Best Raksha Bandhan Status in Hindi - रक्षाबंधन बहुत ही नायाब और भाई-बहनों का प्यार का त्योहार है।इसलिए मैं आपको Raksha Bandhan Status हिंदी में नीचे दे रहा हूँ।ताकि आप भी अपने बहन-भाई के साथ Best Raksha Bandhan Status को wish कर सकते हैं।यहाँ पर मैं आपको Latest Raksha Bandhan Status,Best Raksha Bandhan Wishes,तथा Raksha Bandhan Status for Sister ये सब के बारे में आपको बताऊंगा।
रक्षा बंधन भाई और बहनों के प्यार का त्योहार है।यही एक त्योहार है जो भाई और बहन का प्यार का संकेत देता है।इस बार यह महत्वपूर्ण त्योहार 15 अगस्त 2019 को मनाया जा रहा है।इस साल रक्षा बंधन भाई बहन पहले वर्ष से और भी ज्यादा हर्सो उलाश के साथ मनाएंगे।रक्षाबंधन के बारे में आप ज्यादा जानकारी के लिए विकिपीडिया का सहारा ले सकते हैं।
मैं यहाँ पर इसलिए Raksha Bandhan Status in hindi आप लोगो को दे रहा हु।ताकि बहुत जल्द ही रक्षा बंधन त्योहार आ रहा है।और हमारे देश मे सबसे ज्यादा लोग हिंदी भाषा को ही इस्तेमाल करते हैं।और हिंदी भाषा मे अलग ही स्वाद होता है।और हमारे देश मे बहुत से लोग व्हाट्सएप्प इस्तेमाल करने वाले लोग भी है।और आज का नया जमाना है कि कोई भी त्योहार आये तो सबसे पहले whatsapp status के जरिये ही लोगो को विश करते है।इसलिए मैं आपको नीचे में Best collection of Raksha Bandhan Status in hindi आपलोगो के लिए प्रोवाइड कर रहा हूँ।
1100+ Best Raksha Bandhan Status in Hindi
★मेरी वो हिम्मत 💪 है, मेरा वो सहारा है
भाई 👨 मेरा मुझे मेरी जान से भी प्यारा है
★ये लम्हा कुछ ख़ास है ,
बहन के हाथों में भाई का हाथ है ,
ओ ! बहना तेरे लिए मेरे पास कुछ ख़ास है ,
तेरे सकून की खातिर मेरी बहना ,
तेरा भाई हमेशा तेरे साथ है।
★
★राखी का त्यौहार था
राखी बंधवाने को भाई भी तैयार था
भाई बोल बहना मेरी अब तो राखी बाँध दो ,
बहना बोली “कलाई पीछे करो , पहले रुपये हज़ार दो..
★रिश्ता है यह सबसे अलग और सादा, बहन बांधे राखी, भाई करे वादा। बहन और भाई का प्यार है बहुत सच्चा, इसी लिए माना जाता है यह रिश्ता सबसे अच्छा।। राखी की शुभ कामनायें !!
★कभी हमसे लड़ती है, कभी हमसे झगड़ती है, लेकिन बिना कहे हमारी हर बात को समझने का हुनर भी बहन ही रखती है। हैप्पी रक्षा बंधन 👫 raksha bandhan 2019
★फूलों का तारों का सबका कहना है, एक हजारों में मेरी बहना 🙇 है, सारी उमर हमें संग रहना है
★आया राखी का त्यौहार ,
छाई खुशियों की बहार ,
एक रेशम की डोरी से बाँधा ,
एक बहन ने अपने भाई की कलाई पर अपना प्यार ..
★ रंग बिरंगी मौसम मे सावन की घटा छायी,
खुशियों की सौगात लेकर बहना राखी बांधने आयी,
बहन के हाथों से सजे भाई की कलाई,
सदा खुश रहे बहन और भाई..
★मांगी थी दुआ हमने रबसे, देना मुझे एक प्यारी “बहन” जो अलग हो अबसे।उस खुदा ने दे दी हमें एक प्यारी सी “बहन” और कहा-संभालो इसे ये “अनमोल” है सबसे।। हैप्पी रक्षा बंधन !!
★वो बचपन की शरारते,
वो झूलों पे खेलना वो माँ का डांटना,
वो पापा का लाड
पर एक चीज़ जो इन सब से ख़ास है,
वो है मेरी प्यारी बहना का प्यार..
★
★हर लड़की को आपका इंतज़ार है
हर लड़की आपके लिए बेकरार है,
हर लड़की को आपकी आरज़ू है,
दोस्त - ये आपका कमाल नहीं,
कुछ दिन बाद राखी का त्यौहार है..
★हमारी खूबियों को अच्छे से जानती है, बहनें। हमारी कमियों को भी पहचानती है, बहनें। फिर भी हमें सबसे ज्यादा मानती है, बहनें। रक्षाबंधन की शुभकामनायें!!
★याद है हमारा वो बचपन, वो लडना-झगडना और वो मनाना। यही होता है भाई बहन का प्यार, और इसी प्यार को बढाने के लिए, आ रहा है रक्षाबंधन का त्यौहार।। हैप्पी रक्षाबंधन !!
★राखी लेकर आए, आपके जीवन में खुशियाँ हजार। रिश्तों में मिठास घोल जाए, ये भाई-बहन का प्यार। हैप्पी रक्षाबंधन !!
★रंग बिरंगी मौसम मे सावन की घटा छायी, खुशियों की सौगात लेकर बहना राखी बांधने आयी। बहन के हाथों से सजे भाई की कलाई, सदा खुश रहे बहन और भाई। रक्षा बंधन की हार्दिक शुभकामनायें !!
★खुश किस्मत होती है, वो बहन जिसके सर पर भाई का हाथ होता है। लडना झगडना फिर प्यार से मनाना, तभी तो यह रिश्ता इतना प्यार होता है। Happy Raksha bandhan!!
★सावन, भाई-बहन के रिश्ते को फिर से हरा-भरा करने पूर्णिमा के चाँद के साथ आया है। राखी भाई की वचनबद्धता और बहन की ममता, दुलार अपने संग लाया है। रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनायें !!
★ चंदन का टीका रेशम का धागा,
सावन की सुगंध बारिश की फुहार
भाई की उम्मीद बहना का प्यार
मुबारक हो आपको “रक्षा-बंधन” का त्योहार..
★ यूँ तो राखी में हर किसी की कलाई भरी होती है, पर बहन न होने का
दर्द उससे पूछो जिसकी कलाई राखी के दिन सूनी पड़ी होती है..
★
★लाल गुलाबी रंग है झूम रहा संसार,
सूरज की किरणे खुशियों की बहार.
चाँद की चांदनी अपनों का प्यार,
बधाई हो आपको राखी का त्योहार ..
★प्रीत के धागों के बंधन में स्नेह का उमड़ रहा संसार,
सारे जग में सबसे सच्चा होता है,
भाई बहन का प्यार, इस सच्चे प्यार को ही दर्शाता है,
यह राखी का पावन त्यौहार..
2023 Latest Raksha Bandhan Wishes Status in Hindi
★आज का दिन बहुत ख़ास है, बहना के लिए बहुत कुछ मेरे पास है,
तेरे सुकून की खातिर ओ बहना तेरा भाई हमेशा तेरे पास है..
★खुदा करे तुझे खुशियाँ हज़ार मिलें मुझसे भी अच्छा तुझे यार मिले
मेरी गर्लफ्रेंड तुझे बांधे राखी तुझे एक और बहन का प्यार मिले..
★चंदन की लकडी फूलों का हार,
अगस्त का महीना सावन की फुहार,
भैया की कलाई, बहन का प्यार,
मुबारक हो आप को रक्षाबंधन का त्योहार..
★
★यूँ तो राखी में हर किसी की कलाई भरी होती है, पर बहन न होने का
दर्द उससे पूछो जिसकी कलाई राखी के दिन सूनी पड़ी होती है..
★हल्दी है तो चन्दन है, राखी तो, रिश्तों का बंधन है,
राखी के त्योंहार में आपका अभिनन्दन है ..
★ना माँ की मार से, ना डैड के अत्याचार से,
ना लड़की के इंकार से,
ना चप्पलो कि बौछार से,
लड़के डरते है तो बस, #राखी के त्यौहार से
★rakhi की जो लाज निभाता
बहन को डोली में है बिठाता
कंधे पर जिम्मेदारी रखता
वही शख्स भाई कहलाता
Happy Raksha Bandhan
★बहन का प्यार किसी दुआ से कम नही होता,
दूर रहकर भी, भाई-बहन का प्यार कम नही होता.
Happy Raksha Bandhan
★
★पिता के बाद जिसने घर की सारी जिम्मेदारी निभाई है
मजबूत हौसलों से भरा है जो कोई और नहीं वो मेरा भाई है
Happy Raksha Bandhan
★राखी लेकर आए, आपके जीवन में खुशियाँ हजार। रिश्तों में मिठास घोल जाए, ये भाई-बहन का प्यार। हैप्पी रक्षाबंधन !!
★बेटी को गर्भ में मारने वाले परिवारों आपके लड़को के सूनी कलाई मुबारक हो।
★राखी कर देती है, सारे गिले-शिकवे दूर। इतनी ताकतवर होती है, कच्चे धागों की पावन डोर।। हैप्पी राखी !!
★चन्दन की डोरी फूलों का हार
आया सावन का महीना और राखी का त्यौहार
जिसमें है झलकता भाई-बहन का प्यार
रक्षा बंधन मुबारक हो...!
★प्यार में यह भी जरूरी हैं,
बहनों की लड़ाई के बिना जिन्दगी अधूरी हैं ।
★दूर हो जाने से भाई-बहिन का प्यार कभी काम नहीं होता,
तुझे याद ना करूँ भैया…ऐसा तो कोई मौसम नहीं होता..!!
★कामयाबी तुम्हारे कदम चूमे और तुम जियो हज़ारो साल,
On this Raksh Bandhan bhaiya, make me माला माल
★भैया तुम जियो हज़ारों साल….मिले success तुम्हे हर बार,
खुशियों की हो तुमपे बौछार…यही दुआ हम करते हैं बार बार ।
★भाई बहन के प्यार का बंधन, है इस दुनिया में वरदान,
इसके जैसा दूजा कोई न रिश्ता, चाहें ढूंढ लो सारा जहान।
★बड़े होकर भाई बहन कितने दूर हो जाते हैं,
इतने व्यस्त है सभी की मिलने से भी मजबूर हो जाते हैं ।
★वैसे तो है हम बाल ब्रह्मचारी, पर लड़की दिखी तो आँख मारी
पट गई तो हमारी, वरना..कर लेते है राखी की तैयारी
★जब खुदा ने दुनिया को बनाया होगा
एक बात से जरूर घबराया होगा
कैसे रखूँगा ख्याल इतनी कुड़ियों का,
तब उस ने सब के लिए एक भाई बनाया होगा
★प्यार मैं जो कभी पकड़े जाओ..।
देर ना करो, फ़ौरन भाई बहन बन जाओ। 😛
★उम्मीदों की मंजिल ढह गई ख़्वाबों की दुनिया बह गई अबे तेरी क्या इज्ज़त रह गई जब एक झकास आइटम तेरे को ‘भैया’ कहके ‘राखी’ पहना गई. हैप्पी रक्षा-बंधन
★आपकी चर्चा है हर गली में हर लड़की के दिल में आपके लिए प्यार है ये कोई चमत्कार नहीं time ही ऐसा है क्यूंकि कुछ दिनों में ही राखी का त्यौहार है।
★इज्जत करो बहनों की।🙎🙎क्या फर्क पड़ता है,,🙂🙂अपना हो या गैरों की।😀
★गलियाँ फूलों से सज़ा रखी हैं ,
हर मोड़ पर लड़कियाँ बिठा रखी हैं
पता नहीं तुम कहाँ से आ जाओ
इसलिए सबके हाथ में राखी थमा रखी है
Raksha Bandhan Status Video in Hindi
Raksha Bandhan Status in Hindi for Sister
★ये लम्हा कुछ ख़ास हैं,
बहन के हाथों में भाई का हाथ हैं,
ओ बहना तेरे लिए मेरे पास कुछ ख़ास हैं
तेरे सुकून की खातिर मेरी बहना,
तेरा भाई हमेशा तेरे साथ हैं ….!!!
★मेरे मस्त मस्त दो नैन, तू मेरा भाई मैं तेरी बहन। 😛
★बहना ने भाई की कलाई से प्यार बांधा हैं,
तुम खुश रहो हमेशा यही सौगात माँगा हैं !
★मेरी प्यारी बहना, खुश तू सदा ही रहना, हर वक़्त मिल-जुल के रहने का वादा है, मेरा राखी है, स्वीकार और वादा है, रक्षा का मेरी बहना तू और तेरी यादें हैं मेरे लिये एक अमूल्य गहना. राखी की शुभ कामनायें ।
★दुनियाँ की हर ख़ुशी तुझे दिलाऊंगा मैं,
अपने भाई होने का हर फ़र्ज़ निभाऊंगा मैं ।
★सब से अलग हैं भैया मेरा
सब से प्यारा है भैया मेरा
कौन कहता हैं खुशियाँ ही सब होती हैं जहाँ में
मेरे लिए तो खुशियों से भी अनमोल हैं भैया मेरा
★रोली हुई राखी हुई और हुई मिठाई,
अब तो मेरा उपहार दे दो मेरे प्यारे भाई!
★उसका हुसन गया कलेजा चीर , नयनों से छूटा एक तीर , वो मुस्कराई , नज़दीक आई , और बोली ” राखी बन्धवाले मेरे वीर
★महफ़िल हो या तन्हाई, हर हाल में तुम्हारे साथ है ये भाई!
★बचपन में शरारत करने का इरादा न होता,
दीदी !!! तुम ना होती तो बचपन इतना प्यारा न होता ।
★ओस की बूंदों से भी प्यारी है, मेरी बहना
गुलाब की पंखुड़ियों से भी नाज़ुक है, मेरी बहना।
आसमां से उतारी कोई राजकुमारी है
सच कहूँ तो मेरी आँखों की राजदुलारी है मेरी बहना।
तो दोस्तो,मैं ये सब Raksha Bandhan Status आप लोगो के लिए चुन चुन कर सभी जगह से लाकर आपलोगो के लिए इस आर्टिकल में प्रोवाइड किया हूँ।
Last Word
मुझे उम्मीद है आप लोगो को ये सब best raksha bandhan status in Hindi अच्छा लगा होगा।अगर आपके पास भी ऐसे ही Raksha Bandhan Status है तो आप नीचे कमेंट कर दे।मैं वो Status अपने इस Raksha Bandhan वाले आर्टिकल के लिस्ट में जोड़ दूंगा।
और अगर आपको यह आर्टिकल "Raksha Bandhan Status in Hindi" अच्छा लगा हो तो अपने रिस्तेदारो और खास कर अपने बहन-भाई के साथ शेयर करना न भूले।ताकि वे लोग भी इस पोस्ट "Raksha Bandhan Status in Hindi" को पढ़ कर अपने भाई बहनों तक ये सब रक्षाबंधन स्टेटस पहुंचा सकते हैं।
Comment(0)