Top 10 Video Banane Wala apps Download - कई सारे हमारे भाई लोग यूट्यूब चैनल शुरू करते हैं । उसके लिए इंटरनेट पर बेस्ट video Banane Wala apps ढूंढते रहते हैं। लेकिन उन्हें सही रिजल्ट मिल नहीं पाता है। क्योंकि अगर यूट्यूब या फिर आप किसी Freelancing या फिर अपने लिए ही किसी प्रकार की मोबाइल से वीडियो अगर आप बनाना चाहते हैं। तो उसके लिए आपके पास अच्छे Video Editing Karne wala apps होने की आवश्यकता पड़ेगी। क्योंकि जितना अच्छा एप्लीकेशन होगा उसी हिसाब से उसमें आपको वीडियो बनाने या Video Edit करने के लिए उसमें फीचर्स मिलेगा। और एक अच्छा वीडियो बनाने के लिए किसी भी Video Banane wala apps में काफी सारी फीचर्स होने की जरूरत होती है। ताकि उससे हम बेस्ट से बेस्ट वीडियो बनाने का प्रयास कर सके।
कंप्यूटर के लिए तो इंटरनेट पर कई सारे Video Banane wala apps मौजूद हैं। जिसमें कई सारे फीचर भरे पड़े हैं। लेकिन मोबाइल के लिए बहुत कम ऐसे एप्लीकेशन इंटरनेट या Google Play Store पर मौजूद हैं। जो एक वीडियो को बनाने या Video Edit करने के लिए बेस्ट में से है। और आज के इस लेख में हम उन्हें कुछ Top 10 Video Banane wala apps के बारे में जानेंगे। जिसमें हम लोग उनका फीचर और सारी जानकारी हम आपको इस लेख में प्रोवाइड करने वाले हैं।
इस आर्टिकल में आपको इंटरनेट का सबसे Best Top 10 Video Banane wala apps की लिस्ट देखने वाले हैं। साथ ही इस आर्टिकल में हम कुछ उन एप्लीकेशन की लिस्ट भी आपको प्रोवाइड करेंगे। जिससे आप अपने फोटो से वीडियो बना सकते हैं। साथ ही उनमें आप वीडियो के साथ साथ उसमें अपने मनपसंद गाना भी डाल सकते हैं। तो बिना किसी देरी के चलिए उन Top Video Banane wala apps downloadVideo Banane Wala apps के बारे में जानते हैं।
2023 Top 10 Video Banane wala apps Download
- KineMaster - Video Editor
- FilmoraGo Video Editor & Maker
- GoPro Quik: Video Editor
- Rizzle – Best Video Editing App
- InVideo(Filmr) - Video Editor
- PowerDirector - Video Editor
- Video Editor & Maker - InShot
- Magisto – Video Editor & Music Slideshow Maker
- YouCut – Video Editor & Maker
- AndroVid – Video Editor, Video Maker
यह सब आपके इंटरनेट के सबसे बेस्ट और टॉप Video Banane wala apps में गिना जाने वाला एप्लीकेशन में से है। यह सभी एप्लीकेशन आपको प्ले स्टोर पर फ्री में डाउनलोडिंग के लिए मौजूद है। हालांकि इनमें से कुछ एप्लीकेशन का प्रो वर्जन भी इंटरनेट पर मौजूद है।
जो प्रो वर्जन डाउनलोड करने के लिए आपको कुछ चार्जेस इन्हें पर करने होते हैं। हालांकि अगर आप इंटरनेट पर थोड़ा सा एप्लीकेशन के प्रो वर्जन को सर्च करेंगे। तो वहां आपको इसके प्रो वर्जन भी फ्री में मिल जाएंगे. तो चलिए अब हम लोग इन Video Banane wala apps को थोड़ा और डिटेल्स से जानते हैं। इसके साथ ही नीचे में आपको इन सभी का डायरेक्ट डाउनलोड लिंक भी मिल जाएगा।
1. KineMaster - Video Editor
अगर आप या या आपके दोस्त या रिश्तेदार एक यूट्यूबर हैं या फिर वीडियो बनाने का शौकीन रखते हैं। तो आपने कभी ना कभी उनके मुंह से काइन मास्टर एप्लीकेशन का नाम जरूर सुना होगा। या फिर हो सकते हैं। मोबाइल में वीडियो बनाने या एडिटिंग करने के लिए काइन मास्टर एप्लीकेशन सबसे फेमस और सबसे बेस्ट एप्लीकेशन है। यह सबसे बेस्ट क्यों है? इसके बारे में आप इसके फीचर्स देखकर आपको पता चलेंगे। सारे एप्लीकेशन के फीचर्स आपको यहां बताया जाएंगे।
जैसा कि मैंने ऊपर में ही आपको बोला था कि कुछ एप्लीकेशन के प्रो वर्जन भी मौजूद होंगे। KineMaster भी आपके लिए फ्री वर्जन के साथ-साथ Paid Version में भी यह एप्लीकेबल है। आप थोड़े से पैसे इन्हें देकर। आप KineMaster प्रो वर्जन का सब्सक्रिप्शन ले सकते हैं। जिसने आपको फ्री वर्जन से थोड़ा ज्यादा फीचर प्रोवाइड किया जाएगा। KineMaster फ्री वर्जन में अगर आप वीडियो बनाते हैं तो उसके साथ आपको एक वाटर मार्क भी देखने को मिलता है।
लेकिन पैड वर्जन में आपको वह वाटर मार्क देखने को नहीं मिलेगा। अगर हम काइन मास्टर के दूसरे फीचर्स की बात करें। तो उनका फ्री वर्जन और पेड़ वर्जन के कुछ अपने ही अलग अलग फीचर्स हैं। तो चलिए हम उन फीचर्स को जानते हैं।
Kinemaster एप्लीकेशन के निर्माता काइन मास्टर कॉरपोरेशन है। काइन मास्टर एप्लीकेशन को Google Play Store पर 100 मिलियन से भी ज्यादा डाउनलोडिंग के साथ साथ आपको 4.7 की रेटिंग के साथ फ्री डाउनलोड के लिए एप्लीकेबल मिलेगा। आपके दिए डाउनलोड बटन से काइन मास्टर को डायरेक्ट जाकर Google Play Store पर डाउनलोड कर सकते हैं।
मोबाइल में Kinemaster से Video कैसे बनाते हैं?
2. FilmoraGo Video Editor & Maker
FilmoraGo एक Video Banane Wala Best application है। यह किसी भी वीडियो को प्रोफेशनल लुक देने के लिए काफी ज्यादा माहिर है। इस Video Editing एप्लीकेशन से आप अपने यूट्यूब या फ्रीलांसिंग के लिए जबरदस्त वीडियो बना सकते हैं। FilmoraGo मोबाइल वर्जन एप्लीकेशन है। यह एप्लीकेशन आपके कंप्यूटर के लिए भी मौजूद है। और ज्यादातर यह एप्लीकेशन कंप्यूटर के लिए ही फेमस है।
इस एप्लीकेशन के निर्माता वंडर शेयर कंपनी है। जो कि हर दूसरे दिन नए नए फीचर्स के साथ अपने एप्लीकेशन को अपडेट करता रहता है। इस एप्लीकेशन में आपको बहुत ही जबरदस्त जबरदस्त फीचर्स देखने को मिल जाएंगे।
अगर हम Google Play Store पर इसकी डाउनलोड नंबर की बात करें। तो FilmoraGo को लगभग 10 मिलियन लोगों ने इसे डाउनलोड कर रखा है। इसके साथ ही यह एप्लीकेशन 4.3 रेटिंग और काफी अच्छे रिव्यू के साथ डाउनलोड के लिए मौजूद है।
मोबाइल में Kinemaster से Video कैसे बनाते हैं?
3. GoPro Quik: Video Editor
Gopro Quick एप्लीकेशन एप्लीकेशन भी काफी ज्यादा जबरदस्त एप्लीकेशन है। जैसा कि आप इस के नाम से ही जान सकते हैं। कि यह Gopro कैमरे की एडिटिंग के लिए भी बनाया गया है। यह एप्लीकेशन काफी जबरदस्त एप्लीकेशन है किसी भी Vlogging वीडियो या फिर कोई सफारी वीडियो को एडिट करने के लिए। आप इस एप्लीकेशन को रिमोट की तरह भी अपने Go Pro Camera के कंफीग्रेशन के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं।
यह एप्लीकेशन Google Play Store पर 4.5 की रेटिंग के साथ एक करोड़ से भी ज्यादा डाउनलोडिंग के मौजूद हैं। इसमें आपको कई अनोखे फीचर्स भी देखने को मिलेंगे। इसमें आपको इनबिल्ट सॉन्ग वाला सिस्टम भी मिल जाएगा।
हालांकि इस एप्लीकेशन का भी प्रो वर्जन मौजूद है। जिसमें 3 से ज्यादा प्रो वर्जन में फीचर्स आपको मिलने वाले हैं। आप नीचे डाउनलोड बटन से इस Gopro Quick एप्लीकेशन को डाउनलोड कर सकते हैं।
मोबाइल में Kinemaster से Video कैसे बनाते हैं?
4. Rizzle – Best Video Editing App
Rizzle एप्लीकेशन एक इंडियन Video Banane wala apps है। जो बेसिकली इस Short Video को Edit करने के लिए या शार्ट वीडियो बनाने के लिए फेमस है। यहां पर आप अपने शार्ट वीडियो को आसानी से उसमें कोई भी सॉन्ग या इमेज जोड़ कर सकते हैं।
इंटरनेट पर Rizzle सबसे ट्रेंडिंग मेड-इन-इंडिया वीडियो मेकर ऐप है। जो आपको इसके मस्त Video Editing Tool के साथ ही साथ 10000 से भी ज्यादा वीडियो टेंप्लेट एप्लीकेशन में मौजूद है। जो आपको Video Edit करने में और भी ज्यादा हेल्प करने वाला है।
Rizzle एप्लीकेशन के निर्माता एक इंडियन कंपनी है। जिसका नाम Silver Technology है। Rizzle एप्लीकेशन को प्ले स्टोर पर 5 करोड़ से भी ज्यादा डाउनलोडिंग के साथ साथ आपको 4.3 की रेटिंग और तीन लाख से ज्यादा रिव्यू के साथ यह एप्लीकेशन फ्री डाउनलोड के लिए आपको मिल जाएगा। नीचे दिए गए डाउनलोड बटन से Rizzle को डायरेक्ट जाकर Google Play Store पर डाउनलोड कर सकते हैं।
मोबाइल में Rizzle से Video कैसे बनाते हैं?
5. InVideo(Filmr) - Video Editor
InVideo(Filmr) एक बेस्ट Video Editor ऐप है। जो जिसमें आपको बेसिक से लेकर एडवांस लेवल के Video Editing फीचर तक हर तरह के सिस्टम आपको इसमें Video Editing के लिए मिल जाएंगे । यह एक बहुत ही सिंपल और फास्ट एप्लीकेशन है ।
बहुत सारे एप्लीकेशन आपने ऐसे देखे होंगे जो वीडियो बनाने के बाद उसे फाइल मैनेजर में सेव करने के लिए बहुत समय देना पड़ता है । यह आपके सभी वीडियो को काफी प्रोफेशनल तरीके से एडिट करने में मदद करता है । इस एप्लीकेशन को आप कुछ ही मिनटों में इसके सारे फीचर्स को आसानी से समझ सकते हैं । इस एप्लीकेशन में आपको 100 से भी ज्यादा एडिटिंग Tool मिलने वाले हैं। इसके साथ बहुत सारे फीचर आपको एडवांस लेवल के मिलेंगे।
यह एप्लीकेशन भी एक इंडियन एप्लीकेशन है। इसे ज्यादातर शॉर्ट वीडियो स्टोरीज बनाने वाले लोग इस्तेमाल करते हैं। इन वीडियो एप्लीकेशन को बनाने के पीछे खासकर शॉर्ट वीडियोस को प्रोफेशनल बनाने के लिए ही बनाया गया है। यह एप्लीकेशन 3.3 रेटिंग के साथ 5 लाख से ज्यादा लोगों ने इसे डाउनलोड कर रखा है।
मोबाइल में InVideo(Filmr) से Video कैसे बनाते हैं?
6. PowerDirector - Video Editor
इस एप्लीकेशन को आप जबरदस्त और नायाब फीचर मौजूद बाला एप्लीकेशन बोल सकते हैं। क्योंकि इसमें आपको कई सारे मस्त मस्त फीचर Video Editing के लिए मिल जाएंगे।
अगर हम इसके खास फीचर्स की बात करें। तो आप इस एप्लीकेशन में लैंडस्केप और पोट्रेट दोनों स्टाइल में अपने मोबाइल में किसी वीडियो को एडिट कर सकते हैं। दर्शन पोट्रेट एडिटिंग उस समय की जाती है। जब आपको किसी इंस्टाग्राम रील्स को एडिट किया जाता है।
transitions, motion titles, effects, filters, और speed changes के साथ आसान तरीके से इन फीचर्स का इस्तेमाल करके आप बहुत ही बारीकी तरीके से Video Edit कर सकते हैं। साथ ही आप इस एप्लीकेशन की मदद से आप हरे रंग की स्क्रीन पर वीडियो रिकॉर्ड करके उसे आप किसी और स्थान पर रख कर एडिट कर सकते हैं। जैसा कि आप अक्सर फिल्मों की शूटिंग देखते होंगे। इसमें आपको वॉइस चेंजर का भी फीचर्स उपलब्ध कराया गया है।
यह एप्लीकेशन लगभग 10 करोड लोगों ने Google Play Store पर से सिर्फ डाउनलोड किया है। अगर हम इसके रेटिंग की बात करें। तो यह एप्लीकेशन 4.4 रेटिंग के साथ 1500000 से भी ज्यादा रिव्यू मिले हैं। इसका डाउनलोड लिंक भी आपको नीचे में मिल जाएगा।
मोबाइल में PowerDirector से Video कैसे बनाते हैं?
7. Video Editor & Maker - InShot
In short application भी बहुत ही मस्त Video Banane wala apps है। यह एक बहुत ही पावरफुल म्यूजिक Video Editor एप्लीकेशन है। जिसमें आपको कई सारे ऐसे फीचर्स आपको इस एप्लीकेशन में फ्री में मिल जायेंगे।
जो दूसरे एप्लीकेशन में वह फीचर्स प्रो वर्जन में अवेलेबल होंगे। और यही कारण है कि इस एप्लीकेशन को Google Play Store से लगभग 50 करोड़ लोगों ने Video Banane wala apps को डाउनलोड कर रखा है। इसमें आपको वीडियो ट्रीमिंग और कटिंग के साथ साथ मूवी क्रॉप, म्यूजिक जोड़ना, Text add, Sticker और ग्लिच इफेक्ट और कलर बैकग्राउंड जैसे फीचर आपको आसानी से इस्तेमाल करने के लिए मिल जाएगा।
इस एप्लीकेशन को इन शॉर्ट Video Editor कंपनी ने बनाया है। इस एप्लीकेशन का एक करोड़ से भी ज्यादा रिव्यू हैं। साथ ही साथ यह एप्लीकेशन 4 पॉइंट 6 रेटिंग के साथ फ्री डाउनलोड के लिए Google Play Store पर मिल जाएगा।
मोबाइल में InShot से Video कैसे बनाते हैं?
8. Magisto – Video Editor & Music Slideshow Maker
इस एप्लीकेशन से आप मिनटों में Slideshows, Collages और अमेजिंग वीडियो बहुत ही शानदार इफेक्ट के साथ बहुत ही कम समय में एक प्रोफेशनल लुक के साथ वीडियो क्रिएट कर सकते हैं। यह एप्लीकेशन 2017 का नंबर वन Video Banane wala apps की लिस्ट में सबसे ट्रेंडिंग एप्लीकेशन था। Google Play Store पर इसे 🏆 Google Play Editor’s Choice मैं भी सिलेक्शन हो चुका है।
यह एप्लीकेशन आपको चुटकियों में एक जबरदस्त मिनी मूवी तैयार करके दे सकता है। USA today न्यूज़ खबर के अनुसार उनका कहना है कि यह एप्लीकेशन बिना किसी हार्ड एडिटिंग के एक नॉर्मल वीडियो को बहुत ही कम समय में शेरेबल वीडियो बनाने में मदद करता है।
अगर हम प्ले स्टोर पर इसकी डाउनलोडिंग की बात करें। तो इसका डाउनलोडिंग लगभग 5 करोड से भी ज्यादा है। और 1000000 से भी ज्यादा रिव्यु के साथ 4.3 रेटिंग के साथ ही यह Google Play Store पर फ्री में डाउनलोड करके इस्तेमाल करने के लिए मौजूद है।
मोबाइल में Magisto से Video कैसे बनाते हैं?
9. YouCut – Video Editor & Maker
YouCut एक बहुत ही मस्त और सबसे अच्छा Video Editor और मूवी मेकर एप्लीकेशन है, साथ ही यह Video Banane wala apps YouTube, Instagram, Roposo, Chingari, इत्यादि के लिए एक प्रोफेशनल वीडियो ट्रीमर और ज्वाइनर ऐप का रोल निभाता है।
इस एप्लीकेशन के द्वारा एक प्रो एडिटर की तरह आप इसमें वीडियो बना सकते हैं। इसमें आपको फोटो से वीडियो बनाने का भी फीचर मिल जाता है। इस एप्लीकेशन की माध्यम से आप वीडियो को जोड़ना और कट करना सिर्फ मिनटों में आप कर सकते हैं।
यह Video Banane wala apps का खास फीचर्स यह है कि इसमें वीडियो बनाने पर आपको किसी भी तरह का वाटर मार्क देखने को नहीं मिलता है। और यह एप्लीकेशन आपको सारे फीचर बिल्कुल फ्री में प्रोवाइड करता है।
Google Play Store पर 100000000 से भी ज्यादा डाउनलोडिंग और 4.6 रेटिंग के साथ आपको फ्री में डाउनलोड करने के लिए अवेलेबल है।
मोबाइल में YouCut से Video कैसे बनाते हैं?
10. AndroVid – Video Editor, Video Maker
एंड्राइड एप्लीकेशन यूट्यूब इंस्टाग्राम टिक टॉक जैसे शॉट वीडियो बनाने के लिए काफी ज्यादा उपयोगी है। अगर आप यूट्यूब पर शार्ट वीडियो बनाते हैं या फिर टिक टॉक जैसे एप्लीकेशन पर रील बनाते हैं। तो ऐसे वीडियो को एडिट करने के लिए यह एप्लीकेशन बहुत ही शानदार होने वाला है।
इसमें आपको पहले से ही म्यूजिक और स्पीकर जैसे फीचर्स मौजूद है है।
यह एप्लीकेशन Google Play Store पर 50000000 से भी ज्यादा डाउनलोडिंग है। इसके साथ ही यह 4.0 रेटिंग के साथ 300000 लोगों ने इस एप्लीकेशन का पॉजिटिव रिव्यू दिया है। यह एप्लीकेशन Fogosoft Ltd कंपनी के द्वारा बनाया गया है। यह बिल्कुल फ्री Video Banane wala apps है । जिसको आप नीचे डाउनलोड बटन पर क्लिक करके आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं ।
अब आपको इंटरनेट का सबसे बेस्ट Video Banane Wala apps की लिस्ट के बारे में जानकारी हो चुका है। जो भी एप्लीकेशन आपको पसंद आया हो। आप उसे फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं। अब हम लोग उन एप्लीकेशन के बारे में जानते हैं जो फोटो से Video Banane wala apps के नाम से जाना जाता है।
मोबाइल में AndroVid से Video कैसे बनाते हैं?
Photo Se Video Banane Wala apps Download
बहुत से लोगों अपने फोटो को वीडियो के रूप में बनाना चाहते हैं। आजकल आप रिल्स को ही उदाहरण के तौर पर समझ सकते हैं। आपने बहुत सारे ऐसे रिल्स देखे होंगे। जिसमें सिर्फ एक इमेज को ही वीडियो के रूप में बना दिया गया है। जिस पर गाने चल रहे होते हैं।
यहां पर हम वैसे ही कुछ एप्लीकेशन की लिस्ट देने वाले हैं जिससे आप फोटो से वीडियो बना सकते हैं। इससे आप कई सारे फोटो को एक साथ मर्ज करके वीडियो के रूप में बना सकते हैं। जो कि देखने में काफी शानदार भी लगता है। तो बिना किसी देरी के चलिए हम लोग उन बेस्ट फोटो से Video Banane wala apps के बारे में जानते हैं।
- SlideShow Maker App
- Video Maker [Editor & Video Maker]
- Pixgram- Video Photo Slideshow
- Music Video Maker: SlideShow
- VideoShow
FAQ on Video Banane wala apps
क्या यह सभी एप्लीकेशन फ्री में डाउनलोड करने को मिलेगा?
जी हां , यह सभी एप्लीकेशन आपको Google Play Store से फ्री में डाउनलोड करने के लिए मिल जाएगा। मैंने उन सभी एप्लीकेशन कार्ड डाउनलोड लिंक आपको ऊपर में ही प्रोवाइड कर दिया है। साथ ही इन एप्लीकेशन को इस्तेमाल करने के लिए एक भी रुपया का पेमेंट चार्ज देना नहीं पड़ेगा।
क्या यह सभी Video Banane wala apps कंप्यूटर में भी चला सकते हैं?
जी नहीं , यह सभी Video Banane Wala apps्स सिर्फ और सिर्फ मोबाइल में डाउनलोड कर सकते हैं। हालांकि इन्हीं मैं से कुछ एप्लीकेशन का विंडोज वर्जन भी इंटरनेट पर मौजूद है। जिसको आप डाउनलोड करके अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में आसानी से चला सकते हैं।
हम इन सबका Pro version कहाँ से खरीदेंगे?
अगर आप इनमे से किसी एप्लीकेशन का प्रो वर्जन खरीदना चाहते हैं। ताकि उसका फिगर बढ़ जाए। तो आप उनकी एप्लीकेशन के माध्यम से ही उन्हें पेमेंट चार्ज करके उनसे प्रो वर्जन खरीद सकते हैं। आपको पूरी की पूरी गाइड उन एप्लीकेशन में ही मिल जाएगी।
Conclusion
Conclusion
यहां पर हमने अब तक आपको 2023 की सबसे बेस्ट और ट्रेंडिंग Video Banane Wala apps्स डाउनलोड की लिस्ट हमने ऊपर में शेयर किया है। अगर आप अपने मोबाइल से ही एक प्रोफेशनल वीडियो डिजाइन करना चाहते हैं। तो यह सभी अब एप्लीकेशन को एक एक बार जरूर इस्तेमाल करने का प्रयास करें। क्योंकि इन सभी एप्लीकेशन में आपको वीडियो बनाने व वीडियो Video Edit करने का सारे के सारे फीचर ऊपर बताए गए एप्लीकेशन में मौजूद हैं।
आप अपने यूट्यूब फेसबुक , टिक टॉक या रील बनाने जैसे वीडियो को एडिट करने के लिए इन सभी Video Banane Wala apps का इस्तेमाल कर सकते हैं। यहां तक कि हमने कुछ उन एप्लीकेशन की भी लिस्ट आपको दिया है। जिससे आप फोटो से Video Banane Wala apps के बारे में जान सकते हैं।
तो मुझे उम्मीद है कि यह लेख आपको पसंद आया होगा। तो कृपया कर इसे अपने सोशल मीडिया पर नीचे दिए गए शेयर बटन पर क्लिक करके कृपया कर इसे शेयर करना ना भूले। ताकि जो भी आपके दोस्त मित्र या कोई अन्य लोग Video Edit करने का शौकीन रखते हैं। वैसे लोगों के पास यह फ्री में Video Banane Wala apps्स की लिस्ट आपके शेयर के माध्यम से पहुंच पाए।
Comment(0)