग,ऑनलाइन पैसा कमाना,हैकिंग और वो सभी प्रकार के आर्टिकल हिंदी में शेयर करता हूँ। जो आज के डिजिटल लोगों का जानना बहुत ज़रूरी है।

Reader Interactions

Comment(1)

Comment करें

Comments

  1. deepak

    bhai love later kab se likhne laga

    जवाब दें

अपनी प्रतिक्रिया दें। Cancel reply

Related Article

  • train ticket kaise book kare
    Online Train Ticket Book कैसे करे? IRCTC के द्वारा
  • rahim ke dohe
    75+ Rahim ke dohe - प्रसिद्ध रहीम के दोहे अर्थ सहित
  • 2022 में टेलीग्राम में सबसे अच्छा विज्ञापन सॉफ्टवेयर
    2022 में टेलीग्राम में सबसे अच्छा विज्ञापन सॉफ्टवेयर

Primary Sidebar

close button

Recent Posts

  • Smart Pneumatic Regulators - The Future of Mechanical Engineering
  • 3100+ Attitude 😱Instagram Bio For Boys {2023 Top Trending Insta Bio Collection}
  • 300+ Best Sundar Ladkiyon Ki Photo - India Top Beautiful Girls Photo
  • Movies Ki Duniya 2023 Live Link | MovieKiDuniya Website - Hollywood, Bollywood, 300MB Movies
  • Chand par kon kon gaya hai | चांद पर कौन कौन गया है
  • 12th के बाद क्या करें? 2023 में 12वी के बाद क्या करना चाहिए? Experienced Advice
  • All You Should Know About Buying a Cricket Helmet
  • Overview of the Mostbet app in Bangladesh
  • 2023 में कोई भी New Released Movies Download कैसे करे? Top Trending Method
  • 2023 Fastest WordPress Hosting List to Get Better Google Ranking

Categories

  • Advice
  • Banking
  • Blogging
  • Computer Tips
  • Earn money
  • Education
  • Facebook Tips
  • Facebook Tricks
  • Full Form
  • Game
  • General knowledge
  • Hacking Tips
  • Health tips
  • In Hindi
  • Instagram Tricks
  • Insurance
  • Jio Phone Tricks
  • kaise banaye
  • Loan
  • Magic Tips
  • Mobile Tips
  • Motivational
  • Movies Site
  • Names
  • Network
  • Online Earning
  • Social media Tips
  • Technology
  • Tips&Tricks
  • Twitter Tips&Tricks
  • Uncategorized
  • Whatsapp Status
  • Whatsapp tricks
  • Wordpress
  • Youtube

Footer

About AdviceDuniya

Adviceduniya.com एक ऐसा हिंदी ब्लॉग है, जहाँ पर आपको हिंदी में Phone Reviews, App Reviews, Software Reviews,से जुडी जानकारियां आपको Detail में मिलती हैं.

Contact Us

हमसे बात करने के लिए हमारे निचे दिए हुए E-Mail पर अपना मैसेज भेजे - [email protected]

हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें

DMCA.com Protection Status Copyright © 2020–2023 About Us Contact UsPrivacy policySitemapGo On Top