Mobile fast charge कैसे करे-जो भी android users है वो सभी यही चाहते है कि उनका मोबाइल जल्दी से जल्दी charge हो जाये।पर कुछ कारणों के कारण उनका मोबाइल fast charge नही होता।इसलिए मैं आपको बताऊंगा Mobile fast charge कैसे करे।
नमस्कार दोस्तो,आप सभी का फिर से adviceduniya पर बहुत-बहुत स्वगात है।आज हम बात करेंगे mobile को fast charge करने के बारे में। आज का हमारा टॉपिक है Mobile fast charge कैसे करे।
आज दुनिया के 85% लोग है जो andoid users है।वो सभी दिन-रात अपने मोबाइल में लगे रहते है।
और ऐसे में उनका battery खत्म हो जाता है।तो सबसे ज्यादा तकलीफ/गुस्सा तब आता है जब उनके phone का battery dead हो जाती है। और ऐसे में उन्हें कुछ कम करना होता है जो वो कर नही पाते है।
आजकल बहुत सारे companies ऐसे-ऐसे mobile को launch की है जो 5 मिनट में ही फुल चार्ज हो जाते है। लेकिन सभी मोबाइल में ये system दिया गया नही है।
इसलिए हमारे कुछ activities के चलते हमारा फ़ोन को charge होने में 1:30-2 hour लग जाते है। जो कि बहुत गुस्से भरा पल होता है।
क्योंकि आज के लोग चाहते है कि उनका फ़ोन हमेशा charged हो। क्योंकि आज पूरा दुनिया के चीज़े आपको मोबाइल में ही मिल जाते है।
आज मोबाइल ही अकेला में आपका सबसे अच्छा दोस्त है। और ऐसे में दोस्त ही ठप पर जाए तो अच्छा नही लगता है क्योंकि हम अकेले में मोबाइल से video देखते game खेलते है। और सबसे ज्यादा लोग internet चलाने में mobile का use करते है।
Mobile fast charge क्यों नही होता है?
सभी लोग चाहते है कि उनका mobile बहुत जल्दी से जल्दी चार्ज हो जाये। ताकि वो फिर से आने mobile को use कर सके।
लेकिन ऐसे में वो अपने mobile को charge करते समय में कुछ ऐसी गलतिया कर देते है।
जिससे उनका mobile का charging speed काम हो जाता है जिसका result ये होता है कि आपका mobile को charge होने में बहुत ज्यादा time लग जाता है।
Mobile Fast Charge न होने का कारण:-
बहुत से लोग कुछ इस प्रकार के गलतिया कर बैठते है जो उनका मोबाइल slow charge होने में भुगतना पड़ता है।
1. All time mobile active
कुछ ऐसे लोग होते है जो दिन-रात अपने दूसरे कामो को छोड़कर मोबाइल में लगे रहते है।
और मोबाइल को rest होने के mauka नही देते है।
और ऐसे में उस मोबाइल का system slow down हो जाता है।और उनका charging speed slow हो जाता है।
2. Screen display always on
बहुत से लोगो का मोबाइल मैंने देखा है।उनका मोबाइल में कोई काम भी नही होता रहता है फिर भी उनका मोबाइल का screen display न ही रहता है।
जो कि काफी हानिकारक है।यही सब कुछ कारण के चक्कर मे लोगो का मोबाइल blast हो जाता है।
और उनको अपने body को न चाहते हुए भी damage करवाना परता है।
अपने Mobile fast charge कैसे करे? 5 pro tips
अगर आपका भी मोबाइल fast charge नही होता तो इस article में नीचे बताये गए कुछ tips को follow करे।
वो सब tips को follow करेंगे तो ये बिल्कुल gurantee है कि आपका मोबाइल फस्ट charge होना शुरू हो जाएगा।
1. Switch off your phone when charging
जब आप अपना फ़ोन को charge लगाए तो आप उसे switch off कर दे इससे उसका background में चल रहे जितने भी application है वो सभी बंद हो जाये। और जिससे आपका mobile और तेज़ी से चार्ज हो।
Switch off phone करने से इसलिए भी तेज चार्जिंग होती है क्योंकि फ़ोन की जितनी भी service होती है वो सभी बंद हो जाती है जिससे mobile के system rest में चला जाता है और सिर्फ charging के अलावा कोई काम नही होता इससे mobile phone जल्दी-जल्दी charge होता है।
2. Use Original Charger when charging
जब भी आप अपने मोबाइल को charge करे तो हमेशा आप अपने mobile के साथ दिए गए original charger से ही आने mobile को charge करे।
अगर आप किसी duplicate या कोई local charger से या फिर किसी और brand की mobile से charger use करेंगे अपने फ़ोन को charge करने के लिए तो आपका फ़ोन बहुत slow चार्ज होगा ।
क्योंकि companies आपको मोबाइल के साथ वही चार्जर देती है जो मोबाइल के लिए suitable होता है।
Company उस charger को मोबाइल के हिसाब से ही बनाती है।वे लोग उस charger में same उतना ही volt current पास करने का system डालते है जितना आपका फ़ोन को चाहिए होता है। और जिससे आपका फ़ोन को उतना ही करंट मिलता है।
जो फ़ास्ट चार्ज होने के लिए आपका मोबाइल को चाहिए होता है। और ऐसे में अगर आप किसी दूसरे charger का उपयोग करते है तो वो charger अपने हिसाब से volt को पास करता है|
आपके phone में जिससे आपका फ़ोन slow charge होता है। इसलिए हमेशा original charger ही उपयोग करे।
3. Turn on Aeroplane/flight mode
जब आप अपने mobile को charge लगाए तब आप अपना mobile को aeroplane mode में कर दे।
इससे ये होगा कि आपका mobile का सभी cellular system off हो जाएगा।
जिससे आपका मोबाइल का बहुत से system rest में चले जायेंगे और आपके mobile fast charge होना start हो जाएगा।
4. Turn off Internet data, Bluetooth, GPS location & Wifi
जब भी लोग अपने mobile को charge में लगाते है तो उनका सबसे पहले यही गलतिया कर देते है जिससे उनका mobile फ़ास्ट charge नही होता है।
Internet data Off
जब भी आप अपने mobile को charge में लगाये अपने internet data को कभी on मत रखिये हमेशा उसे off करके रखे charging के दौरान इससे क्या होता है कि आपका मोबाइल का connecting system न रह जाता है।
जो कि इसके system को ज्यादा power चाहिए होता है जिससे रस्क system बहुत जल्दी-जल्दी काम करता है और charging को slow कर देता है।
Bluetooth off
मोबाइल charging के दौरान जब आप अपने मोबाइल के bluetooth on करके दूसरे मोबाइल से file or anything transfar कर रहे होते है तो उस time भी आपके मोबाइल के कुछ system न ही रहता है जिससे आपका मोबाइल slow charge होता है।
इसलिए जब भी आप mobile charging में लगाये अपना bluetooth को off कर दे।
Turn off GPS location
जब आपका gps tractor न रहता है और आप ये सोचते है कि आपका मोबाइल कुछ भी कम नही कर रहा होगा तो आप उस time गलत है।आपका मोबाइल उस time satellite से connect रहता है।जिसके लिए आपका mobile का बहुत सारे system न रहकर work करते रहते है।
इसलिए जब भी आपने अपने phone को charge में लगाये अपना gps tractor off कर दे ताकि आपके mobile का system rest में हो जाये और आपका mobile फ़ास्ट charge हो।
Off your mobile Wifi
जब आप अपने मोबाइल को charging में लगाये तो आने wifi को off करदे जिससे out network wifi हो जो आपके फ़ोन के साथ connect न हो।नही तो आपका mobile के सिस्टम को rest नही मिल पायेगा और आपका charging slow होगा।
5. Dont Use phone when charging
मैंने बहुत लोगो को ये देख हु की वे mobile को charging के समय मे भी आने mobile पर कुछ न कुछ कम करते रहते है ।वो अपने mobile को charging time भी rest नही देते है और इसका सीधा effect आपजे charging के ऊपर जाता है।
बहुत से लोग अपने mobile को charge में लगाकर video देखते रहते है ,game खेलते रहते है और भी बहुत कम जैसे internet चलते रहते है वो सभी ये सब कामो को चरिंग टाइम भी करते रहते है जिससे उनका mobile fast charge नही हो पाता है।
इसलिए जब भी आप आने mobile phone को charge लगाये तब आप अपने phone को rest में रहने दे उसपर कोई काम न करे charging के समय। तब आपका mobile fast charge होगा।
ये सभी 5 tips को आप follow करेंगे अपने mobile को charge karte समय तो आपका mobile ज़रूर से ज़रूर fast charge होगा।
अगर आपका mobile 2 घण्टे में charge होता था तो ये टिप्स को follow करने के बाद मैं दावा करता हु की आपका mobile 1 घण्टे में full charge हो जाएगा।
आप ये सब tips सिर्फ android phone में ही नही बल्कि आप अपने features फ़ोन या अपने iphone में भी ये सब को follow कर सकते है fast charging purpose के लिए।
Conclusion
मुझे उम्मीद है आप ये tips को अच्छे से फॉलो करेंगे तो आपका mobile फ़ास्ट charge होना शुरू हो जाएगा।अगर आपको Mobile fast chare कैसे करे इस विषय मे कोई और जा करि चाहिए तो नीचे comment करे हम आपको जल्द ही reply देंगे।
अगर आपको ये article Mobile fast charge कैसे करे? अच्छा लगा होतो अपने दोस्तों के साथ share ज़रूर करे ताकि अगर आपका दोस्त का भी mobile fast charge नही हो रहा होतो ये Mobile fast charge कैसे करे पोस्ट के टिप्स फॉलो करके Mobile fast charge करने में बारे में जान स
Comment(0)