Best Photo Edit Karne Wala Apps – आज हर लड़का और लड़किया फ़ोटो खिंचवाने का शौक़ रखती है। लेकिन वही फ़ोटो को जबतक अच्छे से edit न करो। तब तक फ़ोटो में चार-चांद नही लगता। लेकिन बहुत से लोग Confuse रहते हैं। की Best Photo banane wala apps कौन सा है। और वे लोग लोकल किसी एप्लीकेशन से अपने फोटो को ऐसे हो एडिट कर देते हैं। लेकिन यहाँ पर मैं आपको 2023 ज्यादा इस्तेमाल होने वाला Top Photo Edit Karne Wala Apps के बारे में बता रहा हूँ। जो आपको Awesome Photo को edit करने में काफी मदद करेगा।
आज हर किसी के पास एक स्मर्ट फ़ोन है। और आजकल के सभी स्मार्टफ़ोन में काफी अच्छे-अच्छे pixcel के कैमरा आ गए हैं। और हमलोगों को अपने खास पलों की यादें को समेटना काफी पसंद है। हम अपने खुशमिजाज पलों को हम Photo या Video बनाने वाला apps के माधयम से उसे कैद कर लेते हैं।

लेकिन जब बारी आती है उसे फ़ोटो Facebook ,instagram इत्यादि जैसे Socialmedia पर अपलोड करने की।
तो उसके पहले हमलोग चाहते हैं। कि ये सभी फ़ोटो और ज्यादा Eye-Caching और ज्यादा Effective दिखे। जिससे ज्यादा से ज्यादा लोगो का Attraction मेरे फ़ोटो की तरफ बढे। जिससे मेरा फ़ोटो पर ज्यादा अमाउंट में Like, Comment और Share मिले। और उसी Photo को Attractive और Designable बनाने के लिए लोग अपने Photo को अच्छे – अच्छे फोटो एडिटर ऐप्स से Edit करते हैं।
2023 Best Photo Edit Karne Wala Apps
एडिटिंग एक प्रकार का Art है। जिसे बढ़ावा देता है कुछ एप्लीकेशन। अगर आप फ़ोटो को अच्छे से एडिट करने में इंटरेस्ट रखते हैं तो आपको पॉपुलैरिटी से लेकर पैसा कमाने तक सभी चीज़े आपको आपका एडिटिंग कला दिलवा सकता है।
लेकिन इसके लिए चाहिए। आपको सही Photo Sundar Banane Wala Apps को चुनना। क्योंकि जबतक आप अच्छे Editing application का चुनाव नही करेंगे। तो आपको उतना फ़ोटो एडिट के लिए फीचर्स नही मिलेगा।
पर नीचे में मैं जिस एप्लीकेशन का उलेख करूँगा, वे सभी एप्लीकेशन Wallpics Professtional Editor की तरह ही एक पसंदीदा एप्लीकेशन है। इन सभी का मदद से आप काफी ज्यादा अच्छे से फ़ोटो को design कर सकते हैं।
अगर आपको सुन्दर और Attractive फोटो बनाना है| हमारे Latest लेख पढ़े जिसमे मैंने किसी भी फोटो को सुन्दर कैसे बनाए? के बारे आपको हर छोटी से छोटी जानकारी आपको है| इसके अलावा आप Top पैसा कमाने वाला Game से Earn करने का तरीका भी विस्तार से जान सकते हैं।
2023 Most Used Photo Editing Karne Wala Apps की List
1. Picsart
यह आप्लिकेशन photo edit करने के लिए अभी तक का सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला application है। यह लोगो का सबसे पसंदीदा एप्प्स है।

जिसे लोग फ़ोटो डिज़ाइन करने में पसंद करते हैं। पहले भी फ़ोटो एडिट करने के लिए सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाता था। और अभी के समय मे इसमें और कई खास फीचर्स जुड़ जाने के कारण और भी ज्यादा Use किया जाता है।
यह एप्लीकेशन आपको Google PlayStore पर भी मिल जाएगा। इसकी Downloading Size लगभग 16MB के करीब है। Play Store पर 4.4 रेटिंग के साथ मौजूद है। साथ ही अभी तक Picsart एप्लीकेशन 500+Million से भी ज्यादा Download किया जा चुका है।
आप Picsart में किसी भी फ़ोटो पर Drawing, Paiting, Bright&Dark colour, Photo Cut&Paste, Photo Effect Change, Photo Colour Change और भी कई खास(Intresting) फीचर्स इसमें मौजूद है। इसमें आपको फ़ोटो को Blur करने की सुविधा भी मिलता है।
2. Snapseed
आज कल Snapseed एप्लीकेशन भी काफी जोरो-शोरो से Photo Editing में इस्तेमाल किया जा रहा है। यह एप्लीकेशन हाल-फिलहाल के दिनों में बहुत ज्यादा Photo designing काम मे इस्तेमाल किया जाने वाला एप्लीकेशन बन गया है।

अगर हम इसकी Colour Effective की बात करें। तो स्नैपसीड एप्लीकेशन दूसरे एप्लीकेशन की तुलना में ज्यादा अच्छा से फ़ोटो के कलर को डिज़ाइन करता है।
यह एप्लीकेशन आपको 4.5 की Rating के साथ Google PlayStore पर मिल जाएगा। इसकी Downloading Size लगभग 23MB के करीब है। । साथ ही अभी तक Snapseed एप्लीकेशन 100+Million से भी ज्यादा Download किया जा चुका है।
इसमें लगभग 29 से भी ज्यादा Filter मौजूद है। इसमें आप काफी अच्छे से Photo filter, Colour Anheritence, Effect Change, के साथ-साथ और भी कई तरह के Photo design कर सकते हैं।
3. Adobe Lightroom
एडोब लइटरूम एक प्रकार का image manipulation software है जो कि Adobe System के द्वारा बनाया गया है। आपने कंप्यूटर में Adobe Photoshop का नाम ज़रूर सुना होगा।

यह कंप्यूटर के बेस्ट photo editor एप्लीकेशन में गिना जाने वाला एप्प्स है। और इसी कंपनी के द्वारा Adobe Lightroom का निर्माण किया गया है।
यह एप्लीकेशन आपको 4.3 की Rating के साथ Google PlayStore पर मिल जाएगा।
इसकी Downloading Size लगभग 69MB के करीब है। । साथ ही अभी तक Adobe Lightroom एप्लीकेशन 50M+ से भी ज्यादा Download किया जा चुका है।
यह सबसे ज्यादा फ़ोटो एडिटिंग में काम आता है तो वो है फ़ोटो के बैकग्राउंड के Colour को change करने के लिए। यह एप्लीकेशन आपके Photo के Background को बहुत ही मस्त कर देता है।
इसके अलावा आप फ़ोटो के Face को Beauty कर सकते हैं,Photo front का colour change कर सकते हैं,इसमें एक और नायाब फीचर्स है कि आपने जो पिछले फ़ोटो में जो-जो Effect डाले हैं। वे सभी Effect आपके new फ़ोटो में 1 क्लिक में आजयेगा।
4. Pixlr
Pixlr एप्लीकेशन भी काफी अच्छी एप्लीकेशन है Photo editing के लिए। इसमें एक खास फीचर्स जो लोग इस एप्प में ज्यादा इस्तेमाल करते हैं। और वो है Collage के लिए।

आप कई सारे Photo को रक साथ जोड़ करैछ से Collage बना सकते हैं। हालांकि यह फीचर्स काफी एप्लीकेशन में रहता है। लेकिन इसका Collage बनाने का सिस्टम काफी अच्छा है।
यह एप्लीकेशन आपको 4.4 की Rating के साथ Google PlayStore पर मिल जाएगा। इसकी Downloading Size लगभग 30MB के करीब है। । साथ ही अभी तक Pixlr एप्लीकेशन 50M+ से भी ज्यादा Download किया जा चुका है।
इस एप्लीकेशन के मदद के द्वारा आप अपने फोटो के Layout, Frames और Background जैसे कामो को बदलने या Design करने के लिए कर सकते हैं। इस एप्लीकेशन का एक और खास बात है कि यह Autofixs,Doodle जैसे फीचर्स आपको मिल जाते हैं।
भाई, इधर भी देख लो☛ |
---|
★ JOB का Full Form और उसके बारे में। |
★ Latest Movie Download करने का सबसे आसान तरीका। |
★ 2023 Best Stylish Name List For Facebook |
★ Trending Instagram Bio for Girls attitude 2023 |
5. AirBrush
Airbrush काफी ज्यादा अच्छा और User-friendly Android mobile photo editor application है। इसमें आपको काफी अच्छे-अच्छे फीचर्स आपको Photo editing के लिए मिल जाते हैं।

इसमें Auto Effect जैसे फीचर्स Airbrush एप्लीकेशन को फ़ोटो एडिटिंग के लिए और ज्यादा खास और बेहतरीन बना देता है।
यह एप्लीकेशन आपको 4.8 की Rating के साथ Google PlayStore पर मिल जाएगा। इसकी Downloading Size लगभग 41MB के करीब है। । साथ ही अभी तक AirBrush photo editor एप्लीकेशन 10M+ से भी ज्यादा Download किया जा चुका है।
इस एप्लीकेशन के जरिये आप अपने फोटो को Slim,Potrait,Crop,filter कर सकते हैं। इस एप्लीकेशन आपको Stretch और Blur जैसे फीचर्स भी कमाल के हैं। इसके द्वारा आप अपने Face पर Pimple,darkness ये सब को दूर कर स्वच्छ और सुंदर Face बना सकते हैं।
6. Fotor
Fotor अपने Online photo editing के लिए काफी मशहूर है। लेकिन हाल ही में Fotor photo editor एप्लीकेशन को बनाकर Google play store पर डाल दिया गया है। इसमें आप Classic photo Collage बना सकते हैं।

इसके साथ-साथ ही आप किसी भी कैमरा के द्वारा क्लिक किये गए फ़ोटो को attractive design कर सकते हैं।
यह एप्लीकेशन आपको 4.5 की Rating के साथ Google PlayStore पर मिल जाएगा। इसकी Downloading Size लगभग 35MB के करीब है। । साथ ही अभी तक Fotor photo editor एप्लीकेशन 10M+ से भी ज्यादा Download किया जा चुका है।
आप इसकी मदद से फ़ोटो पर Focus करके वहाँ का Pixcel को resize कर सकते हैं। साथ ही इस एप्लीकेशन के द्वारा आप Contrast को ज्यादा या कम करके अपने image को build कर सकते हैं। यह use करना काफी Simple है। इसमें आपको Sticker लगाने के भी फीचर्स आपको मिल जाते हैं।
तो ये कुछ एप्लीकेशन ऊपर बताया गया है। जो आपको Photo Editing और Designing में आपको काफी मदद करेगा। यह सभी के सभी Photo Edit Karne Wala Apps में से जाना जाने वाला एप्लीकेशन है। यह सभी एप्लीकेशन Editor Choice है।
Conclusion
मुझे उम्मीद है इस पोस्ट के द्वारा आपको अपना जबाब मिल गया होगा। आपको Photo Editing Karne Wala Apps के बारे में जितना भी आपका सवाल था सभी का जबाब हमने इस लेख में बता दिया है।
यहाँ पर आपको वे सभी Best Photo Editor application को बताया हूँ। जिसको लोग सबसे ज्यादा Photo design करने में इस्तेमाल करते हैं। और उन सभी लोगो के लोकरप्रिये Photo editor apps के बारे में आपको बता दिया हूँ।
अगर आपको Photo design के बारे में और अधिक जानना है, तो आप नीचे कमेंट कर सकते हैं। हम आपको और डिटेल्स में इस लेख में बताएंगे।
और अगर आपको यह लेख “Photo Edit Karne Wala Apps” पसंद आया हो तो अपने दोस्तों और अपने रिस्तेदारो l या फिर उनके साथ जो Photo Editing & Designing करने के शौखिन रहते हैं। वे सभी के साथ Whatsapp, Facebook, Twitter और Instagram जैसे सोशलमेडिया पर शेयर जरूर करें। ताकि वे लोग भी Attractive और Best photo design करने वाले Apps के बारे में उनको भी मालूम हो जाये। और इन सभी Photo Editing Karne Wala Apps के लिए best photo edit कर पाए।
बहुत अच्छे App बताए है, आपने bro, आपके बताए हुए app से मेंने बहुत सारी अच्छी अच्छी फोटो edit की है मेंने। ध्नयवाद भाई आपका आप इसी तरह की अच्छी अच्छी जानकारी लेकर आते रहे।
सुक्रिया भाई
Bhai aapne bahut hi achchi jankari share ki hai, esi tarh ki achchi jankaari lekar aate rahe
aapne bahut hi achhi jankari di hai
Facts Pigeon
I’d like to say that this article really forced me to do so. Really nice post! so we are provide Casino Sites | Baccarat Sites | Online Casino | Woori Casino – Live On Car – Casino Site | Baccarat Sites | Online Casino | Our Casino – Live On Car
9p
Skill Pay Website aap ko naye online paise kamane wala app, paise kamane wala app se sambhandit jaankari dete h . Hum samay samay par naye articles ke maadhyam se jaankari dete h jaise paise kamane wala app ko kaha se download karna h aur kaise use karna h. Hum pehle bhi aapko ek app ke bare jankari de chuke h Fiewin app.
Par aaj hum aapko naye app ke bare mai janakari dene wale h Toloka app jisse aap ghar baith kar daily 1000 rupees kama sakte h . Aur yeh Playstore se easily download kar sakte h free mai.
Lovely blog…! It is one of the best posts for this topic and I really appreciate your great efforts.
Looking for the best photo editing apps? Look no further! These top photo editing apps have all the features you need to enhance and transform your pictures. From filters and effects to advanced editing tools, they offer a wide range of options to bring out the best in your photos. Whether you’re a professional photographer or just love editing your selfies, these apps will take your creativity to the next level. Don’t miss out on these amazing tools for stunning edits! 📸✨ hindiweb.co.in