Whatsapp download करना है। कैसे करें? पूरी जानकारी

1.5/5 - (2 votes)

क्या आपको Whatsapp Download करना है? अगर हाँ, तो यहाँ मैं आपको बताने वाला हूँ कि Whatsapp Download kaise karen? क्योंकि आजकल Whatsapp सभी के लिए Time Spend करने वाला Social media बन गया है। अगर आपके Smartphone में यह एप्लीकेशन नही हैं। तो नीचे में मैं आपको Whatsapp कैसे download करना है? इसके बारे में पूरी डिटेल्स बताने वाला हूँ।

आज किसी को भी अगर मन नही लगता या फिर घर मे Bore हो रहे होते हैं। तो वे लोग Whatsapp खोल लेते हैं। वहाँ पर आप अपने दोस्त, रिस्तेदार के साथ चैटिंग करके अपना मन बहला सकते हैं।

Whatsapp download कैसे करें
Whatsapp Download Karna hai

लेकिन 1 Minute, क्या आप Android के अलावा Apple या Windows या फिर jio phone में Whatsapp चलाना चाहते हैं। लेकिन वे सब मे Whatsapp Download करना नही आ रहा है। तो कोई बात नही, मैं आपको ये भी बताने वाला हूं की-

Smart phone में Whatsapp download कैसे करें?, Computer या Laptop में Whatsapp कैसे download करते हैं?, Apple iphone में Whatsapp Download करने का सही तरीका क्या है?, Jio phone में Whatsapp को कैसे install करते हैं?

इसके अलावा कई और मजेदार बातें Whatsapp से related आपको बताने वाला हूँ। जो आपको जानना चाहिए-

Whatsapp Download करना है। कैसे करें?

बच्चा से लेकर बूढ़ा आदमी तक Whatsapp का नाम सुने होंगे। आज सभी लोगो के पास Smartphone या Pc होते है। पर उन में से बहुत से लोगो को Whatsapp Download करने नही आता है।

लेकिन आज इस एप्लीकेशन की Demand इतनी ज्यादा हो गयी है की पूरे दुनिया मे यह Billion में इस्तेमाल होने वाला एप्लीकेशन बना हुआ है।

कुछ साल पहले इस एप्लीकेशन को बहुत कम लोग इस्तेमाल करते थे। क्योंकि पहले इस एप्लीकेशन को इस्तेमाल करने के लिए हमे 0.9$ Pay करना पड़ता था।

लेकिन व्हाट्सएप्प की डिमांड उस समय से बहुत ज्यादा बढ़ गया जब Facebook के CEO Mark Zukerburg ने इस एप्लीकेशन को खरीद कर पूरे विश्व मे इसे Free इस्तेमाल करने का Allow कर दिए।

तब से लेकर आज हर स्मार्टफोन, मैक में यहाँ तक कि jio फ़ोन में भी Whatsapp आपको install मिलेगा। लेकिन इसके बावजूद भी बहुत लोगो को Whatsapp download करना आता ही नही है। उनके लिए मैंने यह लेख लिखा है।

Mobile में Play Store से Whatsapp कैसे Download करें?

Whatsapp download करना है मोबाइल में,अगर आप एक Smartphone यूज़र्स हैं और आप व्हाट्सएप्प इनस्टॉल करना नही आता तो नीचे बताये गए steps को फॉलो करें।

हालांकि आजकल स्मार्टफोन में बहुत आसान सा हो गया है Whatsapp install करना। लेकिन अगर आपको नही आता है तो नीचे का Steps देखें-

Now Follow These Steps:-

1. सबसे पहले अपने Smartphone का Data On कर लें। और Google Play Store application ko Open करें।

[अगर आपके मोबाइल में Google play store नही है तो आप online internet से download कर लें हालांकि Play Store सभी android phone में पहले से ही install किया हुआ रहता है।]

2. फिर Play Store में जाकर Whatsapp Search करें।

whatsapp download method

[जैसे ही आप Search करेंगे तो हो सकता है Whatsapp के related उसके अन्य application आपके सामने आजाये। लेकिन Whatsapp का Official Application सबसे ऊपर देखने को मिलेगा।(नीचे में मैं आपको Whatsapp के direct Link नीचे दे दूंगा, उसपर click ककरके आप Direct Play store में Whatsapp application के page पर पहुँच जाएंगे।)]

3. जैसे ही आप वहाँ जाएंगे तो Side में आपको एक install बटन दिखेगा। उसपर click करें।

Whatsapp downloaf karna hai

4. जैसे ही आप उस बटन पर क्लिक करेंगें। ठीक तुरंत आपका Whatsapp application Download होना शुरू हो जाएगा।

WhatsApp download

5. जैसे ही Whatsapp पूरी तरह से Download होगा फिर वो Automatic Install होना शुरू हो जाएगा।

फिर आप install होने के बाद उसे Open करें। और अगर आपको whatsapp account बनाना जानते हैं तो ठीक है। नही तो आप नीचे बताये गए तरीके का पालन करके Whatsapp id बना सकते हैं।

इस प्रकार आप आसानी से अपने फ़ोन में व्हाट्सएप्प को डाउनलोड कर सकते हैं। और जैसे यह डाउनलोड होगा ये automatically यह आपके फ़ोन में Install हो जाएगा।

हमे Website से Whatsapp download करना है। कैसे करें?

अगर आपको पसनद नही है Play store से Whatsapp download करना। या फिर कोई कारण बस आप वहाँ से Download करने नही सके रहे हैं। 

यह भी ज़रूर पढें:-

Whatsapp में dark mode enable कैसे करे? Ultra Saving Mode Features

GB Whatsapp Download और Update कैसे करे? [2023 Full Process]

किसी का भी Whatsapp Hack कैसे करे? 2023 Working Tricks

तो नीचे के STEPS में मैं आपको बताया हूँ कि कैसे आप  Website के द्वारा Whatsapp download कैसे करें?

Now Follow These Steps:-

1. सबसे पहले आप किसी browser में जाकर Whatsapp download Search करें।

2. फिर आपके सामने बहुत सारे वेबसाइट आजेयगा। (वैसे तो सभी website से जाकर आप Whatsapp application download कर सकते हैं।) लेकिन मैं बोलूंगा आप Digitaltrends करके साइट आएगा। उसपर क्लिक करें।

3. आपको ऊपर में ही एक Download करके बटन दिखेगा। उसपर क्लिक कर दे।

4. जैसे ही बटन पर क्लिक करेंगे वह Whatsapp application Download होना शुरू हो जाएगा।

Download होने के बाद इसको आपको Manually Install करना पड़ेगा। इनस्टॉल करने के बाद उसमे Whatsapp account बनाकर मजे से इस्तेमाल करें।

तो इस प्रकार आप आसानी से किसी ब्राउज़र की मदद से whatsapp download कर सकते हैं। 

मुझे उम्मीद है आपका यह सवाल खत्म हो गया होगा कि Whatsapp download करना है कैसे करें?

Whatsapp id kaise khola jata hai? Whatsapp account कैसे बनाये?

क्या आपने ऊपर बताये गए तरीको के द्वारा Whatsapp downlaod करके Install कर लिए हैं। लेकिन क्या आप उसमे अपना Whatsapp id नही बनाने पा रहे हैं।

यह भी ज़रूर पढें:-

बिना नंबर के Whatsapp कैसे चलाये? Fake Whatsapp Kaise Banaye.

एक फ़ोन में दो Whatsapp कैसे चलाये? 1 मोबाइल में 2 Whatsapp चलाने का तरीका

तो चलिए कोई बात नहीं, नीचे के Steps में मैं आपको Whatsapp account कैसे बनायें? इसके बारे में पूरे Steps by Steps बता रहा हूँ। आप उसी process को Follow करें-

Now Follow These Steps:-

1. सबसे पहले अपने फ़ोन का Data on कर लें। और उसके बाद Whatsapp Application को Open करें।

2. फिर वहाँ आपको AGREE AND CONTINUE पर Click करें।

Whatsapp download करना है। कैसे करें? पूरी जानकारी

3. अगर पहली बार install किये होंगे फ़ोन में तो आपसे Country पूछा जाएगा। उसमे India Select करें। अगर ये आर्टिकल Pakistan या Bangladesh या जिस भी country में पढ़ रहे हैं। अपने उस Country को Select करें।

4. उसके बाद आपको Phone Number डालने के लिए बोला जाएगा। उसमे अपना Phone number डालें। और नीचे में एक Verify का Button दिखेगा उसपर click कर दें।

mobile me whatsapp download kare

5. क्लिक करते ही वह दूसरे page पर आपको लेकर चला जायेगा। फिर वही आप थोड़ी देर रुके रहे। फिर Whatsapp की तरफ से एक Verification Code आएगा।

6. लेकिन आपको उस Code को डालने की ज़रूरत नही है। वह code automatically Fetch कर लेगा। या फिर कभी कभी आपको manually डालना भी पड़ता है।

whatsapp id kaise banaye

7. Verifcation Code Fetch करने के बाद आपको Name और Photo डालने के लिए बोला जाएगा।

8. Name और Photo डालते ही आपका Whatsapp account बनकर तैयार हो जाएगा।

अब आप Whatsapp चलाने के लिए सक्षम हैं। अब आप मजे से अपने दोस्तों या रिस्तेदारो के पास Chatting-Chatting खेल😂 सकते हैं।

Computer में Whatsapp Download कैसे करें?

क्या आपके पास Smartphone के बजाय आपके पास Computer या फिर laptop है और आप उसमे Whatsapp चलाना चाहते हैं।

तो हमने उसके बारे में भी 3 से 4 तरीके आपको पहले ही बता चुका हूँ। जिसमे मैंने Computer/Laptop में Whatsapp download कैसे करें? 4 तरीका बताया हूँ। पूरी डिटेल्स के साथ वहाँ Explain किया गया है। साथ ही वहाँ कुक्ज Secret भी वहाँ बताया गया है।

अगर आप अपने laptop में Whatsapp download करने का तरीका जानना चाहते हैं। तो वे आर्टिकल पढें-

Computer या Laptop में Whatsapp Download कैसे करें?

Iphone में Whatsapp Download करने का तरीका क्या है?

बहुत से लोगो का आज एक शौख हो गया है Iphone रखने का। और जहाँ तक हमे लगता है शौख अच्छी चीज है।

लेकिन Iphone में Android से कुछ अलग ही System होता है कुछ भी काम करने के लिए। Iphone में आप Google Play store से कोई भो application download करेंगे तो उसमें नही चलेगा।

अगर आप Android फ़ोन से Xender के द्वारा कोई भी application को अपने iphone में शेयर3 करके चलना चाहते हैं। तो यह संभव नही हैं।

अगर आप अपने iphone में Whatsapp download करना चाहते हैं। लेकिन समझ नही आ रहा कैसे करें? तो नीचे में मैं आपको इसके बारे में पूरी Steps के साथ आपको बताने वाला हूँ।

आप मीचे बताये गए Steps को बस अच्छे से फॉलो करे-

Now Follow These Steps:-

1. सबसे पहले जब आप iphone खोलोगे तो वहाँ आपको एक पहले से ही App Store नाम का एप्लीकेशन मौजूद होगा।

[जैसे Android में Play Store होता है वैसे ही iphone में App Store होता है]

2. फिर App Store को Open करके अपने Id और Password डालकर Login हो जाना है।

3. फिर आपको Right Side के नीचे आप देखेंगे तो आपको एक Search करने का Option दिखेगा। उसपर click कर दे।

4. फिर उसमें Whatsapp Search करें। उसके बाद Whatsapp Application आजेयगा।

5. फिर आपके सामने वहाँ पर एक Download बटन दिखेगा। सपरा Click कर दें। Click करते ही आपके iphone में Whatsapp Download होना शुरू हो जाएगा।

इस प्रकार आप किसी भी iphone में इस Steps को follow करके Whatsapp download कर सकते हैं। और मजे से चला सकते हैं।

अपने Jio phone में कैसे Whatsapp Download करे?

कुछ साल पहले अम्बानी ने Jio Sim पूरे india में launch किये थे। देखते ही देखते उनकी Users सभी Network से ज्यादा हो गया। और यही देखते हुए Jio Company ने अपना एक Mobile भी launch कर दिया।

जो कि वो भी मार्केट में धूम मचा दिया था। जब यह launch हुए था। तब इसका कुछ ज्यादा ही बोलबाला था। 

लेकिन उस समय Whatsapp उसमे Features के तौर पर add नही किया गया था। लेकिन के दिन बाद Jio mobile में भी Whatsapp डाल दिया गया था। लेकिन बहुत से लोगो को Install करना नही आ रहा था।

और अगर आप ये Line पढ़ रहे हैं। तो शायद आपको भी अपने Jio phone में Whatsapp download और install करना नही आ रहा होगा। 

लेकिन चिंता करने की कोई ज़रूरत नही है।

मैंने इसके बारे में पहले ही अपने एक लेख में आपको पूरी डिटेल्स में समझ दिया हूँ कि Jio phone में Whatsapp download कैसे करें?

अगर आपने वह आर्टिकल नही पढ़े है तो नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके जाकर पढ़ सकते हैं।

Jio phone में Whatsapp Download कैसे करें?

अपना मोबाइल में पुराना Whatsapp कैसे लाये?

Whatsapp भी बहुत सारे Version का Update लाता रहता है। जिसमे वह कभी कभी अपने Features में बदलाब लाता रहता है।

लेकिन कभी कभी ऐसे Features को ले आता है। जिसको लोग को कभी-कभी पसंद नही आता। और वे लोग उस Update को पहले वाला Version ही रखना चाहते हैं।

लेकिन जब भी Play store पर किसी भी application का Update आता है। तो चाहे फिर आप वहाँ जो कर ले आप पहले वाला version में उस Application को वहाँ से Download नही कर सकते हैं।

ठीक उसी तरह अगर एक बार Play store पर Whatsapp का Update आ गया फिर आप पहले वाले version में वापस वहाँ से नही आ सकते हैं।

लेकिन उसके अलावा भी एक तरीका है जिससे आप अपने पुराने वाला Verion में अपने Whatsapp को Install कर सकते हैं।

अगर आप भी पुराना वाला Whatsapp को लाने का तरीका जानना चाहते हैं। तो नीचे बताये गए Steps को फॉलो करे-

Now Follow These Steps:-

1. सबसे पहले अपने Browser खोले। उसके बाद उसमे Whatsapp Download old Version Search करें।

2. वहाँ आपको Second Number पर एक Androidapkfree नाम का Website दिखेगा उसपर click करें।

3. वहाँ अभी तक जितने भी Version Whatsapp के आये है और गए हैं। वहाँ पर आपको सभी Version के Whatsapp आपको मिल जाएगा।

4. जिस भी Version का आप Whatsapp download करना चाहते हैं उसपर click कर दें।

5. उसके बाद आपके सामने एक Download apk नाम का button दिखेगा। सपरा click करेंगें। तो उस Version का Whatsapp Download होना शुरू हो जाएगा।

अब आपका पूरी तरह से Whatsapp Download हो चुका है। और मैंने whatsapp पर id बनाना भी आपकप सीख दिया है। मुझे उम्मीद है अब आपका Whatsapp download कैसे करें? का सवाल का जवाब आपको मिल गया होगा।

Conclusion

यह आर्टिकल में आपको Whatsapp download कैसे करें? के जवाव काफी अच्छी तरह से मिल गया होगा। क्योंकि हमने इस अर्टिकल में Whatsapp Download से related सभी जानकारियां आपके साथ शेयर कर दिया हूँ।

अब आपको किसी और जगह Whatsappp Download करना है। कैसे करें? के बारे में ढूंढने की आवश्कयता नही हैं।

मुझे उम्मीद है आपको यह लेख”Whatsapp  Download करना है। कैसे करें?” काफी पसंद आया होगा। अगर अच्छा लगा हो तो अपने दोस्तो और रिस्तेदारो के साथ Facebook, Linkdin, और Twitter जैसे सोशलमेडिया पर शेयर जरूर करें। ताकि किसी को भी Whatsapp download से रिलेटेड इंटरनेट पर ज्यादा ढूंढना न पड़े।

4 thoughts on “Whatsapp download करना है। कैसे करें? पूरी जानकारी”

  1. मैंने आपके बहुत सारे आर्टिकल पढ़े है, आप बहुत ही सटीक जानकारी देते है। ये बहुत ही अच्छी जानकारी है। इसको पढ़ कर मुझे इससे जुडी सारि चीज़े पता चल गयी। इस तरह की जानकारी मैंने *****(Replace by Admisntrator) पर पढ़ी मगर आपके आर्टिकल में बहुत अच्छी जानकारी मिली।

    Reply
    • हमे ख़ुशी हुई कि हमारा post आपको अच्छा लगा। पर हम किसी दूसरे वेबसाइट के बारे में हम अपने साइट पर नाम नही दिखा सकते हैं। इसीलिए आपके साइट को हटाकर **** चिन्ह दिया गया है।

      Reply

Leave a Comment