Advice Duniya यहाँ आप Technology, Blogging,Earn money online,General Knowledge,Socialmedia Tips,Education से संबंधित लेख पढ़ सकते हैं।

  • Home
  • Blog
  • Technology
  • Social media Tips
  • Full Form

अपने Mobile से TV connect कैसे करे? 2022 Full Method

By: Gopal SinghCategory: Technology, Mobile TipsDate: March 28, 2022

Rate this post

Mobile से tv connect कैसे करे? आजकल दिन-प्रतिदिन technology बढ़ती जा रही है।आज बड़े से बड़े चीज़ भी छोटी चीज़ों से कंट्रोल की जा रही है।इसमें आप सीखेंगे मोबाइल फ़ोन से tv कनेक्ट कैसे करे? और जब आप कनेक्ट कर लेंगे तो आप उसे कंट्रोल भी कर सकते है।

तो नमस्कार दोस्तो,आप सभी का technology के एक और article में adviceduniya पर आपका बहुत-बहुत स्वगात है।आज हम सीखेंगे mobile से tv connect कैसे करे?

Mobile se tv connect kare
Mobile se tv connect kaise Kare?

जैसे कि आप जान रहे है और देख भी रहे है हमारे दुनिया मे हर दिन कुछ नया टेक्नोलॉजी की बढ़ोतरी हो रही है।

आज हमारे दुनिया मे ऐसा कोई भी चीज़ नही है जो impossible हो।और ऐसे ही इम्पॉसिबल चीज़ को काफी कंपनियां ने मेहनत करके अपने सिस्टम को develope किया है जिससे हम अपने मोबाइल से अपने tv को connect कर सकते है।

आज हम सभी चीज़े आने मोबाइल पर ही कर लेते है।लेकिन वीडियो या movie देखने के लिए मोबाइल का screen बहुत ही छोटा पर जाता है।

मोबाइल में देखने मे वो मजा नही आता जो हमे Tv में देखने मे आता है।

अगर हम अपने दोस्तों के साथ Tv देखना चाहेंगे तो अब इतनी छोटी मोबाइल के screen पर सामूहिक में नही देख सकते है।

इसलिए हमें आने मोबाइल को Tv से connect करना पड़ता है।

आज मैं कुछ ऐसे तरीको कर बारे में बताऊंगा जिससे आप आसानी से आने मोबाइल को Tv में connect करके मजे उठा सकते है।

आप मोबाइल कनेक्ट करने के Tv में मोबाइल से कुछ भी देख सकते है। चाहे वो यूट्यूब से डाउनलोड किया हुआ वीडियो हो या किसी browser से। आप कुछ भी देख सकते है अपने Tv पर।

लेकिन ऐसे में बहुत लोगो को कनेक्ट करने का तरीका मालूम नही होता है।इसलिए निचे में मैं कुछ तरीको के बारे में बताऊंगा जिससे आप जान सकते है कि कैसे किसी भी एंड्राइड मोबाइल को tv से कनेक्ट कर सकते है।

ये भी जाने:-

★ मोबाइल में जन्म कुंडली कैसे बनाये?

★ गूगल में अपना फ़ोटो कैसे डाले?

★ कंप्यूटर में व्हाट्सएप्प कैसे चलाये?

Table of Contents

  • Mobile से TV connect कैसे करे? Full Process
  • 1. Using Micro-HDMI Cable
  • 2. Using USB Cable
  • 3. Using WIFI
  • 4. Using Bluetooth
  • 5. Using Chromecast
  • Conclusion

Mobile से TV connect कैसे करे? Full Process

वैसे तो कई process है मोबाइल को tv से कनेक्ट करने के लिए।लेकिन मैं सिर्फ वही तरीके आपको बताऊंगा जो आप daily इस्तेमाल करते है।

मैं उस वही तरीके आपको बताऊंगा जिस तरीके में वही चीज़ों की ज़रूरत पड़ेगी जो आप daily base पर use/इस्तेमाल करते है।

जिससे आप आसानी से मोबाइल से tv कनेक्ट कर सकते है।

नीचे में मैं 5 तरीके बताऊंगा मोबाइल से tv को कनेक्ट करने के लिए।

1. Using Micro-HDMI Cable

आप simple micro HDMI cable की मदद से भी अपने मोबिलर को tv से कनेक्ट कर सकते है।

लेकिन इसके लिए आपके पास अपना Hdmi cable होना चाहिए।

अगर नही है तो आपको बाजार से जाकर खरीदना पड़ेगा।इसकी बाजार में किम्मत ज्यादा नही है।

NOTES:-HDMI cable खरीदने के पहले ये अपने tv में चेक कर ले कि आपका tv Hdmi cable support करता है या नही।

अगर नही करता तो दूसरा मेथड को फॉलो करें और अगर करता ही तो सिंपल ऐसे इस तरह स्टेप्स को फॉलो करके कनेक्ट कर सकते है।

1. सबसे पहले आपको Hdmi cable को अपने Tv में लगाए (कनेक्ट करे)

2. उसके बाद वही cable को दूसरी तरफ मोबाइल चार्जिंग में लगाये।

3. अब अपने tv को open करे और उसके menu सेटिंग में enter करे उसके बाद HDMI को select करे।

4. उसके बाद आपके Tv के display पर मोबाइल का display show होना शुरू हो जाएगा।

आब जो चाहे वो अब अपने मोबाइल से tv पर देख सकते है।

2. Using USB Cable

यह तरीका बहुत ही सिंपल है क्योंकि आजकल हर किसी के घर मे USB cable मौजूद होता है।

और इस method में Usb cable के जरिये connetion कर्ने के लिए बताएंगे।

1. सबसे पहले आप USB cable को आने tv के Usb पोर्ट में लगाये।

और दूसरी तरफ USB cable के मोबाइल चार्जिंग पॉइंट में लगाये।

2. अब आपको अपने मोबाइल को open करना होगा उसमे Usb सेटिंग को enable करे।जिससे आप Usb के जरिये कोई भी फ़ाइल ट्रांसफर कर सकते है।

3. अब आओ अपना Tv को ओपन करे और उसमें menu setting में जाकर USB को सेलेक्ट करे।

जैसे ही आप usb सेलेक्ट करेंगे वैसे ही वो सारे फोल्डर आपको आपके tv में showहोना start हो जाएगा जो आपके मोबाइल में मौजूद होगा।

4. अब आप अपने Tv के रिमोर्ट से उसमे से किसी भी फ़ाइल को सेलेक्ट करे जिसमे video या movie हो और उसे ओपन करे।

फिर play पर click करे फिर आपका मोबाइल का वीडियो और मूवी आपके tv में चलना स्टार्ट हो जाएगा फिर आप उसका आनंद उठाये।

3. Using WIFI

यह भी एक कमाल का तरीका है आने मोबाइल को tv से कनेक्ट करने के लिए।

इसके लिए आपके tv में wifi का system होना चाहिए।

और वैसे भी अब जो भी smart tv market में चल रहा है वो सभी मे wifi का system मौजूद है।

और साथमे ही आपके मोबाइल में भी wifi का system होना चाहिए।

फिर आप स्टेप्स को फॉलो करें।इससे बिना कोई wire के आप अपने मोबाइल को tv से कनेक्ट कर सकते है।

1. सबसे पहले आप अपने tv का wifi को ओपन करे।जिस tv में आप आने मोबाइल को कनेक्ट करने चाहते है।

2. फिर मोबाइल में भी आपको अपने wifi on करना करना पड़ेगा।

उसके बाद अपने tv के wifi को स्कैन करे और मिल जाने पर उसको सेलेक्ट करे

3. जैसे ही आपके मोबाइल में Tv का wifi connect होगा वैसे ही आपका tv पर आपका मोबाइल का display दिखना शुरू हो जाएगा।

फिर आप जो भी आने मोबाइल में वीडियो चलाएंगे वो आपको अपने tv पर दिखम start हो जाएगा।

इस प्रकार भी आओ आने मोबाइल को tv से कनेक्ट करके आसानी से वीडियो का मजा ले सकते है बारे screen पर।

4. Using Bluetooth

bluetooth भी एक आसान तरीका है मोबाइल से tv कनेक्ट करने का।

आप इस मेथड के जरिये डालने मोबाइल का video,movie,song etc आप आने tv पर आसानी से देख सक्ते है।

मुजे यह तरीके इस लिए भी अच्छा लगता है क्योंकि bluetooth tracker तो हर मोबाइल में मिल जाता है।

और साथ मे इसमें किसी wire or cable का ज़रूरत भी नही पड़ता है।

1. सबसे पहले आपको अपने टीवी के ब्लूटूथ को ON करना है।

2. इसके बाद आप अपने मोबाइल के ब्लूटूथ को ऑन करें। और टीवी के ब्लूटूथ से कनेक्ट करें।

3. दोनों ब्लूटूथ को आपस में कनेक्ट करने के पश्चात आप अपने मोबाइल की उस फाइल को TV पर ओपन करना है। जिसे आपको TV पर प्ले करके देखना चाहते हैं।

ये तरीका भी बेहद ही आसान है आने मोबाइल को tv से कनेक्ट करने के लिए।

5. Using Chromecast

मोबाइल से tv को कनेक्ट करने के लिए chromcast भी एक जरिया होता है।

chromecast एक गूगल का एक ऐसा device system जिसमे आप किसी भी मोबिलर को आने computer/लैपटॉप या किसी tv से कनेक्ट कर सकते है।

लेकिन यह एक wifi device system है।chromacast भी मोबाइल के wifi signal का उपयोग करता है।

1. Chromecast को टीवी से कनेक्ट करने के लिए सबसे पहले आपको क्रोमकास्ट को TV के यूएसबी पोर्ट में लगाना होगा।

2. अब आपको tv की सेटिंग में जाकर क्रोमकास्ट को सेलेक्ट करना होगा।

3. अब आपको जिस कंप्यूटर लैपटॉप या मोबाइल फोन को टीवी से कनेक्ट करना है। उसमें क्रोम कास्ट एप्लीकेशन को इंस्टॉल करना होगा।

4. इसके बाद आपको मोबाइल में WIFI ऑन करना है। और क्रोम कास्ट को वाईफाई से कनेक्ट करना है।
क्रोमकास्ट वाईफाई से कनेक्ट करने के बाद आपके मोबाइल की डिस्प्ले आपके TV पर दिखाई देने लगेगी।

तो आप इस 5 तरीके से आप आने मोबाइल को tv से connect करके बारे screen पर वीडियो का मजा ले सकते है।

ये भी जाने:-

★ jio callertune set कैसे करे?

★ कंप्यूटर/मोबाइल में वेबसाइट ब्लॉक कैसे करे?

★ मोबाइल fast chargeकैसे करे?

Conclusion

अगर आपको Mobile से TV connect कैसे करे?इस विषय के ऊपर कुछ हर जानकारी चाहिए तो कमेंट कर।

और अगर आपको ये आर्टिकल Mobile से TV connect कैसे करे अच्छा लगा होतो आने दोस्तो के साथ शेयर करना न भूले ताकि वो भी जान सके कि Mobile से TV connect कैसे करे।और वो भी बारे स्क्रीन पर वीडियो का आनंद उठा सके।

टैग: mobile to tv connect in hindi mobile tv connect mobile tv connect app mobile tv connect cable mobile tv connect kaise kare mobile tv connect wifi mobile tv connection mobile tv connector cable मोबाइल टीवी कनेक्ट मोबाइल पर टीवी कैसे कनेक्ट करें मोबाइल से टीवी कनेक्ट कैसे करें

शेयर करें
  • Facebook
  • Twitter
  • Pin It
  • Email
  • LinkedIn
  • WhatsApp
« Previous 2022 में Instagram VIP account कैसे बनाये? Blue Tick Method
Next » चोरी हुए मोबाइल कैसे खोजे? गूगल की मदद से

Author : Gopal Singh

नमस्कार,मैं Gopal Singh इस ब्लॉग का Founder आप सभी का Adviceduniya पर स्वागत करता हूँ। मैं एक Indian ब्लॉगर हूँ। और यहाँ पर आपके लिए टेक्नोलॉजी,ब्लॉगिंग,ऑनलाइन पैसा कमाना,हैकिंग और वो सभी प्रकार के आर्टिकल हिंदी में शेयर करता हूँ। जो आज के डिजिटल लोगों का जानना बहुत ज़रूरी है।

Reader Interactions

Comment(3)

Comment करें

Comments

  1. दीपक कुमार

    वाह वाह वाह वाह वाह वाह..............

    जवाब दें
    • gopal singh

      Thanks and keep visiting bhai

      जवाब दें
  2. ZZastkfdj gqlSu

    avkius cgaqr vPNh tkudkjh nh gSA blds fy, vki dk cgqr 'kqfdz;k A

    जवाब दें

अपनी प्रतिक्रिया दें। Cancel reply

Related Article

  • Computer mobile me website block kaise kare
    Computer या Mobile मे Website कैसे Block करे? आसानी से
  • Mobile Fast Charge Kaise kare
    कोई भी Mobile Fast charge कैसे करे? 5+ Pro Tips
  • मोबाइल से Sim किसके नाम पर है कैसे पता करे? 2 मिनट में

Primary Sidebar

close button

Recent Posts

  • Smart Pneumatic Regulators - The Future of Mechanical Engineering
  • 3100+ Attitude 😱Instagram Bio For Boys {2023 Top Trending Insta Bio Collection}
  • 300+ Best Sundar Ladkiyon Ki Photo - India Top Beautiful Girls Photo
  • Movies Ki Duniya 2023 Live Link | MovieKiDuniya Website - Hollywood, Bollywood, 300MB Movies
  • Chand par kon kon gaya hai | चांद पर कौन कौन गया है
  • 12th के बाद क्या करें? 2023 में 12वी के बाद क्या करना चाहिए? Experienced Advice
  • All You Should Know About Buying a Cricket Helmet
  • Overview of the Mostbet app in Bangladesh
  • 2023 में कोई भी New Released Movies Download कैसे करे? Top Trending Method
  • 2023 Fastest WordPress Hosting List to Get Better Google Ranking

Categories

  • Advice
  • Banking
  • Blogging
  • Computer Tips
  • Earn money
  • Education
  • Facebook Tips
  • Facebook Tricks
  • Full Form
  • Game
  • General knowledge
  • Hacking Tips
  • Health tips
  • In Hindi
  • Instagram Tricks
  • Insurance
  • Jio Phone Tricks
  • kaise banaye
  • Loan
  • Magic Tips
  • Mobile Tips
  • Motivational
  • Movies Site
  • Names
  • Network
  • Online Earning
  • Social media Tips
  • Technology
  • Tips&Tricks
  • Twitter Tips&Tricks
  • Uncategorized
  • Whatsapp Status
  • Whatsapp tricks
  • Wordpress
  • Youtube

Footer

About AdviceDuniya

Adviceduniya.com एक ऐसा हिंदी ब्लॉग है, जहाँ पर आपको हिंदी में Phone Reviews, App Reviews, Software Reviews,से जुडी जानकारियां आपको Detail में मिलती हैं.

Contact Us

हमसे बात करने के लिए हमारे निचे दिए हुए E-Mail पर अपना मैसेज भेजे - [email protected]

हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें

DMCA.com Protection Status Copyright © 2020–2023 About Us Contact UsPrivacy policySitemapGo On Top