Advice Duniya यहाँ आप Technology, Blogging,Earn money online,General Knowledge,Socialmedia Tips,Education से संबंधित लेख पढ़ सकते हैं।

  • Home
  • Blog
  • Technology
  • Social media Tips
  • Full Form

Online Train Ticket Book कैसे करे? IRCTC के द्वारा

By: Gopal SinghCategory: Advice, General knowledgeDate: March 29, 2022

Rate this post

Online Train Ticket book कैसे करे? Train स्टेशन पर जाकर धक्का-मुकि करके Train का ticket आपलोगो ने पहले बहुत लिया होगा। लेकिन जैसे-जैसे देश डिजिटल दुनिया की योर बढ़ता जा रहा हैं। वैसे वैसे हमारा देश मे सभी चीज़े एडवांस होती जा रही है। और कुछ दिन पहले सरकार ने Train ticket को भी Online book करने के सुविधा कर दिया है। ताकि लोगो को कम परेशानी का सामना करना पड़ेगा। और आज मैं आपको वही Online railway Ticket बुक करना सिखाऊंगा।

तो नमस्कार दोस्तो, आप सभी का फिर से हमारे Adviceduniya ब्लॉग पर बहुत-बहुत स्वागत है। आज का यह पोस्ट काफी ज्यादा हेल्पफुल होने वाला है। आज के इस लेख में मैं आपको IRCTC के द्वारा Online Train ticket book करने का तरीका के बारे में बताने जा रहा हूँ। ताकि आप आसानी से घर बैठे कहीं से कही का भी रेलवे टिकट बुक कर सकते हैं।

train ticket kaise book kare
Train Ticket Book Kaise kare?

आज रेलवे स्टेशन पर टिकट कटवाने के चलते कई लोगों का ट्रेन मिस हो जाता है। तो कई लोगों का भीड़ में टिकट लेने में काफी परेशानी होता है। लेकिन अब आपको यह सब करने की जरुरत नहीं पड़ेगी। क्योंकि सरकार ने रेलवे टिकट को ऑनलाइन बुक करने का सुविधा लोगों को प्रदान कर दिया है।

जिस की मदद से कोई भी आदमी घर बैठे ऑनलाइन टिकट बुक कर सकता है और आपको अपने मोबाइल में ही टिकट नंबर रखना होता है और आपसे सफर के दौरान अगर टिकट मांगा जाए। तो आप वह टिकट नंबर दिखा दे सकते हैं।

आपको कोई भी फोटो ज़ेरॉक्स का झंझट नहीं करना पड़ेगा। लेकिन अगर आपका लंबा सफर है। तो आप एक उस टिकट का ज़िरॉक्स निकाल लें।

नीचे में मैंने ऑनलाइन टिकट बुक करने का तरीका बताया है। आप उसे फॉलो कर के आसानी से ट्रेन टिकट को बुक सकते हैं।

Table of Contents

  • Online Train Ticket book कैसे करे? Full Guide
  • Online Train ticket book करने के लिए Requirement:-
  • 1. Mobile या Computer/laptop
  • 2. IRCTC Account
  • 3. Phone Number और Email id
  • 4. Data Connection
  • 5. Online Pement System
  • IRCTC से Train ticket book कैसे करे?
  • Now Follow These Steps:-
  • Online Train Ticket book करने के फायदे:-
  • Conclusion

Online Train Ticket book कैसे करे? Full Guide

ऑनलाइन रेलवे टिकट बुकिंग करने के लिए आपको कहीं भी जाने की जरूरत नहीं पड़ती आपको सभी के सभी काम अपने फोन के या कंप्यूटर या लैपटॉप आपके पास जो भी हो सभी काम उसी के इंटरनेट के जरिए हो जाता है।

इससे आप रेलवे स्टेशन पावर देर से भी पहुंचते है। और अगर Train खुलने वाले हो और आप Train का ticket नही लिए हैं।

तो आप तुरंत ऑनलाइन टिकट book कर सकते हैं। जिससे आपका ट्रैन छूटने के डर नही रहेगा। और Online train ticket book करने का तरीका मैं नीचे में बताया हूँ।

Online Train ticket book करने के लिए Requirement:-

ऑनलाइन टिकट बुक करने के लिए आपको थोड़ा बहुत इंटरनेट का नॉलेज का होना बहुत जरूरी है और वैसे भी आजकल इंटरनेट चलाना हर किसी को आता है। लेकिन फिर भी ऑनलाइन टिकट जो करने के लिए आपको कुछ-कुछ चीजों की जरुरत पड़ेगी। जो कि नीचे बताया गया है।

1. Mobile या Computer/laptop

सबसे पहले ऑनलाइन रेलवे टिकट बुक करने के लिए आपके पास मोबाइल या फिर कंप्यूटर लैपटॉप का होना बहुत जरूरी है। तभी आप ट्रेन का टिकट को ऑनलाइन बुकिंग कर सकते हैं।

क्योंकि आपके पास कोई एक जरिया होना चाहिए। ताकि आप इंटरनेट एक्सेस करने के लिए सक्षम हो सके और जिसमें आप irctc का वेबसाइट ओपन कर सकें। इसलिए आपके पास मोबाइल या कंप्यूटर रहना बहुत जरुरी है।

2. IRCTC Account

जब आप किसी मोबाइल या फिर कोई कंप्यूटर में irctc का वेबसाइट खोलेंगे। अपने रेलवे टिकट को बुक करने के लिए। तो सबसे पहले आपको irctc का अकाउंट खोजेगा।

तभी आप उस वेबसाइट के द्वारा लॉगिन करने के बाद ही कोई रेलवे टिकट बुक कर सकते हैं। अगर आपके पास irctc का अकाउंट नहीं है ।तो आप वही पर Create account या Sign up बटन पर क्लिक करके irctc का अकाउंट बना सकते हैं।

3. Phone Number और Email id

जब आप ऑनलाइन ट्रेन टिकट बुक कर रहे होंगे। तो आपके पास एक फोन नंबर रहना अति आवश्यक है। ताकि जो भी आप ट्रेन टिकट बुक करें उसका संपूर्ण इंफॉर्मेशन वेबसाइट आपके फोन नंबर पर भेज दे।

ताकि आपको दूसरों को टिकट दिखाने में आसानी हो सके। और साथ ही साथ मोबाइल नंबर के अलावा आपके ऑनलाइन बुक के गए रेलवे टिकट का सारा इंफॉर्मेशन irctc आपके ईमेल पर भी भेज देगा। इसलिए आपके पास फोन नंबर और इमेल id दोनों रहना जरुरी है।

4. Data Connection

आपके पास मोबाइल और कंप्यूटर रहेगा। लेकिन अगर आपके पास डाटा कनेक्शन नहीं रहेगा। तो फिर आप ऑनलाइन IRCTC की वेबसाइट को खोल नहीं पाएंगे।

इसलिए आपके पास डाटा कनेक्शन रहना सबसे ज्यादा जरूरी है। तभी आप IRCTC की वेबसाइट को ओपन करके उसमें रेलवे टिकट बुकिंग कर सकते हैं।

5. Online Pement System

यह मुख्य और लास्ट चीज आपके पास रहना अति आवश्यक है। क्योंकि अगर यह नहीं रहेगा। तो आप ऑनलाइन बुक किए गए टिकट का भाड़ा कैसे Pay करेंगे। इसीलिए आपके पास Debit Card,Credit Card,Bhim UPI,Net Banking, Phone pe, Paytm, या कोई भी Online pement system या कोई भी एक सुविधा आपके पास होना चाहिए।

जिससे आप ऑनलाइन रेलवे टिकट बुकिंग का पेमेंट कर सकें। और यही पेमेंट के चक्कर में एजेंट लोग एक्स्ट्रा चार्ज आपसे रेलवे टिकट को बुकिंग करने के लिए लेते हैं।

IRCTC से Train ticket book कैसे करे?

IRCTC से ऑनलाइन रेलवे टिकट बुक करने के लिए आपके पास ऊपर बताये गए आवश्यक चीज़े रहना बहुत ज़रूरी है। अगर आपके पास ऊपर सभी चीज़े है तो आप अपने मोबाइल में IRCTC का वेबसाइट ओपन कर ले।

और फिर नीचे बताये गए STEPS को फॉलो करें। मैंने नीचे में आपको Online train ticket book करने का पूरे तरीके को STEP by STEP बताया हूँ। ताकि आपको कोई परेशानी न हो अपने टिकट को बुक करने के लिए:-

Now Follow These Steps:-

1. सबसे पहले अपने मोबाइल या कंप्यूटर में इंटरनेट कनेक्शन On करें। और कोई ब्राउज़र को open करें।

2. फिर आपको IRCTC की official वेबसाइट www.irctc.co.in पर जाना होगा। (आप अपने ब्राउज़र में IRCTC लिखेंगे तो सबसे पहले आपको उसका ऑफिसियल साइट मिल जाएगा)

3. उसके बाद IRCTC का वेबसाइट खुलने के बाद आपको सबसे ऊपर में Menu का ऑप्शन दिख जाएगा। आपको वहाँ पर IRCTC Account Login करने के लिए आपको “Login” के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। वहाँ पर अपना User name,Password और फिर Captcha Code Enter करके “Sign In” बटन पर क्लिक कर देना है।

4. उसके बाद आपको “Plan My Journey” का ऑप्शन दिखेगा। उसके नीचे में “Select Favourite Journey List” करके एक ऑप्शन आपको।उसमे आपको कुछ डिटेल्स fill करना है। इसके लिए उसपर क्लिक करें। और फिर ये सब अपना डिटेल्स भरे-

  • From Station-- यहाँ पर आपको उस Station का नाम लिखना है। जहाँ से आप यात्रा शुरू कर रहे है।
  • To Station- यहाँ पर आपको उस Station का नाम लिखना है। जहाँ तक आप यात्रा करना चाहते है। (मतलब की उस स्टेशन का नाम जहाँ तक आप जान चाहते है जहाँ का टिकट बुक करवाना चाहते हैं)
  • Journey Date--इसमें आपको  यात्रा करने की तारीख Select करना है।
  • Ticket Type – यहां पर आपको E-Ticket ही रहने देना है।

इतना सभी जानकारी को भरने के बाद “Submit” का बटन पर क्लिक कर दे।

5. फिर Submit करने के बाद आपके स्क्रीन के सामने उन सभी ट्रेनों की List आ जाएगा।जो train उस रुट से जाने वाला रहेगा।

फिर उस List में से अपना डिटेल्स को Modify कर सकते हैं | जैसे मुझे केवल Sleepar Class का Train देखना है। तो Drop Down Menu पर Click करके Sleepar select कर लेना है। और Modify Search पर क्लीक कर देन है।

और अगर आपको लेडीस, दिव्यांग, तत्काल अथवा VIP टिकट Book करना चाहते हैं | तो कोटा ऑप्शन पर Click करके लेडीस, तत्काल, VIP आदि को Select कर सकते हैं।

6. फिर Select करने के बाद चुने हुए क्लास का ही सिर्फ ट्रेन दिखाई देना शुरू हो जाएगा।

वहाँ पर आपको Train Name, Train Number Train का छूटने का समय,  Train के आने का समय और Train के सफर के दौरान कितना समय लगेगा ये सभी की जानकारी दिखाई देगा।

आप जिस भी Train से Travel करना चाहते हैं | उस ट्रेन के सामने Check Availability & Fare के ऑप्शन दिखेगा उसपर पर Click करें।

[ और अगर आप के द्वारा सेलेक्ट किया गया Date में  Seat available नही है। तो आप जिस डेट में Seat available है। उस Date को Select करके Ticket Book कर सकते हैं। अगर आप चाहे तो Waiting List में भी टिकट Book कर सकते हैं |

7. फिर जिस दिन के लिए आपको Train Ticket Book करना है। तो उस दिन का ट्रेन बुक करने के लिए “Book Now” पर क्लिक करे।

[जैसे ही आप Book Now पर क्लिक करेंगे इसके बाद आपके सामने एक नया Windows खुलेगा, जिसमे आपको यात्री(Passenger) की/का कुछ जानकारियाँ भरनी/भरना होंगे।] जैसे की-

  • Passenger Name--इसमें आपको अपना नाम भरना होगा। उस Passenger का जो उस टिकट पर Travel करेगा।
  • Passenger का Age – इसमें आपको अपनी आयु(Age) भरना है।
  • Gender – इसमें बॉक्स में आपको अपना गेनेदेर Select करना होगा | आप Male है, तो Male और Famale है तो आप Female Gender ही Select करें।
  • No Preference-->(Important Part) इसके आपको यह Select करना है कि आपको कौन सा Seat चाहिए। जैसे कि- Lower, Side Lower, Middle, Upper, Side Upper इत्यादि, जहाँ पर आप बैठना चाहते हैं। उसे Choose करें।
  • [(My View) आप वहाँ पर No Preference ही Select रहने दे। इससे यह होगा कि उस ट्रेन में जो Seat खाली रहेगा वह मिल जाएगा। और अगर इसके अलावा आप दूसरे Seat को Select करते हैं। history news और अगर आपके द्वारा Select कुया गया Seat उपलब्ध नही रहा। तो फिर आपका Ticket Cancle भी हो सकता है।]
  • Nationality:-इसमें आपको अपना नागरिकता के बारे में Select करना है कि आप किस देश के है। आप इसमें India Select करें।(क्योंकि अगर यह आर्टिकल हिंदी में है और आप अगर पढ़ रहे है तो आप ज़रूर Indian ही होंगें क्योंकि India में ही सबसे ज्यादा Hindi भाषा का उपयोग होता है)
  • इसके साथ ही यदि आप Senior Citizen है | तो आप इसके लिए मिलने वाले छूट ले सकते हैं। नीचे apply करके।
  • Add More Passenger:-अगर आपके साथ और भी लोग Travel करेंगे तो एसपल option पर क्लिक करके उनका डिटेल्स भरे।
  • Travelling  With a Child below 5 year:-अगर आपजे साथ कोई 5 साल या 5 साल से छोटा बच्चा सफर करेगा। तो इस ऑप्शन पर क्लिक करके उसका डिटेल्स भरे।
  • Add Phone number:-इतना सभी भरने के बाद आपको नीचे में फोन नंबर डालने का ऑप्शन मिलेगा। आप Active phone number उसमे डाले। क्योंकि उस मोबाइल नंबर पर आपका टिकट की सारी जानकारी जाएगा। और फिर फोन नंबर डालने के बाद Captcha Code को डाले। उसके बाद अब Next बटन पर क्लिक करे।

8. उसके बाद Select Payment Mode आ जायेगा।

उसमे आपको अपने Ticket की सारी जानकारी दिखेगा और Pement Mode भी जैसे- Credit Card,Debit Card,UPI,और भी कई सारे ऑप्शन्स आजायेंगे। उसके बाद पेमेंट करने के लिए आप अपनी सुविधानुसार Select करे। और Pement details भर के Pay कर दे। 

ये भी ज़रूर पढें:-

★ ATM से पैसे निकालने का सबसे आसान तरीका

★ Hacking सीखने वाला Top 9 Website

★ Best illegal android apps Which Banned from play store

★ कोई भी Game download कैसे करें?

★ Jio फ़ोन में Game डाउनलोड कैसे करें?

उसके बाद आपका Ticket booking Successfully हो जाएगा। और सारा डिटेल्स आपके Phone number (जो आप STEP7 में डालें थे) उसपर टिकट की सारी जानकारी आजायेगी।

"Note:-अगर आप चाहे तो उस Ticket का कोई PhotoCopy किसी कैफ़े से जाकर निकलवा सकते हैं। अन्यथा अगर आपके सफर के दौरान कोई टिकट चेक करने आता है तो आप अपने फ़ोन नंबर पर आए Ticket Details उस टीटी को दिखा सकते हैं। इसमें कोई दिक्कत वाली बात नही है।"

Online Train Ticket book करने के फायदे:-

ऑनलाइन ट्रेन टिकट बुक करने के कई सारे फायदे होते हैं। इसमें आपको पैसा से लेकर समय तक सभी चीजें कम लगते हैं। मैं नीचे में कुछ निम्नलिखित फायदे बता रहा हूं। ऑनलाइन ट्रेन टिकट बुक करने का:-

  • ऑनलाइन टिकट बुक करने का सबसे जागे फायदा होता है कि आपको रेलवे स्टेशन या कहीं भी ट्रेन की टिकट बुक करवाने के लिए जाना नहीं पड़ता है।
  • आपको स्टेशन पर रेलवे टिकट लेने के लिए लाइन  में लगना नहीं पड़ता।
  • आप खुद से ट्रेन टिकट बुक कर सकते हैं आपको किसी एजेंट का मदद नहीं लेना पड़ता जिसके कारण आपका पैसा भी कम लगता है।
  • आप जब चाहे जहां चाहे आप अपने मोबाइल या लैपटॉप के द्वारा ऑनलाइन ट्रेन टिकट बुक कर सकते हैं चाहे वह रात हो या दिन के समय आपको किसी भी प्रकार का प्रतिबंध नहीं लगाया जाएगा।
  • अगर आपको अर्जेंट में टिकट बुक करवाना होता है तो आपको बेचैन हो ना नहीं पड़ता आप तुरंत अपने मोबाइल से ऑनलाइन टिकट बुक कर सकते हैं।
  • ट्रेन में टिकट भुला जाए ,गुम हो जाए या फिर पैकेट में फट जाए। यह सब का चिंता नहीं रहता। आप ऑनलाइन किये हुए टिकट बुक को आप दिखा सकते हैं। जो कि आपके मोबाइल में होता है।

Conclusion

मुझे उम्मीद है आपको यह Online Railway ticket booking करने का तरीका आपको पसंद आया होगा। और आप सभी को IRCTC से Train ticket booking करने में आपको कोई भी प्रॉब्लम नही हो रहा होगा। और अगर आपको कोई भी टिकट बुकिंग के दौरान  में किसी भी प्रकार का दिक्कत आ रहा है।

तो आप नीचे कमेंट कर सकते हैं। हम उसका जवाब आपको तुरंत देने का प्रयास करेंगे।

और अगर आपको यह आर्टिकल"Online Train ticket book कैसे करें?" पसंद आया हो तो अपने दोस्तों और रिस्तेदारो के साथ Facebook, Whatsapp, Twitter और Linkedin जैसे Socialmedia पर शेयर करना बिल्कुल न भूलें। क्योंकि "ज्ञान बाटने से बढ़ता है"😉।

और उन लोगो के साथ ज़रूर शेयर करें जिन लोगो ऑनलाइन Train ticket book नही आता है। वे लोग यह पोस्ट पढ़कर वे Train ka ticket kaise book kare यह सिख सके।

टैग: Online train ticket booking Railway ticket book Train ticket book Train ticket book kaise kare Train ticket booking system

शेयर करें
  • Facebook
  • Twitter
  • Pin It
  • Email
  • LinkedIn
  • WhatsApp
« Previous Bitcoin क्या है? भारत मे Bitcoin कैसे खरीदे? पूर्ण जानकारी
Next » 1700+ Best Choice Whatsapp Status in Hindi For Boys & Girls

Author : Gopal Singh

नमस्कार,मैं Gopal Singh इस ब्लॉग का Founder आप सभी का Adviceduniya पर स्वागत करता हूँ। मैं एक Indian ब्लॉगर हूँ। और यहाँ पर आपके लिए टेक्नोलॉजी,ब्लॉगिंग,ऑनलाइन पैसा कमाना,हैकिंग और वो सभी प्रकार के आर्टिकल हिंदी में शेयर करता हूँ। जो आज के डिजिटल लोगों का जानना बहुत ज़रूरी है।

Reader Interactions

Comment(0)

Comment करें

अपनी प्रतिक्रिया दें। Cancel reply

Related Article

  • The way to save a trading account in forex by Risk Management
    The way to save a trading account in forex by Risk Management
  • Memes meaning in hindi
    Memes Meaning in Hindi | Memes के बारे में A to Z जानकारी|
  • larki ki photo
    300+ Best Sundar Ladkiyon Ki Photo - India Top Beautiful Girls Photo

Primary Sidebar

close button

Recent Posts

  • 3100+ Attitude 😱Instagram Bio For Boys {2023 Top Trending Insta Bio Collection}
  • 300+ Best Sundar Ladkiyon Ki Photo - India Top Beautiful Girls Photo
  • Movies Ki Duniya 2023 Live Link | MovieKiDuniya Website - Hollywood, Bollywood, 300MB Movies
  • Chand par kon kon gaya hai | चांद पर कौन कौन गया है
  • 12th के बाद क्या करें? 2023 में 12वी के बाद क्या करना चाहिए? Experienced Advice
  • All You Should Know About Buying a Cricket Helmet
  • Overview of the Mostbet app in Bangladesh
  • 2023 में कोई भी New Released Movies Download कैसे करे? Top Trending Method
  • 2023 Fastest WordPress Hosting List to Get Better Google Ranking
  • सिर्फ 5 मिनट में फ्री Online Pan Card कैसे बनाये? (Instant Pan Card)

Categories

  • Advice
  • Banking
  • Blogging
  • Computer Tips
  • Earn money
  • Education
  • Facebook Tips
  • Facebook Tricks
  • Full Form
  • Game
  • General knowledge
  • Hacking Tips
  • Health tips
  • In Hindi
  • Instagram Tricks
  • Insurance
  • Jio Phone Tricks
  • kaise banaye
  • Loan
  • Magic Tips
  • Mobile Tips
  • Motivational
  • Movies Site
  • Names
  • Network
  • Online Earning
  • Social media Tips
  • Technology
  • Tips&Tricks
  • Twitter Tips&Tricks
  • Uncategorized
  • Whatsapp Status
  • Whatsapp tricks
  • Wordpress
  • Youtube

Footer

About AdviceDuniya

Adviceduniya.com एक ऐसा हिंदी ब्लॉग है, जहाँ पर आपको हिंदी में Phone Reviews, App Reviews, Software Reviews,से जुडी जानकारियां आपको Detail में मिलती हैं.

Contact Us

हमसे बात करने के लिए हमारे निचे दिए हुए E-Mail पर अपना मैसेज भेजे - [email protected]

हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें

DMCA.com Protection Status Copyright © 2020–2023 About Us Contact UsPrivacy policySitemapGo On Top