घर बैठे online पैसा कैसे कमाये? क्योंकि आज हमारे देश मे घर बैठे online पैसा कमाने के लिए daily लाखो-करोड़ो लोग इंटरनेट पर सर्च कर रहे है।और उन्हें रिजल्ट भी मिलता है लेकिन जब उसपर फॉलो करते है तो आगे जाकर या तो वो काम बंद हो जाता है या वो कंपनी पैसा देना बंद कर देता है।इसलिए आज मैं आपको बताऊंगा घर बैठे online पैसा कैसे कमाये।महिलाएं घर बैठे पैसे कैसे कमाएँ? और ये 100% आप इससे अच्छा-खासा पैसा कमा सकते है।
नमस्कार दोस्तो,आप सभी का फिर से adviceduniya पर बहुत-बहुत स्वगात है।आज हम कुछ तरीको के बारे में जानेंगे जिससे हम घर बैठे ऑनलाइन पैसा कमा सकते है। आज जैसा कि हम सभी जानते है की हमारे देश मे कितनी ज्यादा बेरोजगारी बढ़ गया है।
जिसके कारण नौकरी मिलने हद से ज्यादा मुश्किल हो गया है।
और सरकारी नौकरी तो भूलने के बराबर ही मिलता है।क्योंकि आज हमारे देश में इतने ज्यादा लोग है और जॉब इतना कम। एक जॉब के लिए लाखों फॉर्म अप्लाई होते है लेकिन सेलेक्ट सिर्फ सौ से हजार ही होते है।
ऐसे में लोग जॉब के लिए तरसते रहते है।वे पैसा कमाने के लिए सोचते रहते है। और ऐसे में ही उन्हें ये सर्च करने पड़ता है घर बैठे online पैसा कैसे कमाए।
दोस्तो,अगर आप मे हुनर है वो काबिलियत है तो आप पैसा कही से भी कमा सकते है। चाहे वो इंटरनेट हो या रियल जिंदगी में।आपको दोनों जगह मेहनत भरपूर करना पड़ेगा।
और मैं ये दावा से कह सकता हु अगर आपने मैन लगाकर इंटरनेट पर हमारे बताये गए तरीको को फॉलो किया तो आप यकीन मानिए आप इंटरनेट से इतने पैसे कमाएंगे जितना आप एक सरकारी नौकरी करके नही कमा सकते है।
अगर आप भी उनलोगों में सही जो मेहनत करके खूब पैसा कमाना चाहते है तो नीचे दिए गए तरीको को अच्छे से फॉलो करें।
घर बैठे Online पैसा कैसे कमाये? 2023 में
आज बहुत कोई जॉब की तलाश में है लेकिन नौकरी मिल नही रहा है। तो आप ऐसे में इंटरनेट से पैसे कमा सकते है।
जैसे आप रियल लाइफ में नौकरी में duty करना पड़ता था।वैसे ही आपको इंटरनेट पर भी समय से अपने काम को duty की तरह daily करना पड़ेगा।
तभी आप इंटरनेट पर पैसा कमा पाएंगे।और अगर आप वैसे लोग मेसे है जो एक दिन काम करते है और दूसरे दिन गायब तो आप न ही किसी real job से पैसा कमा पाएंगे और न ही इंटरनेट से ।फिर तो आप इंटरनेट से पैसा कमाना भूल जाये।
इंटरनेट से पैसा कमाने के लिए आपको daily मेहनत करना पड़ेगा। आज हर कोई चाहता है वे घर बैठे पैसा कमाए और ऐसे में इंटरनेट एक बेस्ट माध्यम है घर बैठे पैसा कमाने का।
इंटरनेट से पैसा कमाकर लोग अमीर बन गए।आज इंटरनेट लोगो को कम करने का इतना पैसा देता है जितना कोई सरकारी जॉब नही देता ।तो चलिए जानते है
ये भी ज़रूर पढ़े-
★ किसी भी वेबसाइट को अपने मोबाइल या कंप्यूटर में ब्लॉक कैसे करे?
★ मोबाइल से tv कनेक्ट कैसे करे?
★ कंप्यूटर में प्लेस्टोर डाउनलोड कैसे करे?
Online पैसा कमाने के लिए क्या-क्या चाहिए?
बहुत लोग ये सोचते रहते है कि ऑनलाइन पैसा कैसे कमाए।लेकिन भइयो ऑनलाइन पैसा कमाने के लिए आपके पास ये सब कुछ आपको इंटरनेट पर देना पड़ेगा।
कोई बताये या न बताये पर मैं एक बात कहूंगा "कही पर भी पैसा कमाना आसान नही है"।ये line से आपको थोड़ा बुरा लगेगा पर यही सचाई है।
मैं जो भी तरीका बता रहा हु उसमे कोई पैसा इन्वेस्ट करने नही पड़ेगा इंटरनेट पर पैसा कमाने के लिए लेकिन आपको कुछ कुछ देना पर।
1. Give Full time
जब भी आप कोई काम करे उसमे आप अपना पूरा समय दे।ये नही की काम start कर दिया और फिर गायब हो गए।ऐसा नही है आपको daily base पर काम करना पड़ेगा।
2. patience(धैर्य रखें)
अगर आप इंटरनेट से पैसा कमाना चाहते है।तो आपको बहुत ज्यादा धैर्य रखना पड़ेगा।
क्योंकि इंटरनेट पर आपको कुछ दिन तक free में ही काम करना पड़ेगा उसके कुछ दिन बाद पैसा कमाना स्टार्ट हो जाएगा।
अपने फ़ोन से Online पैसा कैसे कमाये? Full Guide
वैसे तो इंटरनेट पर पैसा कमाने का लाखो तरीका मौजूद है।लेकिन मैं आप लोगो को वही तरीके के बारे में बताऊंगा जिसको आप लंबे समय तक कर पाएंगे।
और वो सभी तरीके मैं एकदम चुन-चुन कर लाया हूं।जिसपर आप जितना मेहनत करेंगे आप उतना ही ज्यादा पैसा कमा पाएंगे।
और आप उस तरीके से मेहनत करके लाखो रुपया प्रति माह कमा सकते है अगर आप मेहनत करेंगे तब।
मैं यहाँ पर आपको 5 तरीके बताऊंगा जिससे आप अच्छा खासा पैसा कमा सकते है।
1. किसी earning application के जरिये
2. Affiliated marketing से
3. किसी online कंपनी के माध्यम से
4. Video बनाकर पैसा कमाये
5. अपना वेबसाइट/ब्लॉग बनाकर
ये सभी तरीको से पैसा कमा सकते है।
अगर आप ये सभी प्लेटफॉर्म पर मन लगाकर काम करते है तो मुजे उम्मीद है आप सरकारी नौकरी को भूल जाएंगे।
अब हमलोग इसके बारे में थोड़ा details में जानते है।
1. Online Earning application के जरिये
इंटरनेट पर ऐसे बहुत सारे एप्लीकेशन मौजूद है जिसपर आपलोग काम करके देकय के 500-1000 रुपया तक काम सकते है।
google play store पर आपको बहुत सारे एप्लीकेशन मिलेंगे जो earning application होगा।लेकिन इसमें बहुत सारे एप्लीकेशन fake होता है।
उसपर आप काम तो करेंगे लेकिन वो fake apps आपको पैसा नही देगा।
तो फिर बात आता है वैसे अप्प्स को कैसे पहचाने।लेकिन मैं आपको reccomnded करूँगा की अगर आप earning application से पैसा कमाना चाहते है तो आप वही apps को डाउनलोड करके काम करे जो apps को कोई बड़ा youtuber review किया है।
मतलब वो apps पैसे पाय करेगी ही करेगी।लेकिन अगर आप इस मेथड के जरिये जिंदगी चलाना चाहते है तो ये तरीका न चुने।किसी और तरीके को फॉलो करें।
क्योंकि कब कौन सा application पैसा देना कब बंद कर देगा किसी को पता नही होता है सिवाय उस एप्लीकेशन के owner को छोड़कर।
इसीलिए मैंने उन Paisa Kamane wala apps की List पहले ही दे चुका हूं। जो Internet पर सबसे ज्यादा Trusted हैं। और सभी लोगो को अभी तक वखूबी पैसा देता चला आ रहा है। और इससे आज कई लाख लोग Online पैसे कमा रहे हैं।
2. Affiliated marketing के द्वारा
यह ऑनलाइन पैसा कमाने का बहुत ही बढ़िया तरीका है।इससे आप यकीन नही कर सकते की कितना ज्यादा पैसा कमा सकते है।
अगर आप affiliated marketing में अच्छा खासा आपको आईडिया हो जता है तो फिर आपको कभी भी सरकारी जॉब का ख्याल तक नही आयेगा।
पर इसको build करने के लिए आपके पास थोड़ा एक्सपीरियंस होना ज़रूरी है।
आप इसपे काम मेहनत में ज्यादा पैसा कमा सकते है।
अगर आप जिंदगी भर के लिए कोई ऑनलाइन जॉब ढूंढ रहे है तो यह प्लेटफॉर्म बहुत ही बढ़िया है।इससे आज लोग प्रति दिन लखो रुपया काम लेते है।
3. किसी Online कंपनी के माध्यम से
इंटरनेट पर बहुत सारी कंपनी है जो ऑनलाइन वर्क देती है आप उसपे काम करके अच्छा पैसा कमा सकते है।
अगर आपको इंटरनेट पर ऐसे वेबसाइट मिलते है जो आपको पैसा देकर जीवन करने बोलता है तो वो वेबसाइट/कंपनियां में कभी भी पैसा न लगाएं।
वो सभी के अभी वेबसाइट फ्रोउदगिरी करता है।आपसे पैसा लेकर आपको वो अपना server से ब्लॉक कर देगा।
लेकिन इंटरनेट पर कुछ ऐसे भी वेबसाइट है जो आपको free में jion होकर पैसा कमाने का मौका देता है।उस वेबसाइट पर आपको काम दिया जाएगा जिसको आपको करना है।
इंटरनेट पर बहुत सारे ऐसे वेबसाइट है जिनमे से ये सब बहुत ज्यादा trusted है।
ये सभी पर आपको काम करना होगा उसके बदले में ये वेबसाइट आपको पैसा देगा।
4. Youtube पर Video बनाकर
Youtube का नाम तो आप सब सुने ही होंगे आज सभी के मोबाइल में youtubeapps मौजूद होता है।
उकी यूटुबेर में हर किस्म का वीडियोsong,movie,etcसभी तरह का वीडियो मिल जाता है।
लेकिन क्या आपको पता है को youtube से भी आप बहुतसरे पैसा कम सकते है।
जो भी आप वीडियो देखते है और जो उस वीडियो को अपलोड करता है तो आपके वीडियो देखने पर उस आदमी कुछ पैसे मिलते है।
और आप जैसेे कई लोग उस वीडियो को देखते है तो सोच लीजिये कितना पैसा कमाते होगा।
तो आप भी अपना वीडियो बनाकर youtube में अपलोड करके पैसा कमा सकते है।
अगर आपको नही पता कि youtube चैनल बनक्कार पैसा कैसे कमाते है तो ये पढ़िए।
★ पैसा कमाने वाला Youtube channel कैसे बनाये? Full Guide
5. अपना ब्लॉग या वेबसाइट बनाकर
यह भी एक बहुत ही अच्छा plateform है Online पैसा कमाने का । आज 50% लोग जो ऑनलाइन पैसा कमाते है उन सबका यही प्लेटफॉर्म होता है अपना वेबसाइट ओर ब्लॉग बनाकर पैसा कमाने का।
अगर आपको भी आर्टिकल लिखना आता है।या आप किसी टॉपिक पर लिखना जानते है।
या आपको लिखने का शौक़ है तो आप अपना ब्लॉग बनाकर उसपे कंटेंट publish करके भी गूगल adsense के जरिये पैसा कमा सकते है।
दोस्तो, यह हुए आपका 5 तरीका जिसके द्वारा आप घर बैठे ऑनलाइन पैसा कमा सकते है।
ये भी ज़रूर जाने-
★ कंप्यूटर में व्हाट्सएप्प कैसे चलाये?
★ मोबाइल में जन्म कुंडली कैसे बनाये?
★ मोबाइल में सॉफ्टवेयर कैसे डाले?
Conclusion
हमे नीचे कमेंट करके ज़रूर बताये आपको घर बैठे online पैसा कैसे कमाये? ये पोस्ट कैसा लगा।
और अगर आपको 2023 में घर बैठे online पैसा कैसे कमाये? इस विषय के ऊपर और अधिक जानकारी चाहिए तो नीचे कमेंट करे।हम आपका उत्तर ज़रूर देंगे।
और अगर आपको ये आर्टिकल घर बैठे online पैसा कैसे कमाए?अच्छा लगा होतो अपने दोस्तों के शेयर ज़रूर करे।ताकि अगर आपका भी कोई दोस्त घर बैठे पैसा कमाना चाहता हो और उसको कोई ideaनही आ रहा है तो ये article मोबाइल से Online पैसा कैसे कमाये? पढ़कर online earning में हाथ बटा सकता है।
internet se paise kamane ke tarike in hindi
Having read this I thought it was really informative.
I appreciate you taking the time and energy to put this short
article together. I once again find myself spending way too much
time both reading and leaving comments. But so what, it
was still worth it!
BotLike
Photo Auto Liker, Autoliker, autoliker, Autolike, Auto Liker, Working Auto Liker, Autoliker, Status Liker, Photo Liker, autolike, Status Auto Liker, auto liker, Auto Like, Increase Likes, Autolike International, ZFN Liker, auto like